सागर यार्न की वार्षिक एसोसिऐट कॉन्फ्रेंस आयोजित

          



  • सागर यार्न (सागर मैन्युफैक्चरर्स प्राइवेट लिमिटेड) की वार्षिक एसोसिऐट कॉन्फ्रेंस आयोजित  

  • वार्षिक एसोसिएट कॉन्फ्रेंस 2020 रिचिंग न्यू हाईट्स टू-ग़ेदर की थीम पर आयोजित।

  • 30 से अधिक कंपनी के सीईओ/प्रतिनिधियो ने कॉन्फ्रेंस में भाग लिया ।

  • एसोसिऐट्स अवॉर्ड से सम्मानित ।


भोपाल, जनवरी 27, 2020 सागर मैन्युफैक्चरर्स प्राइवेट लिमिटेड (एस.एम.पी.एल.) मध्य भारत का सबसे आधुनिक टेक्सटाईल उद्योग इकाई है जो 'सागर यार्न' व क्निट फैब्रिक से  विश्व स्तरीय उत्पाद आधुनिक तकनीक से अंतरराष्ट्रीय यार्न उपभोक्ताओं को निर्यात कर राज्य के किसानो व कृषि-अर्थव्यवस्था को मजबूत कर रहा है ।  मेक इन इंडियाके दृष्टिकोण को रेखांकित कर एस.एम.पी.एल. मध्य प्रदेश मे निर्मित 'सागर यार्न' को 20+ से अधिक देशों  तक पहुँचा रहा है । अपने एसोसिऐट्स से संबंधो को मजबूती देने व साझेदारी के निर्माण के लिये भोपाल  निर्मित मे 'सागर यार्न' की वार्षिक एसोसिऐट कॉन्फ्रेंस आयोजित हुई। वार्षिक एसोसिएट कॉन्फ्रेंस  2020 रिचिंग न्यू हाईट्स टू-ग़ेदर की थीम पर आयोजित हुई जिसमें भारत के 30 से अधिक कंपनियों के सीईओ/प्रतिनिधियों ने भाग लिया व रणनीतियों और कंपनी की प्राथमिकताओं को एकत्रित करके अपने व्यापार मे भागीदारों के रूप में सक्रिय रूप से प्रतिबद्ध किया।


कॉन्फ्रेंस में एसोसिऐट्स का स्वागत पुष्प व तिलक से किया गया।  सागर ग्रुप के संस्थापक व चेयरमैन श्री सुधीर कुमार अग्रवाल, मैंनेजिंग डायरेक्टर - श्री सिद्धार्थ सुधीर अग्रवाल, डायरेक्टर -  श्री सागर सुधीर अग्रवालएस.एम.पी.एल के कार्यकारी निदेशक, श्री वी.के. जैन व एसोसिऐट्स ने मिलकर दीपक प्रज्जव्लित कर कॉन्फ्रेंस  का शुभारंभ किया। कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, सागर ग्रुप के संथापक व चेयरमैन श्री सुधीर कुमार अग्रवाल ने कहा, "यार्न के बिजनेस मे हमारा सफर काफी दिलचस्प व लाभकारी रहा है और हमारी कामयाबी का श्रेय हमारे एसोसिऐट्स के सहयोग को जाता है । हमारे एसोसिऐट्स हमारे कारोबार का अभिन्न अंग है। यह साझेदारी दोनो पक्षो के लिये लाभदायक है क्योकि एसोसिएट्स की प्रगति से ही हमारे व्यापार की वृद्धि होती है । मैंनेजिंग डायरेक्टर श्री सिद्धार्थ सुधीर अग्रवाल ने कहा, “यह वार्षिक कॉन्फ्रेंस एक माह्त्व्पूर्ण मंच है जहा हम अपनी साझेदारियो को मजबूतकर सक्रियता से आगले वर्ष का रोडमैप तैयार करते है। यह हमे सहयोगियों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए पुरुस्कृत करने का अवसर भी प्रदन करता है। एस.एम.पी.एल के कार्यकारी निदेशक, श्री वी.के. जैन ने कहा, “वार्षिक एसोसिएट कॉन्फ्रेंस  से हम प्रचलित सर्वश्रेष्ठ विधियों को साझा करते है और सहयोगियों के साथ रणनीतियों बनाते हैं । इस साल हम 2020 रिचिंग न्यू हाईट्स टू-ग़ेदर की थीम पर काम कर रहे हैं। महाप्रबंधक, विपणन और सेल्स, श्री संदीप तायल ने एसोसियऐट्स के साथ उत्पाद व प्रदर्शन रिपोर्ट साझा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा, "मै पुरस्कार विजेताओं को बधाई देना चाह्ता हू और उत्कृष्ट रिश्तों को यार्न मे बुनकर काम करने की आशा रखता हू


वार्षिक एसोसिऐट कॉन्फ्रेंस एक वार्षिक आयोजन है जो विश्व में स.एम.पी.एल के बड़े, मध्यम व लघु एसोसिएट को एक जगह पर आने का मौका देता है ताकि वे मिलजुल कर अगले साल के लिए रणनीति बनाएं और संयुक्त व्यापारिक योजनाएं तय कर सकें। अग्रणी एसोसिऐट्स को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिये बेस्ट परफॉर्मेंस एक्सपोर्ट सेल्स, बेस्ट परफॉर्मेंस डोमेस्टिक मार्केट, द अल्टीमेट बॉन्ड और वॉल अवार्ड एसोसिऐट के अवॉर्ड से पुरस्कृत भी किया गया।   वार्षिक एसोसिएट सम्मेलन का समापन श्री सिद्धार्थ सुधीर अग्रवाल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।


Nitish Talwar


 


 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस