शिवम शुक्ला की आक्रामक बल्लेबाजी से जीता रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय

वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट (मेन) चैम्पियनशिप ग्वालियर




भोपाल, 30/12/2019। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के खिलाडिय़ों ने ग्वालियर में आयोजित हो रही वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट (मेन) चैम्पियनशिप 2019-20 में अपने अगले नॉक आउट मैच में आजे पैसिफिक एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन एण्ड रिसर्च यूनिवर्सिटी उदयपुर को 7 विकेट से हरा दिया। विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार ने बताया कि पहले बल्लेबाजी करते हुए पैसिफिक एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन एण्ड रिसर्च यूनिवर्सिटी ने 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 132 रनों का लक्ष्य दिया। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के गेंदबाज पुष्पेन्द्र ने 4 ओवर में मात्र 9 रन देकर 3 विकेट चटकाए। शिवम शुक्ला और पियूष ने एक-एक विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रबीन्द्रनाथ टैगोर यूनिवसिटी की टीम ने 16 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पे लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लिया। जिसमें बल्लेबाजी करते हुए शिवम शुक्ला ने 30 गेंदों में धुंआधार पारी खेलते हुए 9 चौके व 1 छक्के की मदद से नाबाद 61 रन बनाए। वहीं सुमित दुबे ने 10 गेंदों में 20 रन बनाए और षिवांष शर्मा ने 13 रन और अविनाष कुमार तिवारी ने 14 रन बनाए। मैन ऑफ दी मैच षिवम शुक्ला बने। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ए.के. ग्वाल, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने टीम को जीत के लिये बधाई दी। 


जनसंपर्क विभाग
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस