मानव अधिकार आयोेग में ध्वजारोहण
गणतंत्र दिवस के पुनीत अवसर पर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री नरेन्द्र कुमार जैन ने 26 जनवरी की सुबह 8 बजे पर्यावास भवन परिसर में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर आयोग के माननीय सदस्यद्वय श्री मनोहर ममतानी एवं श्री सरबजीत सिंह, अति. पुलिस महानिदेशक, श्रीमती सुषमा सिंह तथा पर्यावास भवन परिसर में लगने वाले सभी कार्यालयों के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। ध्वजारोहण पश्चात राष्ट्रगान हुआ। तत्पश्चात मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति श्री जैन ने शुभकामना संदेश देते हुए उपस्थित अधिकारियों/ कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर आयोग के माननीय सदस्यद्वय श्री मनोहर ममतानी एवं श्री सरबजीत सिंह ने भी सभी को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर आयोग के सभी अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर पर्यावास भवन परिसर में लगने वाले सभी कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।