केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 भोपाल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ' गणतंत्र दिवस '


केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 भोपाल में ' गणतंत्र दिवस ' हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय प्राचार्य डॉ. ऋतु पल्लवी ने ध्वजारोहण किया। झंडा गीत से गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। प्राथमिक विभाग के बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दी। तत्पश्चात विद्यालय प्राचार्य ने राजभाषा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए विद्यालय के कार्यालयी पदाधिकारियों को और शिक्षकों को बेहतर अकादमिक योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। स्काउट एवं गाइड छात्र-छात्राओं को भी प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता एसजीएफआई में चयनित एवं पुरस्कृत विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र, मेडल से सम्मानित किया गया। देश भक्ति के कई तराने कार्यक्रम में प्राथमिक और माध्यमिक विभाग के बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किए गए खूबसूरत समूह नृत्य ने सबका मन मोह लिया । तत्पश्चात माध्यमिक विभाग के विद्यार्थियों के द्वारा मणिपुरी नृत्य की सुन्दर प्रस्तुति दी गई , साथ ही माध्यमिक विभाग के प्रतिभागियों के द्वारा क्लासिकल तराना पर खूबसूरत प्रस्तुति दी गई। शिक्षक वृंद की ओर से श्री एस राम सर ने गणतंत्र दिवस( 26 जनवरी) क्यों मनाते हैं ? पर संस्कृत भाषा में अपना सारगर्भित उद्बोधन दिया। कार्यक्रम के समापन में विद्यालय प्राचार्य डॉ ० ऋतु पल्लवी ने अपने उद्बोधन में सब का मार्गदर्शन किया एवं सबको गणतंत्र दिवस की बधाइयाँ दी। समारोह में विद्यालय के विद्यार्थी समस्त शिक्षकगण एवं बहुतायत में उपस्थित अभिभावकों ने गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का आनंद लिया। छात्र छात्राओं को मिष्ठान वितरित कर कार्यक्रम का समापन किया गया।


डॉ. ऋतु पल्लवी


प्राचार्य


 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट