कैम्पियन स्कूल में आन, बान और शान से लहराया “तिरंगा“

अभूतपूर्व उल्लास, देश भक्ति,एवं जोश से मना “गणतंत्र दिवस“
बच्चों के देषभक्ति के गानों की प्रस्तुति ने भरा जोश



 भोपाल, 26 जनवरी 2020। कैम्पियन स्कूल भोपाल में अभूतपूर्व उल्लास, देशभक्ति कि भावना एवं जोश के साथ 26 जनवरी को भारत देश का 71वॉॅ गणतत्रं दिवस समारोह मनाया गया। इसमें के हजारों बच्चो ने गर्व, देश भक्ति एवं एकता की भावना के साथ भाग लिया। इस दिन को मनाने के लिए एक भव्य समारोह स्कूल के सेकेण्डरी सेकशन के प्रांगण में आयोजित किया गया था। मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्य फादर डॉ. अथनस लकड़ा एस.जे. नेे राष्ट्रीय ध्वज “तिरंगा“ झंडा फहराने के सम्मान के साथ इस समारोह की शुरूआत की। राष्ट्रीय ध्वज “तिरंगा“ झंडा फहराने के सम्मान के साथ स्कूल बैण्ड द्वारा राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया। कमांडिग ऑफिसर श्री संजय मिश्रा द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सम्मान पूर्वक सलामी दिलाई गई। स्कूल कप्तान मास्टर “आर्यन वाधवानी“ द्वारा इस अवसर पर उपस्थित हजारों छात्र-छात्राओं को शपथ दिलायी गई। सेकेण्डरी सेकशन की तरफ से छात्रों ने देशभक्ति के गानों में प्रमुख रूप से “मैं लड़ जाना मैं लड़ जाना है लहू में एक ंिचंगारी जिद से जुनून तक है जाना हर कतरा बोल रहा“, “जोश मे जला जलजला चला अब रूकेंगें न हम अब झुकेंगें ने हम“ “मेरा रंग दे बसंती चोला“, ‘‘ऐ वतन ऐ वतन हमको तेरी कसम“, “सारे जहां से अच्छा“, “कदम कदम मिलाये जा“, “ऐ मेरे प्यारे वतन,’’ आदि को सब उपस्थित लोगों के सामने गाया प्रायमरी की शिक्षिका श्रीमती अंजूलता शर्मा एवं असिस्टेंट स्कूल कैप्टन सैयद अमान आरिफ द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत भाषण दिया गया। इस अवसर पर विभिन्न आकादमिक पुरस्कार भी प्राचार्य फादर द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रदान किए गए। अन्त में शिक्षिका श्रीमती सोनाली श्रीवास्तव द्वारा सभी को धन्यवाद दिया गया। इस अवसर पर उप प्राचार्य फादर अमृतलाल टोप्पों एस.जे., हेडमिस्ट्रेस सिस्टर लिलि डिसूजा ए.सी. व अन्य सिस्टर्स के साथ समस्त शिक्षक व शिक्षिकाएँ भी उपस्थित थी। अन्त में सभी छात्रों, अध्यापकों एवं स्टाफ सदस्यों को मिठाई का वितरण किया गया। 
फादर डॉ. अथनस लकड़ा एस.जे.
प्राचार्य
कैम्पियन स्कूल, भोपाल


 


 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस