रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में 9वें  इंटर स्कूल स्पोर्ट्स एण्ड कल्चरल कार्निवाल का आगाज

  भोपाल, 28/01/2020। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में 9वें इंटर स्कूल स्पोर्ट्स एण्ड कल्चरल कार्निवाल का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. विजय सिंह और निदेशक आईक्यूएसी श्री नितिन वत्स के करकमलों से हुआ। कुलसचिव महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के आयोजन से हमारे देश के छात्र-छात्राओं को बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध हो सके। यह कार्निवाल विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास के साथ-साथ खेलों में भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देता है। नितिन वत्स जी ने विद्यार्थियों को जीत के लिये शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सीएल आर्या के छात्रों ने योग की विभिन्न मुद्राओं को प्रदर्शित किया। 
इस प्रतियोगिता में कक्षा 8वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं। स्पोर्ट्स एण्ड कल्चरल कार्निवाल के महासंग्राम में विनर, रनरअप, प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट, मैन ऑफ दी मैच एवं बेस्ट सोलो डांस-मेल, बेस्ट सोलो डांस-फीमेल, बेस्ट ग्रुप डांस, बेस्ट रंगोली, बेस्ट मेहंदी को नगद पुरस्कार और सर्टिफिकेट से नवाजा जाएगा। 
स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार ने बताया कि आज क्रिकेट के मैच में पहला मैच इन्टरनेशनल पब्लिक स्कूल मिसरोद विरुद्ध सी एल आर्या कृष्णापुरम के मध्य हुआ। जिसमें आईपीएस स्कूल टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 37 रन बनाए। सी एल आर्या ने बड़ी आसानी से 4 ओवर में लक्ष्य को प्राप्त कर 6 विकेट से जीत दर्ज की। वहीं दूसरा मैच गवर्मेंट स्कूल मिसरोद विरुद्ध गवर्र्मेट स्कूल उमरावगंज के मध्य हुआ। मिसरोद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में 6 विकेट पर 41 रन बनाए। उमरावगंज की टीम ने 3.3 ओवर में 3 विकेट खोकर मैच अपने नाम किया। 
कल से स्पोर्ट्स प्रतियोगिता के अंतर्गत बायज ग्रुप में क्रिकेट, वॉलीवाल, खो-खो, गर्ल्स ग्रुप के लिए खो-खो वॉलीवाल, रस्सा-कस्सी, एवं कल्चरल कंपिटीशन के अंतर्गत सोलो डांस फॉर बॉयज-गर्ल्स, ग्रुप डांस कंपिटीशन, रंगोली (गर्ल्स) एवं मेंहदी (गर्ल्स) प्रतियोगिताएं होगी। 


जनसंपर्क विभाग
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस