3300 बीएसएनएल कर्मी हुए सेवानिवृत्त


भोपाल, दिनांक 31/01/2020। भारत सरकार की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल में आज स्वेच्छिक सेवानिवृत्ति की दृष्टि से ऐतिहासिक दिन रहा, मध्यप्रदेश बीएसएनएल में आज लगभग 3300 अधिकारी/कर्मचारियों की स्वेच्छिक सेवानिवृत्ति हुई ।  उल्लेखनीय है कि बीएसएनएल में स्वेच्छिक सेवानिवृत्ति की योजना माह नवंबर 2019 में प्रस्तुत की गई थी, इस सेवानिवृत्ति के लिए भारत में लगभग 80000 बीएसएनएल/एमटीएनएल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने आवेदन दिया था, उन सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आज सेवानिवृत्त किया गया ।  


इस अवसर पर परिमंडल कार्यालय में आयोजित समारोह में परिमंडल कार्यालय से सेवानिवृत्त हो रहे 158 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मान करते हुए डॉ. महेश शुक्ला, मुख्य महाप्रबंधक, बीएसएनएल म.प्र. ने कहा कि निश्चित ही यह पल हम सभी के लिए अत्यंत भावनात्मक है तथा शायद पूरे विश्व में यह पहला अवसर है जहाँ किसी शासकीय संस्थान में इतनी बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी एक साथ एक ही दिन सेवानिवृत्त हो रहे हों । सेवानिवृत्त हो रहे सभी अधिकारी एवं कर्मचारी बीएसएनएल परिवार के महत्वपूर्ण सदस्य थे, जिन्होंने अत्यंत निष्ठा, परिश्रम और गंभीरता से अपने समस्त शासकीय कार्यो का सफलतापूर्वक निर्वहन किया था, इन सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अनुभवों की कमी महसूस होगी, साथ ही उन्होंने समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति के उपरांत के जीवन के लिए शुभकामनाएं दी । 


 


 


 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस