महाराष्ट्रीयन कुणबी पाटिल समाज का 19 जनवरी को होगा हल्दी कुमकुम परिवार मिलन समारोह
भोपाल विगत दिवस महाराष्ट्रीयन कुणबी पाटिल समाज की नई व पुरानी कार्यकारिणी की बैठक चिनार पार्क में हुई जिसमें समस्त कार्यकारिणी के पदाधिकारी मौजूद थे बैठक की जानकारी देते हुए समाज के अध्यक्ष सुनील नत्थू पाटिल ने बताया बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 19 जनवरी को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक अन्ना नगर स्थित कस्तूरबा हॉस्पिटल के पास धन्वंतरी पार्क में कुणबी पाटील समाज का परिवार मिलन समरोह एवं महिला हल्दी कुमकुम कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है समाज के लोग कार्यक्रम हेतु आर्थिक रूप से भी बढ़ चढ़ कर सहयोग कर रहे है , कार्यक्रम स्थल पर बच्चों के लिए खेलकूद एवं महिला संगीत वह पुरुषों के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन कर विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा इस अवसर पर समाज के संयुक्त सचिव एवं प्रवक्ता प्रकाश सुरेश पाटिल ने कहा समाज में आज के समय मातापिता की सबसे बड़ी समस्या बच्चों के रिश्ते को लेकर रहती इसी समस्या के निवारण हेतु इस बार के कार्यक्रम स्थल पर एक अतिरिक्त काउंटर लगाकर *विवाह योग्य वर वधू के बायोडाटा लिए जाएंगे* जिससे विवाह योग्य वर वधु के माता-पिता को अच्छा वर तलाशने में सामाजिक मदद मिल सके कार्यक्रम में कुनबी पाटिल समाज भोपाल के सभी परिवार को आमंत्रित किया जाएगा सभी कुणबी पाटिल समाज परिवार से निवेदन है इस कार्यक्रम में समिलित हो कर इसे सफल बनाए और अपने समाज को संगठित करें। इस कार्यक्रम। उद्देश्य समाज के लोगो को संगठित करना व मेल मिलाप बढ़ाना है।
अपना बायोडाटा भेजने के लिए के लिए संपर्क करें *प्रकाश सुरेश पाटील* संयुक्त सचिव एवं प्रवक्ता महाराष्ट्रीयन कुणबी पाटिल समाज भोपाल।9425605726