नीति आयोग की ‘अटल टिंकरिंग लैब’ सागर पब्लिक स्कूल मे स्थापित


भोपाल जनवरी 31, 2020 : सागर पब्लिक स्कूल रोहित नगर ने नीति आयोग की 'अटल टिंकरिंग लैब' को स्थापित कर उद्घाटन किया। लैब का उद्घाटन सागर ग्रुप के डायरेक्टर, मानव संसाधन व विकास श्री के.के. दुबे, सागर पब्लिक स्कूल (एसपीएस) रोहित नगर की प्रिंसिपल डॉ मधुबाला चौहानसागराईट्स ने किया । अटल टिंकरिंग लैबयुवाओ में जिज्ञासा, रचनात्मकता और कल्पना को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा वैज्ञानिक स्वभाव और नवाचार बनाने के लिए एक दृष्टिकोण है। लैब का उद्देश्य विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित के साथ-साथ डिजाइन माइंड-सेट, सीखने की क्षमता, रचनातमक सोच व कंप्यूटिंग आदि जैसे कौशल को विकसित करना है। लैब नवीनतम अप्रेट्स से सुसज्जित है और उत्साही युवाओ को विज्ञान व कौशल विकसित करने का मंच है ।  यह लैब 150 वर्ग मीटर में बनाई गई है और इसमें 3 डी प्रिंटर्स, रोबोटिक इक्विपमेंट, माइक्रो प्रोसेसर, ड्रोन, इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्शन अत्याधुनिक तकनीको के कई रेफरेंस बुक्स आदि इसका प्रमुख आकर्षण है।


इस अवसर पर डॉ मधुबाला चौहान ने कहा, “नीति आयोग की 'अटल टिंकरिंग लैब' युवाओं के लिए एक बेहतर भविष्य बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण व रचनात्मक कदम है। इसकी कार्यप्रणाली का उद्देश्य 21वीं सदी के छात्रों एव्म युवाओ को नवाचार से टेक्नो इनोवेटिव कौशल का विकास कर उंन्हे स्थापित करना है ।“ 


Nitish Talwar


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस