मध्यांचल प्रोफेशनल विष्वविद्यालय/पटेल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में ध्वजारोहण
मध्यांचल प्रोफेशनल विश्वविद्यालय/पटेल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में 71 वॉ गणतंत्र दिवस मनाया गया। गणतंत्र दिवस के इस पावन पर्व पर मध्यांचल प्रोफेशनल विश्वविद्यालय की चान्सलर एवं पटेल ग्रुप की चेयरपरर्सन श्रीमती प्रीति पटेल ने राष्ट्रीय घ्वज फहराकर ग्रुप के सभी सदस्यों एवं छात्र छात्राओं को शुभकामनाएॅ दी।
चान्सलर श्रीमती प्रीति पटेल ने कहा कि संवैधानिक अधिकारों और कर्तव्यो का बोध हमें हर पल होता रहे। हम जिम्मेदार नागरिक की भूमिका में गणतंत्र को मजबूत करते आगे बढ़ते रहें।
प्रो चान्सलर डॉ. अजित सिंह पटेल, ने सभी को अपने कर्तव्यों का पालन पूरी निष्ठा व ईमानदारी से करते हुए देश के भविष्य निर्माण में सहयोग देने का आग्रह किया, उन्होने कहा कि अगर हम सभी अपने कर्तव्यों का पालन सही तरीके से करें तो निश्चित ही इस देश को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। डॉ ज्ञानेन्द्र सिंह ने इन 71 सालो में देश के द्वारा प्राप्त की गई उपलब्धियों व छमताओं से सभी का बोध कराया। मध्यांचल प्रोफेशनल विष्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. शैलेष जैन ने सभी को गणतंत्र की शुभकामनाएं दी।
छात्रों एवं ग्रुप के सदस्यों द्वारा इस पावन गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश भक्ति का बोध कराते हुुए अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।
इस शुभ एवं आनंदमय दिवस पर ग्रुप के सी.ई.ओ. श्रीमती मधू मलहोत्रा, फार्मेसी डायरेक्टर श्री सी.जे.वर्मा, ने ग्रुप के सभी सदस्यों एवं छात्र-छात्राओं को गंणतंत्र दिवस की शुभकामनाए दी एवं देश की एकता एवं अखण्डता बनाए रखने के लिए सभी से संकल्प लिया।