मध्यांचल प्रोफेशनल विश्वविद्यालय एवं पटेल ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशन्स में बसंत पचंमी पर्व मनाया गया
मध्यांचल प्रोफेशनल विश्वविद्यालय एवं पटेल ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशन्स भोपाल, में बसंत पचंमी पर्व धूम धाम से मनाया गया। मध्यांचल प्रोफेशनल विश्वविद्यालय की कुलाधिपति श्रीमती प्रीती पटेल ने सभी स्टाफ मेम्बर्स एवं छात्र-छात्राओं को बसंत पंचमी पर्व की बधाई दी और कहा कि ज्ञान एवं विद्या की देवी मॉ सरस्वती अज्ञानता को दूर करती है। तमसो मॉ ज्योर्ति गमय, असदो मॉ सद्गमय, मृर्त्यो मॉ अमृतम गमय के प्रेरक वाक्य को हमें आत्मसात करना चाहिए। उन्होनें कहा कि बंसत पर्व प्रतीक है प्रकृति के परिवर्तन का । इसको हमें समझना चाहिए। इस मौके पर विश्वविद्यालय के एडवाईजर डॉ. ज्ञानेन्द्र सिंह, कुलपति, एयरमार्सल डॉ. पी.के. श्रीवास्तव, कुलसचिव डॉ. शैलेष जैन ने पूजा अर्चना में भाग लिया। सरस्वती वंदना प्रस्तुत की, कार्यक्रम में सभी स्टाफ मेम्बर्स एवं छात्र-छात्राऐं उपस्थित थे ।