मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के कुशल नेतृत्व में सुशासन के लिए जाना जाएगा वर्ष 2019
नववर्ष 2020 की बहुत-बहुत बधाइयां एवं शुभकामनाएं ः सज्जन सिंह वर्मा
मध्यप्रदेश में वर्ष 2019 सुशासन के लिए जाना जाएगा। माननीय मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के कुशल नेतृत्व में पूरे वर्ष अनेकों जन हितेषी फैसलों तथा त्वरित निर्णयों द्वारा आम जनता का विश्वास जीता तथा उनके मापदंडों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास किया। यह वर्ष इसलिए भी जाना जाएगा क्योंकि माननीय मुख्यमंत्री ने अपने वचन पत्र में दिए अनेकों वचन 1 साल के कार्यकाल के दौरान ही पूरे कर दिए तथा जो वचन पहले साल में पूरे नहीं हुए उनको लेकर भी सरकार गंभीर है तथा आगामी वर्षों में लगातार उन पर कार्य कर उन्हें पूरा किया जाएगा।
किसानों की कर्ज माफी का पहला चरण पूरा हो गया है और जिन किसानों का कर्ज पहले चरण में माफ नहीं हो पाया उन्हें अब दूसरे चरण में कर्ज माफी दी जाएगी विपक्ष लगातार सरकार पर झूठे आरोप लगाता रहा है लेकिन सरकार अपने काम में व्यस्त हैं और हर वर्ग की सुनवाई माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा की जा रही है। पिछले 15 सालों में हमने ऐसी सरकार देखी जो सिर्फ घोषणाएं करती थी, लेकिन जमीन पर हकीकत कुछ और थी। माननीय मुख्यमंत्री जी का विश्वास घोषणाओं में नहीं है वर्ष 2019 में उन्होंने इसे साबित भी किया की उनका विश्वास जमीनी रूप से काम करने में है।
2019 में सबसे महत्वपूर्ण उपलब्धि कमलनाथ सरकार की आम जनता को भय मुक्त जीवन प्रदान करने की रही है। पूरे प्रदेश में उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया और कहा कि प्रदेश में सिर्फ और सिर्फ जनता का राज होना चाहिए, कोई माफिया यहां नहीं पनपने दिया जाएगा। मुख्यमंत्री की इच्छा शक्ति अनुरूप पूरे प्रदेश की जनता ने देखा कि किस तरह सरकार ने कई शहरों में माफिया राज को खत्म करना अपना लक्ष्य बना लिया और आम जनता से डरा धमका कर उनकी संपत्ति पर कब्जा करना, धमकाना गुंडागर्दी करना आदि असामाजिक कार्यों में लिप्त लोगों की सूची बनाकर उनके साम्राज्य को ढहाने का एक जन हितेषी कार्य प्रदेश में प्रारंभ किया जो आज भी जारी है।
अनेकों जन हितेषी योजनाओं को जमीन पर लाकर सीधे आम जनता को फायदा पहुंचाना यही 2019 में सरकार का लक्ष्य रहा और आगामी वर्षों में भी सरकार अपने निर्धारित लक्ष्य की और आगे बढ़ रही है|
नव वर्ष की पूर्व संध्या पर पूरे प्रदेश की जनता को में मध्य प्रदेश सरकार की ओर से बधाई देना चाहता हूं तथा उन्हें आश्वस्त करना चाहता हूं कि सरकार का आगामी नया वर्ष 2020 भी जन अपेक्षाओं को पूर्ण करने में व्यतीत होगा तथा मध्य प्रदेश को विकास के पथ पर ले जाने का जो सार्थक प्रयास 2019 में प्रारंभ किया था वह आगामी वर्ष भी सतत जारी रहेगा|
आप सभी को नव वर्ष 2020 की बहुत-बहुत बधाइयां एवं शुभकामनाएं।
धन्यवाद,
सज्जन सिंह वर्मा
लोक निर्माण एवं पर्यावरण मंत्री, म.प्र. शासन
सादर प्रकाशनार्थ
संपादक, सम्माननीय मीडिया हाउस