स्पोर्ट्स कार्निवल से सागराईट्स ने किया री-यूनियन
भोपाल,दिसम्बर 26, 2019: सागर पब्लिक स्कूल साकेत नगर मे सागराईट्स ने रि-युनियन एलुमनाई मीट स्पोर्ट्स कार्निवल से किया। एक बार फिर हँसी ठिठोली से स्कूल के गलियारो गूंज उठे । 'ए सागा' के स्पोर्ट्स कर्निवल में 250+ एक्स-सागराईट्स सम्मलित हुए । पुराने दोस्तों और शिक्षकों से मिलने की उमंग और अपने बैच के सहपाठीयो का साथ एक रोमांचकारी पल ने माहौल को बदल दिया जिसे हर कोई कैमरे मे कैद करना चाहता था । स्पोर्ट्स कार्निवल मे स्कूल की प्रिंसिपल पंकज शर्मा व अन्य टीचर्स सम्मलित हुए और सागराईट्स को विकसित देख उन पर गर्व व्यक्त किया। बास्केटबॉल, फुटसल, बैडमिंटन, मनोरंजक खेल और मेगा साँप सीढ़ी, ट्ग-ऑफ- वार, संगीत और डांस के साथ पिट्ठू जैसे मनोरंजक खेलों ने सागराईट्स को अपनी दोस्ती का आनंद उठाया और बिताये हर पल को यादगार बनाया । एक्स-सागराईट्स ने स्कूल के हर कोने को अपना सेल्फी पॉइंट बनाया और यादों को कैमरे मे कैद किया । सागराईट्स जो आज इंजीनियरिंग, आर्किटेक्ट, एमबीबीएस, चार्टेड अकाउंटेंट, कंपनी सेक्रेटरी, लॉ ग्रेजुएट, एमबीबीएस और एंटरप्रेन्योरर्स की भूमिका मे अपना योगदान देश के विकास के लिये कर रहे है ने अपने जीवन के अनुभवों को सबसे साझा किया । एक पुरस्कार स्मारोह मे सागर ग्रुप के चेयरमैंन श्री सुधीर कुमर अग्रवल ने विजेयताओ को पुरुस्कार ने नवाज़ा जिसमे 2010 बैच के शिशिर और 2014 बैच के अंशुल ग़ुहे को बेस्ट प्लेयर का अवॉर्ड बास्केटबॉल व फुट्साल के लिये प्रदान किया । छात्रों ने एक शानदार लंच का लुफ्त एक वादे के साथ कि हम फिर मिलेंगे और कभी अलविदा न कहने की यादों से सागराईट्स अपने नये लक्ष्य की ओर बढ़ चले ।
Media Contact: Nitish Talwar Email: media@thesagar.in