Posts

Showing posts from January, 2020

रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में खिताब को लेकर कड़ी टक्कर

Image
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में 9वें इंटर स्कूल स्पोर्ट्स एण्ड कल्चरल कार्निवाल में खिताब को लेकर प्रतिभागियों के बीच कड़ी टक्कर भोपाल, 29/01/2020। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में आयोजित हो रहे 9वें इंटर स्कूल स्पोर्ट्स एण्ड कल्च रल कार्निवाल में प्रतिभागियों में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार ने बताया कि आज वालीबाल (बालक वर्ग) के फाइनल में सी एल आर्या साइंस हायर सेकेण्ड्री स्कूल मंडीदीप विजेता और गवर्मेंट हायर सेकेण्ड्री स्कूल उप विजेता रहा। वालीबाल (बालिका वर्ग) के फाइनल में सी एल आर्या हायर सेकेण्ड्री स्कूल विजेता और गवर्मेंट गर्ल्स हायर सेकेण्ड्री स्कूल मंडीदीप उप विजेता रहा। वहीं खो-खो (बालिका वर्ग) में एकलव्य मातोश्री स्कूल विजेता और गवर्मेंट हायर सेकेण्ड्री स्कूल मंडीदीप उप विजेता रहा। खो-खो (बालक वर्ग) में सी एल आर्या साइंस हायर सेकेण्ड्र स्कूल मंडीदीप विजेता और गवर्मेंट ब्वाएज हायर सेकेण्ड्री स्कूल मंडीदीप उप विजेता रहा। क्रिकेट के मैच में आज सेमीफाइनल मैच हुआ। पहला सेमीफाइनल मैच डीएवी बीएचईएल स्कूल विरुद्ध महात्मा गांधी स...

प्रमुख सचिव बनने पर क़िदवई को दीं शुभकामनाएं

Image
    भोपाल। म.प्र.पर्यटन विकास निगम के मुख्यालय पर्यटन भवन , में निगम एवं म.प्र. टूरिज्म बोर्ड के अधिकारियों-कर्मचरियों द्वारा , श्री फ़ैज़ अहमद क़िदवई जी , को प्रमुख सचिव , माननीय मुख्यमंत्री , म.प्र.शासन एवं प्रमुख सचिव , पर्यटन , के पद पर पदोन्नत होने पर पुष्प-गुच्छ भेंट कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी गयीं। 6 भाप्रसे अधिकारी प्रमुख सचिव पद पर पदोन्नत   भोपाल : शुक्रवार, जनवरी 31, 2020, 16:18 IST राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 6 अधिकारियों श्री डी.पी. आहूजा, श्री नीतेश कुमार व्यास, श्री फैज अहमद किदवई, श्री अमित राठौर, श्री उमाकांत उमराव और श्रीमती करलिन खोंगवार देशमुख को प्रमुख सचिव के पद पर पदोन्नत किया है। आयुक्त उच्च शिक्षा श्री डी.पी. आहूजा को विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी-सह आयुक्त उच्च शिक्षा, प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश पावर मेनेजमेंट कंपनी लिमिटेड जबलपुर श्री व्यास को प्रबंध संचालक के साथ पदेन प्रमुख सचिव ऊर्जा विभाग, मुख्यमंत्री और पर्यटन विभाग के सचिव फैज अहमद किदवई को प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री और पर्यटन विभाग तथा विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी- सह आयुक्त, पर्यटन एव...

हड़ताल से देश एवं प्रदेश के बैंकों में काम-काज पूर्णतः ठप्प

Image
  भोपाल में हड़ताली बैंक कर्मियों ने शानदार इंकलाबी रैली निकालकर प्रभावी सभा की कल 01 फरवरी 2020 को बैंक कर्मियों द्वारा केन्द्रीय बजट का स्वागत राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल से किया जाएगा भोपाल, 31.01.2020। यूनाईटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स, जिसमें नौ बैंक कर्मचारी-अधिकारी संगठन- ऑल इंडिया बैंक एम्प्लाईज एसोसिएशन, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन, नैशनल कन्फेडरेशन ऑफ बैंक एम्प्लाईज, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन, बैंक एम्प्लाईज फेडरेशन ऑफ इंडिया, इंडियन नैशनल बैंक एम्प्लाईज फेडरेशन, इंडियन नैशनल बैंक ऑफिसर्स काँग्रेस, नैशनल ऑर्गेनाईजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स एवं नैशनल ऑर्गेनाईजेशन ऑफ बैंक ऑफिसर्स शामिल है जो देश के करीब शत-प्रतिशत बैंक कर्मियों का प्रतिनिधित्व करते हैं, के आह्वान पर ”26 माह से लम्बित वेतन पुनरीक्षण समझौता एवं सम्बन्धित मुद्दों को हल कराने के लिए“ देशभर के 10 लाख बैंक कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने आज 31 जनवरी 2020 को राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल में भाग लिया। कल पुनः 01 फरवरी 2020 को राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल की जावेगी। आज की हड़ताल इतनी व्यापक थी कि बैंकों के ताले भी नहीं खुले...

नीति आयोग की ‘अटल टिंकरिंग लैब’ सागर पब्लिक स्कूल मे स्थापित

Image
भोपाल जनवरी 31 , 2020 : सागर पब्लिक स्कूल रोहित नगर ने नीति आयोग की ' अटल टिंकरिंग लैब ' को स्थापित कर उद्घाटन किया। लैब का उद्घाटन सागर ग्रुप के डायरेक्टर , मानव संसाधन व विकास श्री के.के. दुबे , सागर पब्लिक स्कूल (एसपीएस) रोहित नगर की प्रिंसिपल डॉ मधुबाला चौहान व सागराईट्स ने किया । ‘ अटल टिंकरिंग लैब ’ युवाओ में जिज्ञासा , रचनात्मकता और कल्पना को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा वैज्ञानिक स्वभाव और नवाचार बनाने के लिए एक दृष्टिकोण है। लैब का उद्देश्य विज्ञान , प्रौद्योगिकी , इंजीनियरिंग और गणित के साथ-साथ डिजाइन माइंड-सेट , सीखने की क्षमता , रचनातमक सोच व कंप्यूटिंग आदि जैसे कौशल को विकसित करना है। लैब नवीनतम अप्रेट्स से सुसज्जित है और उत्साही युवाओ को विज्ञान व कौशल विकसित करने का मंच है ।  यह लैब 150 वर्ग मीटर में बनाई गई है और इसमें 3 डी प्रिंटर्स , रोबोटिक इक्विपमेंट , माइक्रो प्रोसेसर , ड्रोन , इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्शन अत्याधुनिक तकनीको के कई रेफरेंस बुक्स आदि इसका प्रमुख आकर्षण है। इस अवसर पर डॉ मधुबाला चौहान ने कहा , “ नीति आयोग की ' अटल टिंकरिंग लैब ' ...

विशिष्ट आवासीय विद्यालयों के लिये अब 5 फरवरी तक जमा होंगे आवेदन

Image
आदिवासी अंचल में कक्षा 6 और 9 की 8,400 सीटों के लिये जा रहे हैं आवेदन   भोपाल : शुक्रवार, जनवरी 31, 2020, 19:34 IST आदिम-जाति कल्याण विभाग के अन्तर्गत मध्यप्रदेश स्पेशल एण्ड रेसीडेंसियल अकदामिक सोसायटी के अन्तर्गत संचालित 123 विशिष्ट आवासीय विद्यालयों कक्षा 6 और 9 की 8,400 सीटों के लिये ऑनलाइन आवेदन अब 5 फरवरी जमा किए जा सकेंगे। इन विद्यालयों में प्रवेश परीक्षा 28 फरवरी को होगी। कक्षा 5वीं एवं 8वीं में अध्ययनरत विद्यार्थी अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर में अथवा विभागीय वेबसाइट https://www.tribal.mp.gov.in/mptaas के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विद्यालयों की सूची एवं विद्यालयवार रिक्त सीटों का विवरण वेबसाइट http://www.mponline.gov.in पर उपलब्ध है। यह आवेदन शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिये प्राप्त किए जा रहे हैं। शैक्षणिक सत्र अप्रैल 2020 से प्रारंभ होगा। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के अतिथि शिक्षकों का मानदेय प्रदेश में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में अतिथि शिक्षकों के मानदेय के सम्बन्ध में स्पष्ट किया किया गया है। ऐसे पीजीटी, जिनके पास स्नातकोत्तर के साथ बी.एड./एम....

3300 बीएसएनएल कर्मी हुए सेवानिवृत्त

Image
भोपाल, दिनांक 31/01/2020। भारत सरकार की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल में आज स्वेच्छिक सेवानिवृत्ति की दृष्टि से ऐतिहासिक दिन रहा, मध्यप्रदेश बीएसएनएल में आज लगभग 3300 अधिकारी/कर्मचारियों की स्वेच्छिक सेवानिवृत्ति हुई ।  उल्लेखनीय है कि बीएसएनएल में स्वेच्छिक सेवानिवृत्ति की योजना माह नवंबर 2019 में प्रस्तुत की गई थी, इस सेवानिवृत्ति के लिए भारत में लगभग 80000 बीएसएनएल/एमटीएनएल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने आवेदन दिया था, उन सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आज सेवानिवृत्त किया गया ।   इस अवसर पर परिमंडल कार्यालय में आयोजित समारोह में परिमंडल कार्यालय से सेवानिवृत्त हो रहे 158 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मान करते हुए डॉ. महेश शुक्ला, मुख्य महाप्रबंधक, बीएसएनएल म.प्र. ने कहा कि निश्चित ही यह पल हम सभी के लिए अत्यंत भावनात्मक है तथा शायद पूरे विश्व में यह पहला अवसर है जहाँ किसी शासकीय संस्थान में इतनी बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी एक साथ एक ही दिन सेवानिवृत्त हो रहे हों । सेवानिवृत्त हो रहे सभी अधिकारी एवं कर्मचारी बीएसएनएल परिवार के महत्वपूर्ण सदस्य थे, जिन्होंने अत्यं...

स्वच्छता पखवाड़े में हुई साफ सफाई जागरूकता पर चर्चा

Image
भोपाल। राधारमण इन्स्टीट्यूट आफ फार्मास्युटिकल साइंस में आज स्वच्छता पखवाड़े का समापन हुआ। आरजीपीवी की पहल पर नगर निगम, भोपाल व मानव संसाधन विभाग, नईदिल्ली के सहयोग से आयोजित इस 15 दिवसीय आयोजन में स्वच्छता जागरूकता से जुडे़ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए। काॅलेज के डायरेक्टर एलके ओमरे ने बताया कि इन कार्यक्रमों में वृक्षारोपण, स्लोगन काम्पीटिशन, पोस्टर प्रजेंटेशन, भाषण प्रतियोगिता आदि शामिल थे। सफाई के साथ साथ विद्यार्थियों ने जंगल एवं पानी से जुड़े विषयों पर भी प्रजेंटेशन दिए। इन सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को नकद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये गए। पखवाड़े के दौरान नगर निगम से आए विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को अपने घर, शिक्षण संस्थान, कालोनी व शहर की साफ सफाई से जुड़ी जानकारियां प्रदान कीं। ग्रुप डायरेक्टर प्रोफेसर जेएल राणा ने समापन अवसर पर विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई व अपने घर व अपने आसपास सफाई रखने की बात कही। पखवाड़ा समापन अवसर पर राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने विद्यार्थियों से कहा कि स्वच्छता जहां हमारे मन को प्रसन्नता प्रदान करती है तो वहीं दूसरी ओर इसक...

एन. आर. आई. ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स् में टेकफेस्ट का आग़ाज

Image
नोविजि़यो 2k20 फन, एक्साटाईटमेन्ट एन्ड इन्टरटेन्मेंट अनलिमिटेड  एन. आर. आई. गु्रप के केम्पस में भारी भीड़ सभी प्रतिभागी बडें ही उत्सुक व रोंमांचित ये माहोंल था शुक्रवार को एन. आर. आई. ग्रुप के टेंक फेस्ट नोविजियों 2k20 कें दौरान। एन. आर. आई. ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स् में बड़ी भव्यता के साथ टेकफेस्ट ‘‘नोविज़ीयो 2k20’’ का आग़ाज हुआ। सुबह से ही संस्था के प्रांगण में उत्साह व उमंग का माहौल था क्योकि राज्यस्तरीय टेकफेस्ट का पहला दिन जो था। सारे प्रतिभागी बडे़ हर्षीत एवं आत्मविश्वास से लबरेज थे। कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न टेक्निकल इंस्टीटयूटस एवं कालेजो के स्टूडेंटस ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्धाटन डॉ वीरेन्द्र कुमार डायरेक्टर टेकनिकल एजुकेशन, सशस्त्र सीमा बल के कंमाडेन्ट डी एन भोमबे व एन. आर. आई. ग्रुप के चेयरमेन डी. सुबोध सिंह एवं अन्य गणमान्य अतिथीयों द्वारा किया, जिसके बाद विभिन्न कार्यक्रम रोबो रेस, फोटोग्राफी, बेस्ट आउट आफ वेस्ट, टेक्नीकल क्वीज, फेस पेंटींग, सोलो सिंगिग, रंगोली, आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।  रोंबो रेस का रोमांच रोंबो रेस में 60 फिट कें ट्रेक पर रोबो र...

शहीद दिवस पर पर्यटन भवन में दी गयी श्रद्धांजलि

भोपाल। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के निर्वाण दिवस ( 30 जनवरी , शहीद दिवस) पर आज पर्यटन निगम मुख्यालय पर्यटन भवन में निगम के अधिकारियों- कर्मचारियों द्वारा दो मिनट का मौन रखकर राष्ट्रपिता महात्‍मा गांधी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गयी , निगम के मुख्य महाप्रबन्धक श्री अक्षय श्रीवास्तव ने शहीद दिवस  पर बापू तथा स्‍वतंत्रता संग्राम सेनानियों के द्वारा देश की स्वतंत्रता के लिए उनके योगदान पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आज हम स्वतन्त्र देश के नागरिक हैं एवं आज़ादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं , हम सभी को इस आज़ादी के महत्व को समझने की ज़रुरत है व इस देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाये रखते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी सहित उन सभी स्वंतत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को भी स्मरण रखना है जिन्होंने देश की आज़ादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी , हम सभी को बापू के बताए मार्ग और आदर्शों का अनुसरण करना है तथा भारत को विश्व शान्ति का अग्रदूत बनाना है। इस अवसर पर निगम मुख्यालय के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

राधारमण में साइबर सिक्युरिटी पर तीन दिवसीय कार्यशाला संपन्न

Image
भोपाल। इंटरनेट, मोबाइल और कम्प्यूटर जहां एक ओर हमारे जीवन को आसान बना रहे हैं तो वहीं इनमें सेंध लगाकर  हैकर्स व्यक्ति विशेष से लेकर बड़े-बड़े संस्थानों से संवेदनशील सूचनाएं चुराने से लेकर आर्थिक नुकसान और देश की सुरक्षा को खतरे में डालने जैसे गैरकानूनी कामों को अंजाम दे रहे हैं। आज साइबर सिक्युरिटी डिजिटल हमलों से दुनिया भर के कम्प्यूटर सिस्टम, नेटवर्क और प्रोग्राम रात दिन खतरों का सामना कर रहे हैं। यह बात राधारमण इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालाॅजी एंड साइंस में संपन्न हुई तीन दिवसीय साइबर सिक्युरिटी एंड एथिकल हैकिंग कार्यशाला से निकलकर आई। इस शाॅर्ट टर्म कार्यशाला का आयोजन आरजीपीवी एवं टेकिप-थ्री के द्वारा किया गया था जिसमें कम्प्यूटर साइंस विषय के सहित सभी इंजीनियरिंग के  विद्यार्थियों ने भाग लिया। सायबर मामलों के विशेषज्ञ अजिंक्य लोहकारे ने विद्यार्थियों को पासवर्ड क्रैकिंग, फेक कॉल्स, फेक मैसेजेस, फॉरेंसिक सॉफ्टवर्स, सीक्रेट मैसेज, मोबाइल फोन सिक्योरिटी, सिक्योरिटी फॉर सोशल नेटवर्किंग साइट्स जैसी कई तकनीकी बारीकियों को समझाने के साथ साथ इसका प्रैक्टिकल भी कर के दिखाया। कार्यक्रम के...

मध्यांचल प्रोफेशनल विश्वविद्यालय एवं पटेल ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशन्स में बसंत पचंमी पर्व मनाया गया

Image
मध्यांचल प्रोफेशनल विश्वविद्यालय एवं पटेल ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशन्स भोपाल, में बसंत पचंमी पर्व धूम धाम से मनाया गया। मध्यांचल प्रोफेशनल विश्वविद्यालय की कुलाधिपति श्रीमती प्रीती पटेल ने सभी स्टाफ मेम्बर्स एवं छात्र-छात्राओं को बसंत पंचमी पर्व की बधाई दी और कहा कि ज्ञान एवं विद्या की देवी मॉ सरस्वती अज्ञानता को दूर करती है। तमसो मॉ ज्योर्ति गमय, असदो मॉ सद्गमय, मृर्त्यो मॉ अमृतम गमय के प्रेरक वाक्य को हमें आत्मसात करना चाहिए। उन्होनें कहा कि बंसत पर्व प्रतीक है प्रकृति के परिवर्तन का । इसको हमें समझना चाहिए। इस मौके पर विश्वविद्यालय के एडवाईजर डॉ. ज्ञानेन्द्र सिंह, कुलपति, एयरमार्सल डॉ. पी.के. श्रीवास्तव, कुलसचिव डॉ. शैलेष जैन ने पूजा अर्चना में भाग लिया। सरस्वती वंदना प्रस्तुत की, कार्यक्रम में सभी स्टाफ मेम्बर्स एवं छात्र-छात्राऐं उपस्थित थे ।  

मानसरोवर पब्लिक स्कूल में बसन्त पंचमी उत्सव का आयोजन

Image
मानसरोवर पब्लिक स्कूल में बसन्त पंचमी उत्सव का आयोजन किया गया। शाला की प्राचार्या श्रीमती डॉ. रश्मि ठाकरे द्वारा दीप प्रज्जवलित कर माँ सरस्वती की पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना का गायन प्रस्तुत किया गया। साथ ही छात्र-छात्राओं द्वारा बसन्त पंचमी उत्सव पर भाषण, नृत्य एवं गीत प्रस्तुत किया गए। प्राचार्या ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए बसन्तपंचमी के महत्व को समझाया। बच्चों ने हर्ष और उल्लास के साथ रंगारंग कार्यक्रम का आनन्द लिया। प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।    

31 जनवरी एवं 1 फरवरी 2020 को बैंकों में हड़ताल

Image
बैंक कर्मचारियों एवं अधिकारियों का वेतन पुनरीक्षण नवंबर 2017 से देय है- भारतीय बैंक संघ (IBA) के अनुचित विलंब पर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (UFBU) द्वारा 31 जनवरी एवं 1 फरवरी 2020 को हड़ताल का आह्वान किया गया है बैंक कर्मचारियों एवं अधिकारियों के वेतन-भत्तों एवं सेवा-शों का निर्धारण सामूहिक सौदेबाजी से द्विपक्षीय समझौते द्वारा संम्पन्न किया जाता है। इसी आधार पर पांच वर्ष में एक बार कर्मचारी-अधिकारी संघ द्वारा दिए गए मांग पत्र के आधार पर सभी सदस्य बैंकों के प्रतिनिधि के रूप में भारतीय बैंक संघ (IBA) के साथ चर्चा उपरांत पुनरीक्षित किया जाता है । तदनुसार पिछला समझौता जिसकी अवधि नवंबर 2012 से अक्टूबर 2017 थी को मई 2015 में अंतिम रूप दिया गया था । अतएव वेतन पुनरीक्षण नवंबर 2017 से लागू किया जाना था। पुराने अनुभव को ध्यान में रखते हुए कि समझौते को संपन्न किए जाने में विलंब होता है, वित्तीय सेवाओं के विभाग, वित्त मंत्रालय द्वारा दिनांक 17.1.2016 को सभी बैंकों के प्रबंधन एवं भारतीय बैंक संघ (IBA) को पत्र जारी कर परामर्श दिया गया था कि 11वें द्विपक्षीय वेतन समझौते को नवंबर 2017 से पूर्व सम्...

Maruti Suzuki Financial Results Q3 (October-December) and 9M FY 2019-20

New Delhi, January 28, 2020: The Board of Directors of Maruti Suzuki India Limited today approved the financial results for the period October-December 2019 (Quarter 3) and April-December, FY 2019-20.   Highlights: Quarter 3 (October-December 2019), FY19-20 The Company sold a total of 437,361 vehicles during the Quarter, higher by 2% compared to the same period previous year. Sales in the domestic market stood at 413,698 units, higher by 2%. Exports were at 23,663 units. During the Quarter, the Company registered Net Sales of Rs. 196,491 million, higher by 3.8% compared to the same period previous year. Net profit for the Quarter stood at Rs. 15,648 million, higher by 5.1% compared to the same period previous year on account of cost reduction efforts, lower operating expenses, lower commodity prices and reduction in corporate tax rate, partially offset by higher sales promotion expenses, higher depreciation, and lower fair value gains on invested surplus. Highlights: 9M (April-Dec...

मानव अधिकार आयोेग में ध्वजारोहण

Image
गणतंत्र दिवस के पुनीत अवसर पर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री नरेन्द्र कुमार जैन ने 26 जनवरी की सुबह 8 बजे पर्यावास भवन परिसर में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर आयोग के माननीय सदस्यद्वय श्री मनोहर ममतानी एवं श्री सरबजीत सिंह, अति. पुलिस महानिदेशक, श्रीमती सुषमा सिंह तथा पर्यावास भवन परिसर में लगने वाले सभी कार्यालयों के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। ध्वजारोहण पश्चात राष्ट्रगान हुआ। तत्पश्चात मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति श्री जैन ने शुभकामना संदेश देते हुए उपस्थित अधिकारियों/ कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर आयोग के माननीय सदस्यद्वय श्री मनोहर ममतानी एवं श्री सरबजीत सिंह ने भी सभी को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर आयोग के सभी अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर पर्यावास भवन परिसर में लगने वाले सभी कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।                                                ...

कथादेश हिन्दी साहित्य की अभूतपूर्व धरोहरः श्री पीसी शर्मा जी

Image
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने कथादेश के संपूर्ण खण्ड भेंट किये भोपाल, 29/01/2020। मध्य प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री श्री पी सी शर्मा जी को रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की ओर से  भारत के हिन्दी कथाकारों पर केन्द्रित कथाकोश ‘‘कथादेश’’ और अविभाजित मध्य प्रदेश के कथाकारों पर केन्द्रित कथाकोष ‘‘कथादेश’’ भेंट किया गया। उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय द्वारा हिन्दी भाषा के वैभव और साहित्य के दस्तावेजीकरण के उद्देश्य से 18 खण्डों में कथादेश के रुप में एक अभूतपूर्व कार्य सम्पादित किया गया। कथादेश और कथा मध्यप्रदेश के प्रधान संपादक विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री संतोष चौबे हैं। विश्वविद्यालय की ओर से टैगोर विश्वकला और संस्कृति केन्द्र के निदेशक श्री विनय उपाध्याय और जनसंपर्क अधिकारी श्री समीर चौधरी ने श्री पी सी शर्मा जी को कथाकोष भेंट किये।  श्री शर्मा जी ने विश्वविद्यालय को शुभकामनाएं देते हुए इन वृहद कथाकोषों को हिन्दी साहित्य की अभूतपूर्व धरोहर बताया।   जनसंपर्क विभाग रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय

सिस्टेक ‘निर्माण 2020’ के इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप कॉन्क्लेव का समापन

Image
भोपाल, जनवरी 29, 2020 : सागर इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (सिस्टेक) के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के सिग्नेचर इवेंट ‘निर्माण 2020’ इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप कॉन्क्लेव का समापन आज गांधी नगर कैम्पस मे हुआ । दो दिवसीय ‘निर्माण 2020’ का आयोजन सिस्टेक मैकेनिकल इंजीनियर्स एसोसिएशन(SMEA) के बैनर तले ऑटोमोटिव इंजीनियर्स सोसायटी (SAE) और इंडियन इंस्टीटूशन ऑफ़ इंडस्ट्रीयल इंजीनियरिंग (IIIE) व स्टूडेंट चैप्टर के ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) और एसओईईएम व यूटीडी आर.जी.पी.वी. नालेज पार्टनर के मार्गदर्शन मे हुआ । ‘निर्माण 2020’ को इस वर्ष टीईक्यूआईपी III के  तहत आर.जी.पी.वी. ने प्रायोजित किया था ।  ‘निर्माण 2020’ का उद्देश्य ई-वाहन मे करियर्स व  स्टार्ट-अप के जीवनचक्र पर विशेष अंतर्दृष्टि प्रदान करना था।  कॉन्क्लेव मे उद्योग स्तर की कार्यशालाएँ, पैनल चर्चाएँ, प्रस्तुतियाँ, नवीन केस स्टडीज, स्टार्ट-अप केस स्टडीज़, नीतियां और व्यवसाय मॉडल शामिल रही जिसमें वर्ल्ड ऑटो फोरम, मैड अबाउट व्हील्स, एआरएआई अकादमी आदि के विशेषज्ञ मौजूद रहे । ‘निर्माण 2020’ का लक्ष्य टेक्नो...

बसन्त

कल बसन्त पंचमी है और आज फिर मेरी स्मृतियों में जीवित,  हो उठा जलालपुर....., मेरा छोटा सा गाँव...... जहाँ आबादी कम, खेत-खलिहान ज्यादा थे.., उस गाँव के एक बहुत बड़े भाग में, बाँसों का झुरमुट था.... जिसमे रहते थे, भूत-प्रेत, तंत्र-मंत्र.... हमें डराने का सारा, प्रबंधन था वहाँ.... और एक थे बरहम बाबा, जो पीपल व बरगद के, नीचे रहते..... आज भी मेरी मन्नतों में, वो शामिल रहते... बसन्त का मौसम जब-जब आता, मेरी स्मृतियों का गाँव जीवित होता, पीले सरसों की छटा से, पूरा गाँव महकने लगता... कोयके गाने लगती... किसानों के चेहरे चमक उठते... आज मैं कह सकती हूँ, बसन्त को मैंने महसूस किया है, अच्छा ही था कि तब, हमारे पास स्मार्टफोन नही था, वर्ना हम भी फोन पर ही, बसन्त उत्सव मनाते.... कल फिर बसन्त पंचमी है, और मैं खोने लगी, अपने सपनों के गाँव जलालपुर में... जहाँ बसन्त घोलता था, जीवन मे मिश्री....   प्रतिभा श्रीवास्तव अंश

कलांजली की छात्रा अस्मि रघुवंशी को मिली टैलेंट सर्च स्कॉलरशिप

Image
प्रयाग संगीत समिति से सम्बद्ध कलांजली संस्था विगत कई वर्षों से नृत्य एवम् संगीत के क्षेत्र में लगातार सराहनीय कार्य कर रही है।गुरु श्री प्रदीप कृषणन जो श्री पी. एस. मनु के शिष्य है अपनी संस्था के शिष्यों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए  दिन रात मेहनत करते हैं।।वर्ष २०१९ की राष्ट्रीय टैलेंट सर्च स्कॉलरशिप भरतनाट्यम विद्या में कार्मल कॉन्वेंट की कक्षा आठ में अध्यनरत कलांजली की पंचम वर्षीय छात्रा अस्मि रघुवंशी को प्रदान की गई है। यह स्कॉलरशिप १० से १४ वर्ष के छात्र- छात्राओं को विभिन्न क्षेत्रों में अपनी कला में विशेष योगदान के लिए प्रदान की जाती है। अस्मि मध्य प्रदेश से भरतनाट्यम विद्या से चयनित एकमात्र प्रतिभागी हैं। बचपन से ही नृत्य में अपनी विशेष रुचि के कारण इतनी कम उम्र में प्रदेश एवम् राष्ट्रीय स्तर के कई पुरस्कार प्राप्त कर चुकी हैं।यही नहीं यह नन्हीं कलाकार अमर रोलर स्केटिंग के बैनर तले  विगत चार वर्षों से राष्ट्रीय स्तर पर अपनी खेल प्रतिभा का हुनर भी दिखा रही है। अस्मि के पिता श्री रणवीर सिंह रघुवंशी एवम् मां श्रीमती चंद्रकिरण रघुवंशी ने बिटिया की इस उपलब्धि पर कलांजली...

‘‘कैम्पियन स्कूल के कक्षा बारहवीं के छात्रों का फेयरवेल“

Image
  ‘‘बीते कल की यादों व बिछुड़ने के गम के साथ नम आँखों से एवं‘‘उज्जवल भविष्य की आशाओं की मुस्कान के साथ दी विदाई’’  नृत्यों की रंगारंग प्रस्तुतियों और रॉक बैंड ने बांधा समा छात्रों ने की रैंप वॉक और मॉडलिंग “अबीर मिश्रा“ बने “मिस्टर कैम्पियन“ भोपाल, 29 जनवरी 2020।। कैम्पियन स्कूल के छात्रों, स्टॉफ और मैनेजमेंट ने भारी मन एवं नम आँखों से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को फेयरवेल देकर विदाई दी एवं उनके आने वाले उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी। कार्यक्रम की शुरूआत लोयला सभागार में सुपीरियर फादर क्रिस्तधारी कुजुर द्वारा प्रार्थना के रूप में हुई। प्राचार्य फादर डॉ. अथनस लकड़ा एस.जे., उपप्राचार्य अमृतलाल टोप्पो एस.जे., फादर ब्लासियस, वरिष्ठ शिक्षक श्री महेन्द्र कोठारी आदि द्वारा दीप प्रज्जवलित किया गया। सभी बारहवीं कक्षा के छात्रों का स्वागत गुलाब की पंखुडि़यां डालकर किया गया। कक्षा ग्यारहवीं के छात्रों द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। जिसकी शुरूआत छात्राओं द्वारा प्रस्तुत ‘‘स्वागत गीत व नृत्य’’ के साथ की गई। इसके बाद “सांस्कृतिक नृत्यों“ व गीतों की शानदार ...

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोेग ने  डीआईजी, भोपाल से मांगा प्रतिवेदन

भोपाल, बुधवार, 29 जनवरी 2020। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने दो अलग-अलग मामलों में उप पुलिस महानिरीक्षक, भोपाल से 06 तथा 16 मार्च 2020 के पूर्व अनिवार्यतः प्रतिवेदन मांगा है।           प्रकरण क्र. 7634-36/भोपाल/2019 के अनुसार 220, दामखेड़ा, ए-सेक्टर, कोलार रोड, जिला भोपाल निवासी आवेदक श्री कैलाश नारायण पिता श्री रामलाल ने आयोग में आवेदन लगाया था कि अनावेदक श्री दलुआ राम (पड़ोसी) द्वारा अन्य लड़कों के साथ आवेदक के घर पर हथियारों से लैस होकर हमला करने तथा कोलार थाना पुलिस द्वारा आवेदक से दुर्व्यवहार कर आवेदक के ही विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर जेल भिजवाने की शिकायत की गई है। साथ ही थाना प्रभारी कोलार को अनावेदकों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर उचित कार्यवाही करने हेतु आयोग से अनुरोध किया गया है। इस मामले में आयोग द्वारा उप पुलिस महानिरीक्षक, भोपाल को सूचना पत्र भेजे जाने के बाद भी प्रतिवेदन अबतक अप्राप्त है।     अतः इस मामले में आयोग द्वारा मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 की धारा 13(2) सहपठित धारा 29 एचआरए के तहत उप पुलिस महानिरीक्षक, भोपाल से अब 06 मार्च 2020 के ...

38 आदिवासी क्रीड़ा परिसरों को 13 करोड़ रुपये से अधिक स्वीकृत

Image
भोपाल : मंगलवार, जनवरी 28, 2020, 14:47 IST आदिवासी अंचलों में आदिम-जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित 38 क्रीड़ा परिसरों को सुविधा सम्पन्न बनाने के लिए 13 करोड़ 30 लाख रुपये की राशि मंजूर की गई है। प्रत्येक परिसर को 35 लाख रुपये मंजूर किये गये है। परिसर प्रबंधकों को गुणवत्ता और निर्धारित मापदण्ड के अनुसार सामग्री क्रय करने के निर्देश दिये गये हैं। इसके अलावा, 7 क्रीड़ा परिसरों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ उपलब्ध कराये जाने के प्रयास किये जा रहे हैं। ये परिसर खरगोन जिले के भगवानपुरा, सीहोर जिले के सीहोर, अलीराजपुर जिले के उदयगढ़, बड़वानी जिले के बड़वानी, सेंधवा, पाटी और निवाली, बुरहानपुर जिले के खकनार, धार जिले के डही, बाग, तिरला और धार, झाबुआ जिले के रामा, झाबुआ, राणापुर और थांदला, खण्डवा जिले के आशापुर, राजुल, खरगोन जिले में महेश्वर, खरगोन और गोगांवा, बालाघाट जिले के बैहर, बालाघाट और छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव, डिण्डोरी जिले के मेहन्दवानी और डिण्डोरी, मण्डला जिले के मोहगांव, कटनी, सिवनी, सीधी, सिंगरौली, अनूपपुर, होशंगाबाद, रतलाम जिले में रतलाम और सैलाना, उमरिया जिले के पाली और उमरि...

अमरकंटक में 31 जनवरी से 3 फरवरी तक होगा नर्मदा महोत्सव

Image
प्रकृति के अनुपम सौन्दर्य से रूबरू होंगे पर्यटक   भोपाल : मंगलवार, जनवरी 28, 2020, 12:58 IST राज्य सरकार द्वारा नर्मदा जयंती के अवसर पर अमरकंटक की सुरम्य वादियों में 31 जनवरी से 3 फरवरी तक नर्मदा महोत्सव आयोजित किया जायेगा। महोत्सव के दौरान अमरकंटक में प्रतिदिन माँ नर्मदा तट 'रामघाट' पर 7 पुजारियों द्वारा एक साथ महाआरती की जाएगी। इस दौरान माँ नर्मदा के जीवन पर आधारित लाईट एण्ड साउण्ड शो आयोजित किया जाएगा। अमरकंटक शहर के विभिन्न स्थलों पर महाआरती का सीधा प्रसारण किया जाएगा। महोत्सव के माध्यम से क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर, कला एवं स्वास्थ्यवर्धक कोदो-चावल आदि कृषि उत्पादों का आमजनों के समक्ष प्रदर्शन किया जाएगा। नर्मदा महोत्सव में प्रकृति प्रेमियों को क्षेत्र की प्राकृतिक सुन्दरता और भौतिक उच्चावत से परिचित कराने के लिये प्रतिदिन 4 रूट पर ट्रेकिंग गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। इसी तरह, स्थानीय मैकल पार्क में इंदिरा गाँधी जनजातीय विश्वविद्यालय के योग शिक्षकों के द्वारा आमजनों के लिये योगाभ्यास शिविर आयोजित किये जाएंगे। नर्मदा महोत्सव का पहला दिन नर्मदा महोत्सव के पहले दिन स...

गुना में आरएसएस के विद्यार्थी शिविर की तैयारियां अंतिम चरण में

Image
गुना में जुटेंगे प्रांत के युवा स्वयंसेवक गुना – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, मध्यभारत प्रांत के महाविद्यालयीन विद्यार्थी शिविर का आयोजन गुना में 31 जनवरी से 2 फरवरी तक होना है। इस शिविर में प्रांत से बड़ी संख्या में कॉलेज विद्यार्थी शामिल होंगे। एक महीने से ज्यादा समय से गुना के वीर सावरकर नगर में स्वयंसेवकों एवं आरएसएस के सरसंघचालक श्री मोहन भागवत के स्वागत की तैयारियां जोरों पर है। तीन दिनों तक चलने वाले इस युवा संकल्प शिविर में भाग लेने के लिए मध्यभारत प्रांत के सभी 31 जिलों से कॉलेज विद्यार्थी गुना पहुंचेंगे। तीन दिनों के इस शिविर का उद्देश्य प्रांत में महाविद्यालयीन विद्यार्थियों में संघ कार्य का विस्तार एवं दृढ़ीकरण करना एवं उन्हें राष्ट्रनिर्माण के कार्य के लिए प्रेरित करना है। शिविर में आगंतुकों के लिए प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी में राष्ट्रगौरव का भाव जागृत करने के लिए आठ विषयों पर आधारित 250 पेंटिंग्स प्रदर्शित की जाएँगी। जुटेंगे संघ के वरिष् ठ अधिकारी इस शिविर में विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक श्री मोहन भागवत, अखिल भारतीय प्रचार प्...

सिस्टेक के ‘निर्माण 2020’ का आठवां संस्करण इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप कॉन्क्लेव से प्रारम्भ

Image
भोपाल, जनवरी 28, 2020 : सागर इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (सिस्टेक) के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग का  सिग्नेचर इवेंट ‘निर्माण 2020’ का प्रारम्भ गांधी नगर कैम्पस मे इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप कॉन्क्लेव से प्रारम्भ हुआ । दो दिवसीय ‘निर्माण 2020’ का आयोजन सिस्टेक मैकेनिकल इंजीनियर्स एसोसिएशन(SMEA) के बैनर तले ऑटोमोटिव इंजीनियर्स सोसायटी (SAE) और इंडियन इंस्टीटूशन ऑफ़ इंडस्ट्रीयल इंजीनियरिंग (IIIE) व स्टूडेंट चैप्टर के ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) और एसओईईएम व यूटीडी आर.जी.पी.वी. नालेज पार्टनर के मार्गदर्शन मे हुआ । ‘निर्माण 2020’ को इस वर्ष टीईक्यूआईपी III के  तहत आर.जी.पी.वी. ने प्रायोजित किया है। कॉन्क्लेव का उद्घाटन डॉ सुनील कुमार - कुलपति राजीव गांधी प्राद्योगिकी विश्वविद्यालय ने सागर ग्रुप के मैंनेजिंग डायरेक्टर -  श्री सिद्धार्थ सुधीर अग्रवाल , डॉ केशवेंद्र चौधरी - प्रिंसिपल सिस्टेक , डॉ कुलदीप गंजू - प्रिंसिपल सिप्टेक , डॉ स्वाति सक्सेना -वाईस प्रिंसिपल सिस्टेक , डॉ अभिषेक त्रिपाठी - डीन सिस्टेक एमबीए , डॉ रविशंकर चौधरी - एचओडी मैकेनिकल विभाग , श...

रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में 9वें  इंटर स्कूल स्पोर्ट्स एण्ड कल्चरल कार्निवाल का आगाज

Image
  भोपाल, 28/01/2020। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में 9वें इंटर स्कूल स्पोर्ट्स एण्ड कल्चरल कार्निवाल का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. विजय सिंह और निदेशक आईक्यूएसी श्री नितिन वत्स के करकमलों से हुआ। कुलसचिव महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के आयोजन से हमारे देश के छात्र-छात्राओं को बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध हो सके। यह कार्निवाल विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास के साथ-साथ खेलों में भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देता है। नितिन वत्स जी ने विद्यार्थियों को जीत के लिये शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सीएल आर्या के छात्रों ने योग की विभिन्न मुद्राओं को प्रदर्शित किया।  इस प्रतियोगिता में कक्षा 8वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं। स्पोर्ट्स एण्ड कल्चरल कार्निवाल के महासंग्राम में विनर, रनरअप, प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट, मैन ऑफ दी मैच एवं बेस्ट सोलो डांस-मेल, बेस्ट सोलो डांस-फीमेल, बेस्ट ग्रुप डांस, बेस्ट रंगोली, बेस्ट मेहंदी को नगद पुरस्कार और सर्टिफिकेट से नवाजा जाएगा।  स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार ने बताया कि आज क्रिकेट के मैच में पहला मैच इन्टरनेशनल प...

क़ुदरत के हुस्न का अनमोल ख़ज़ाना -ओरछा

Image
  भोपाल : सोमवार, जनवरी 27, 2020, 14:39 IST एक   सप्ताह पहले ही ओरछा गया था। इस धार्मिक -ऐतिहासिक -प्राकृतिक तीर्थ ने इस बार मन मोह लिया। पहले अक्सर रामराजा सरकार के दर्शन करने जाया करता था। एक श्रद्धालु की तरह। शायद मेरे अवचेतन में यह कहानी गहरे बैठी हुई है कि रामराजा तो बुंदेलखंड के ओरछा में विराजे हैं ,बेतवा नदी के तट पर। ओरछा में राम जी के दर्शन तो मैंने किशोरावस्था में क़रीब पैंतालीस - छियालीस बरस पहले ही कर लिए थे। इस अदभुत तीर्थ में आते ही ऐसा लगता है, मानों किसी अन्य लोक में आ गए हैं।आपको याद दिला दूँ कि ओरछा की रानी गणेश कुँअरि राम की बड़ी भक्त थीं। वे अयोध्या के मुख्य राम आवास से श्रीराम,सीता और लक्ष्मण की प्रतिमाएँ एक क़ाफ़िले की शक़्ल में लाई थीं। यही प्रतिमाएँ राजा मधुकरशाह की रानी कुँअरि गणेश अवधपुरी से ओरछा लाईंl इन प्रतिमाओं को उन्होंने अपने रानी महल में प्रतिष्ठित कराया था।तबसे यही रानी महल भगवान् राम का आज तक मंदिर बना हुआ है।  मेरे अवचेतन में ओरछा नाम लेते ही एक फ़िल्म के अनेक दृश्य उभरते हैं। सबसे पहला लाखों श्रद्धालुओं का बेतवा में डुबकी लगाते हुए दृ...

मध्यांचल प्रोफेशनल विष्वविद्यालय/पटेल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में ध्वजारोहण

Image
मध्यांचल प्रोफेशनल विश्वविद्यालय/पटेल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में 71 वॉ गणतंत्र दिवस मनाया गया। गणतंत्र दिवस के इस पावन पर्व पर मध्यांचल प्रोफेशनल विश्वविद्यालय की चान्सलर एवं पटेल ग्रुप की चेयरपरर्सन श्रीमती प्रीति पटेल ने राष्ट्रीय घ्वज फहराकर ग्रुप के सभी सदस्यों एवं छात्र छात्राओं को शुभकामनाएॅ दी।  चान्सलर श्रीमती प्रीति पटेल ने कहा कि संवैधानिक अधिकारों और कर्तव्यो का बोध हमें हर पल होता रहे। हम जिम्मेदार नागरिक की भूमिका में गणतंत्र को मजबूत करते आगे बढ़ते रहें। प्रो चान्सलर डॉ. अजित सिंह पटेल, ने सभी को अपने कर्तव्यों का पालन पूरी निष्ठा व ईमानदारी से करते हुए देश के भविष्य निर्माण में सहयोग देने का आग्रह किया, उन्होने कहा कि अगर हम सभी अपने कर्तव्यों का पालन सही तरीके से करें तो निश्चित ही इस देश को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। डॉ ज्ञानेन्द्र सिंह ने इन 71 सालो में देश के द्वारा प्राप्त की गई उपलब्धियों व छमताओं से सभी का बोध कराया। मध्यांचल प्रोफेशनल विष्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. शैलेष जैन ने सभी को गणतंत्र की शुभकामनाएं दी। छात्रों एवं ग्रुप के सदस्यों द्वारा इस पावन ग...

केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 भोपाल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ' गणतंत्र दिवस '

Image
केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 भोपाल में ' गणतंत्र दिवस ' हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय प्राचार्य डॉ. ऋतु पल्लवी ने ध्वजारोहण किया। झंडा गीत से गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। प्राथमिक विभाग के बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दी। तत्पश्चात विद्यालय प्राचार्य ने राजभाषा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए विद्यालय के कार्यालयी पदाधिकारियों को और शिक्षकों को बेहतर अकादमिक योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। स्काउट एवं गाइड छात्र-छात्राओं को भी प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता एसजीएफआई में चयनित एवं पुरस्कृत विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र, मेडल से सम्मानित किया गया। देश भक्ति के कई तराने कार्यक्रम में प्राथमिक और माध्यमिक विभाग के बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किए गए खूबसूरत समूह नृत्य ने सबका मन मोह लिया । तत्पश्चात माध्यमिक विभाग के विद्यार्थियों के द्वारा मणिपुरी नृत्य की सुन्दर प्रस्तुति दी गई , साथ ही माध्यमिक विभाग के प्रतिभागियों के द्वारा क्लासिकल तराना पर खूबसूरत प्रस्तुति दी गई। शिक्षक वृंद की ओर से श्री एस राम सर ने गणतंत्र दिवस( 2...

कैम्पियन स्कूल में आन, बान और शान से लहराया “तिरंगा“

Image
अभूतपूर्व उल्लास, देश भक्ति,एवं जोश से मना “गणतंत्र दिवस“ बच्चों के देषभक्ति के गानों की प्रस्तुति ने भरा जोश  भोपाल, 26 जनवरी 2020। कैम्पियन स्कूल भोपाल में अभूतपूर्व उल्लास, देशभक्ति कि भावना एवं जोश के साथ 26 जनवरी को भारत देश का 71वॉॅ गणतत्रं दिवस समारोह मनाया गया। इसमें के हजारों बच्चो ने गर्व, देश भक्ति एवं एकता की भावना के साथ भाग लिया। इस दिन को मनाने के लिए एक भव्य समारोह स्कूल के सेकेण्डरी सेकशन के प्रांगण में आयोजित किया गया था। मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्य फादर डॉ. अथनस लकड़ा एस.जे. नेे राष्ट्रीय ध्वज “तिरंगा“ झंडा फहराने के सम्मान के साथ इस समारोह की शुरूआत की। राष्ट्रीय ध्वज “तिरंगा“ झंडा फहराने के सम्मान के साथ स्कूल बैण्ड द्वारा राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया। कमांडिग ऑफिसर श्री संजय मिश्रा द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सम्मान पूर्वक सलामी दिलाई गई। स्कूल कप्तान मास्टर “आर्यन वाधवानी“ द्वारा इस अवसर पर उपस्थित हजारों छात्र-छात्राओं को शपथ दिलायी गई। सेकेण्डरी सेकशन की तरफ से छात्रों ने देशभक्ति के गानों में प्रमुख रूप से “मैं लड़ जाना मैं लड़ जाना है लहू में एक ंिचंगार...

सागर यार्न की वार्षिक एसोसिऐट कॉन्फ्रेंस आयोजित

Image
           सागर यार्न (सागर मैन्युफैक्चरर्स प्राइवेट लिमिटेड) की वार्षिक एसोसिऐट कॉन्फ्रेंस आयोजित ।   वार्षिक एसोसिएट कॉन्फ्रेंस 2020 रिचिंग न्यू हाईट्स टू-ग़ेदर की थीम पर आयोजित। 30 से अधिक कंपनी के सीईओ/प्रतिनिधियो ने कॉन्फ्रेंस में भाग लिया । एसोसिऐट्स अवॉर्ड से सम्मानित । भोपाल, जनवरी 27 , 2020 :  सागर मैन्युफैक्चरर्स प्राइवेट लिमिटेड (एस.एम.पी.एल.) मध्य भारत का सबसे आधुनिक टेक्सटाईल उद्योग इकाई है जो ' सागर यार्न ' व क्निट फैब्रिक से  विश्व स्तरीय उत्पाद आधुनिक तकनीक से अंतरराष्ट्रीय यार्न उपभोक्ताओं को निर्यात कर राज्य के किसानो व कृषि-अर्थव्यवस्था को मजबूत कर रहा है ।  ‘ मेक इन इंडिया ’ के दृष्टिकोण को रेखांकित कर एस.एम.पी.एल. मध्य प्रदेश मे निर्मित ' सागर यार्न ' को 20+ से अधिक देशों  तक पहुँचा रहा है । अपने एसोसिऐट्स से संबंधो को मजबूती देने व साझेदारी के निर्माण के लिये भोपाल  निर्मित मे ' सागर यार्न ' की वार्षिक एसोसिऐट कॉन्फ्रेंस आयोजित हुई। वार्षिक एसोसिएट कॉन्फ्रेंस  2020 रिचिंग न्यू हाईट्स टू-...