सेवा निवृृत्त रेल कर्मियों की शिकायतों के निदान हेतु शिविर का आयोजन


भोपाल मण्डल से सेवा निवत्त्ृा रेल कर्मियों की शिकायतों एवं UMID कार्ड की समस्याओं के निराकरण हेतु दिनांक 04.01.2020 को सामुदायिक भवन, रेलवे कालोनी, हबीबगंज में एवं रेल संस्थान बीना में समय 10.30 बजे से 14.00 तक शिकायतों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु शिविरों का आयोजन किया गया है। इस शिविर में सेवा निवृत्त् रेल कर्मी अपनी-अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते है तथा UMID कार्ड का पंजीयन करा सकते हैं। इसके लिये पहचान पत्र, फोटो, जन्म प्रमाण पत्र, पति/पत्नी की मृत्यु पर मृत्यु प्रमाण पत्र, छठवें एवं सातवे वेतन आयोग के अनुसार जारी PPO की प्रति आदि प्रपत्र आवश्यक रूप से साथ लायें। 
61 सेवा निवृृत्त रेल कर्मियों को भावभीनी विदाई
61 दिसम्बर 2019 को भोपाल मण्डल के अपनी रेल सेवा से निवृत्त होने वाले 61 कर्मचारियों को आज दिनांक 31.12.2019 को मण्डल कार्यालय में आयोजित एक गरिमामय समारोह में अपर मण्डल रेल प्रबंधक (एडमिन/सर्विस)भोपाल श्री अजीत रघुवंशी द्वारा अन्तिम निपटारा राशि का एन.ई.एफ.टी. के माध्यम से भुगतान, रेलवे पेंशन पोर्टल "I-PAS" के द्वारा भुगतान आदेश प्रपत्र एवं कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत मानार्थ पास, पहचान पत्र तथा उदारीकृत मेडीकल सुविधा कार्ड वितरित किये गये। इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल वित्त प्रबंधक श्रीमती एकता अरोड़ा एवं मण्डल कार्मिक अधिकारी (प्रभारी), श्री एच.एस.मीना सहित शाखा अधिकारी तथा कार्मिक एवं लेखा विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।    
जयपुर-रेनिगुंटा-जयपुर साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस (5-5 ट्रिप)
         सर्दी एवं त्यौहारी सीजन में अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुये रेल प्रशासन द्वारा जयपुर-रेनिगुंटा-जयपुर के मध्य दिनांक 03.01.2020 से 03.02.2020 तक 5-5 ट्रिप साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है,जो मण्डल के भोपाल एवं इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गंतव्य को जाएगी। 
        गाड़ी संख्या 09715 जयपुर-रेनिगुंटा साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 03.01.2020 से 31.01.2020 तक प्रत्येक शुक्रवार को जयपुर से 21.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन, शनिवार को 09.25 बजे भोपाल आकर, 09.30 बजे भोपाल से प्रस्थान कर 11.40 बजे इटारसी पहुॅचकर, 11.50 बजे इटारसी से प्रस्थान कर तीसरे दिन, रविवार को 13.35 बजे रेनिगुंटा स्टेशन पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09716 रेनिगुंटा-जयपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 06.01.2020 से 03.02.2020 तक प्रत्येक सोमवार को रेनिगुंटा स्टेशन से 20.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन, मंगलवार को 21.05 बजे इटारसी आकर, 21.10 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 23.25 बजे भोपाल आकर, 23.35 बजे भोपाल से प्रस्थान कर तीसरे दिन, बुधवार को 12.20 बजे जयपुर स्टेशन पहुॅचेगी। 
गाड़ी के हाल्टः- दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, भवानी मंडी, नागदा, उज्जैन, सुजालपुर, भोपाल, इटारसी, बेतूल, आमला, नारखेड़, नवी, वर्धा, बल्लारशाह, वारंगल, विजयवाड़ा, तेनाली जं., ओंगोल, नेल्लौर, एवं गुडूर स्टेशनों पर रूकेगी। 
कोच कम्पोजीशन:- इस गाड़ी में 02 द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी, 04 तृतीय वातानुकूलित श्रेणी, 07 शयनयान श्रेणी, 03 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर सहित कुल 18 कोच रहेंगे।   
                                        जनसम्पर्क अधिकारी,प0म0रेल,भोपाल


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस