फार्मेसी में राधारमण का शानदार परीक्षा परिणाम


भोपाल। एआईसीटीई, नईदिल्ली एवं फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त राधारमण समूह के दोनों फार्मेसी कॉलेजों ने हाल ही में घोषित सातवें सेमेस्टर के परीक्षा परिणामों में शानदार प्रदर्शन किया है। आरजीपीवी द्वारा घोषित परिणामों के मुताबिक राधारमण कॉलेज ऑफ फार्मेसी (आरसीपी)  का परिणाम 98 प्रतिशत रहा है।  डायरेक्टर डॉ. शैलेन्द्र लारिया ने बताया कि अर्चना सिंह ने 9.00  एसजीपीए के साथ  प्रथम स्थान  प्राप्त किया ईशा लिंगायत  ने 8.83  एसजीपीए प्राप्त कर मेरिट लिस्ट में दूसरा स्थान प्राप्त किया। ओम नारायण मिश्रा 8.67 एसजीपीए के साथ तीसरा स्थान पर रहे। 


 राधारमण इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेस (आरआईपीएस) का परिणाम 88.63 प्रतिशत रहा है। कॉलेज के डायरेक्टर डॉक्टर लवकेश ओमरे के अनुसार अनीश कुमार ने 8.58 एसजीपीए  के साथ कॉलेज की मेरिट लिस्ट में प्रथम आए। वहीं  सचिन मेंगल 8.50 एसजीपीए  दूसरा स्थान प्राप्त किया। 8.00 एसजीपीए के साथ निस्पा कुमारी ने  साथ तीसरे स्थान पर आई। 

राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि परीक्षा परिणामों का श्रेय छात्रों की कड़ी मेहनत, शिक्षकों के अथक प्रयास एवं कॉलेज द्वारा छात्रों को दी गई उच्च स्तरीय फैसिलिटी को दिया फार्मेसी क्षेत्र में नौकरियों एवं स्वरोजगार की बड़ी संभावनाओं के चलते आज बहुत बड़ी संख्या में विद्यार्थियों का रूझान इस ओर हो रहा है। इस क्षेत्र में जहां सरकारी नौकरियां मिल रहीं हैं तो वहीं दिग्गज फार्मास्युटिकल कंपनियां भी शानदार पैकेज पर नियुक्तियां प्रदान कर रही हैं। वहीं स्व रोजगार की दिशा में कदम रखने के इच्छुक विद्यार्थी भी अपनी निर्माण इकाईयां लगाने से लेकर कंसलटेंसी प्रदान करने तक विभिन्न कार्य कर अच्छा पैसा कमा रहे हैं   


Prakash Patil


Media Relations Officer




Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस