स्टेट बैंक एटीएम में ओटीपी आधारित लेन-देन सुविधा का प्रारंभ
भोपाल, 31 दिसंबर 2019: भारतीय स्टेट बैंक ने एटीएम पर होने वाले अनधिकृत लेन-देन से बचाव की दृष्टि से, एटीएम से रुपए 10 हजार से अधिक निकालने के लिए ओटीपी आधारित नकद निकासी सुविधा शुरू की है। यह सुविधा रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक मिलेगी। ओटीपी आधारित इस सुविधा ने एटीएम से नकद निकालने की प्रक्रिया को और सुरक्षित कर दिया है। यह ओटीपी बैंक के साथ रजिस्टर्ड ग्राहक के मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगा। वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) सिस्टम द्वारा जारी अंकों का कोड है जो ग्राहक को उस लेन-देन के लिए प्राधिकृत करता है। यह नई सुरक्षा व्यवस्था एसबीआई ग्राहकों को अनधिकृत एटीएम लेन-देन से बचाने में मदद करेगी।
एसबीआई के सभी एटीएम में ओटीपी आधारित नकद निकालने की यह सुविधा 1 जनवरी 2020 से लागू हो जाएगी। तत्पश्चात प्रतिदिन रात 8 बजे से सुबह 8 बजे के बीच यह व्यवस्था प्रभावी रहेगी। स्टेट बैंक एटीएम से नकद निकालने की मौजूदा व्यवस्था में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि अन्य बैंक के एटीएम से नकद निकालने पर यह व्यवस्था लागू नहीं होगी क्योंकि यह सुविधा राष्ट्रीय वित्तीय स्विच (NFS) स्तर पर विकसित नहीं की गई है। इस प्रक्रिया में, जब ग्राहक नकद निकालने के लिए राशि दर्ज करेंगे तब एक ओटीपी स्क्रीन दिखाई देगी। ग्राहक अपने मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी को स्क्रीन में दर्ज करने के बाद ही नकद राशि निकाल सकेंगे। यह ग्राहकों को स्टेट बैंक एटीएम से नकद निकालते समय कार्ड क्लोनिंग के जरिए होने वाले अनधिकृत लेन-देन से बचाएगा।