‘‘कैम्पियन स्कूल के कक्षा बारहवीं के छात्रों का फेयरवेल“

 ‘‘बीते कल की यादों व बिछुड़ने के गम के साथ नम आँखों से एवं‘‘उज्जवल भविष्य की आशाओं की मुस्कान के साथ दी विदाई’’  नृत्यों की रंगारंग प्रस्तुतियों और रॉक बैंड ने बांधा समा छात्रों ने की रैंप वॉक और मॉडलिंग
“अबीर मिश्रा“ बने “मिस्टर कैम्पियन“



भोपाल, 29 जनवरी 2020।। कैम्पियन स्कूल के छात्रों, स्टॉफ और मैनेजमेंट ने भारी मन एवं नम आँखों से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को फेयरवेल देकर विदाई दी एवं उनके आने वाले उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी। कार्यक्रम की शुरूआत लोयला सभागार में सुपीरियर फादर क्रिस्तधारी कुजुर द्वारा प्रार्थना के रूप में हुई। प्राचार्य फादर डॉ. अथनस लकड़ा एस.जे., उपप्राचार्य अमृतलाल टोप्पो एस.जे., फादर ब्लासियस, वरिष्ठ शिक्षक श्री महेन्द्र कोठारी आदि द्वारा दीप प्रज्जवलित किया गया। सभी बारहवीं कक्षा के छात्रों का स्वागत गुलाब की पंखुडि़यां डालकर किया गया। कक्षा ग्यारहवीं के छात्रों द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। जिसकी शुरूआत छात्राओं द्वारा प्रस्तुत ‘‘स्वागत गीत व नृत्य’’ के साथ की गई। इसके बाद “सांस्कृतिक नृत्यों“ व गीतों की शानदार प्रस्तुतियों ने बहुत ही खूबसूरत समां बांध दिया। “रॉक बैंड“ की बेहतरीन परफॉरमेंस के साथ नाच, गाने और मस्ती के साथ बहुत सारे कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। बारहवीं कक्षाओं के छात्रों द्वारा रैंप वॉक एवं मॉडलिंग भी प्रस्तुत की गई। सभी जूनियर एवं सीनियर छात्रों ने लयबद्ध होकर पूरी मस्ती के साथ नाच प्रस्तुत किया। छात्राओं द्वारा वेस्टर्न डांस की भी प्रस्तुती दी गई। कार्यक्रम में विभिन्न गेम्स भी खिलाए गए। इस अवसर पर वार्षिक आकादमिक अवार्ड का भी वितरण किया गया। 
इस दिन का सबसे बहुप्रतिक्षित एवं बहुमुखी प्रतिभा अवार्ड ‘‘मिस्टर कैम्पियन’’ का अवार्ड ‘‘अबीर मिश्रा’’ को दिया गया। 
ततपश्चात् अवार्ड देने के लिए अलग-अलग कैटेगिरी में अलग-अलग राउंड के माध्यम से अलग-अलग टाईटल प्रदान किए गए जिनमें मिस्टर कंसिस्टेंट, एवररेडी टू हेल्प, मिस्टर करटियस, मिस्टर रेगुलर, मिस्टर क्रिएटिव, सिमबल ऑफ सिम्प्लीसिटी का अवार्ड प्रमुख थे। मोस्ट वेलड्रेस्ड का अवार्ड पाँचों सेक्शन से अमोल गोमडेलवार, जयादित्य मुरझानी, परिवेश बाजपेयी, सयैद शाकिब हुसैन, धीरज धर्म दसानी को प्रदान किया गया। स्कूल फ्लैग का भी आदान प्रदान किया गया। 
 फादर डॉ. अथनस लकड़ा एस.जे.
 प्राचार्य
 कैम्पियन स्कूल अरेरा कॉलोनी, भोपाल


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट