रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में खिताब को लेकर कड़ी टक्कर

रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में 9वें इंटर स्कूल स्पोर्ट्स एण्ड कल्चरल कार्निवाल में खिताब को लेकर प्रतिभागियों के बीच कड़ी टक्कर


भोपाल, 29/01/2020। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में आयोजित हो रहे 9वें इंटर स्कूल स्पोर्ट्स एण्ड कल्च



रल कार्निवाल में प्रतिभागियों में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार ने बताया कि आज वालीबाल (बालक वर्ग) के फाइनल में सी एल आर्या साइंस हायर सेकेण्ड्री स्कूल मंडीदीप विजेता और गवर्मेंट हायर सेकेण्ड्री स्कूल उप विजेता रहा। वालीबाल (बालिका वर्ग) के फाइनल में सी एल आर्या हायर सेकेण्ड्री स्कूल विजेता और गवर्मेंट गर्ल्स हायर सेकेण्ड्री स्कूल मंडीदीप उप विजेता रहा। वहीं खो-खो (बालिका वर्ग) में एकलव्य मातोश्री स्कूल विजेता और गवर्मेंट हायर सेकेण्ड्री स्कूल मंडीदीप उप विजेता रहा। खो-खो (बालक वर्ग) में सी एल आर्या साइंस हायर सेकेण्ड्र स्कूल मंडीदीप विजेता और गवर्मेंट ब्वाएज हायर सेकेण्ड्री स्कूल मंडीदीप उप विजेता रहा।
क्रिकेट के मैच में आज सेमीफाइनल मैच हुआ। पहला सेमीफाइनल मैच डीएवी बीएचईएल स्कूल विरुद्ध महात्मा गांधी स्कूल अवधपुरी के मध्य हुआ। जिसमें महात्मा गांधी स्कूल बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 58 रन पर आलआउट हो गई। डीएवी बीएचईएल स्कूल 8 ओवर में 31 रनों पर सिमट गई। महात्मा गांधी ने फाइनल में प्रवेष किया। वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच सीएल आर्या स्कूल विरुद्ध गवर्र्मेट स्कूल मंडीदीप के मध्य हुआ। सीएल आर्या स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 82 रन का लक्ष्य रखा। गवर्र्मेट स्कूल मंडीदीप की शानदार बल्लेबाजी करते हुए 7.4 औवर में 4 विकेट से मैच जीत लिया। 
कल स्पोर्ट्स प्रतियोगिता के अंतर्गत क्रिकेट का फाईनल मैच महात्मा गांधी स्कूल अवधपुरी विरुद्ध गवर्र्मेट स्कूल मंडीदीप के मध्य खेला जाएगा। रस्सा कस्सी (बालक-बालिका वर्ग) के मध्य प्रतियोगिता आयोजित होगी। 


जनसंपर्क विभाग
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय


 


 


 


 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस