शहीद दिवस पर पर्यटन भवन में दी गयी श्रद्धांजलि
भोपाल। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के निर्वाण दिवस (30 जनवरी, शहीद दिवस) पर आज पर्यटन निगम मुख्यालय पर्यटन भवन में निगम के अधिकारियों- कर्मचारियों द्वारा दो मिनट का मौन रखकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गयी, निगम के मुख्य महाप्रबन्धक श्री अक्षय श्रीवास्तव ने शहीद दिवस पर बापू तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के द्वारा देश की स्वतंत्रता के लिए उनके योगदान पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आज हम स्वतन्त्र देश के नागरिक हैं एवं आज़ादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं, हम सभी को इस आज़ादी के महत्व को समझने की ज़रुरत है व इस देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाये रखते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी सहित उन सभी स्वंतत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को भी स्मरण रखना है जिन्होंने देश की आज़ादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी, हम सभी को बापू के बताए मार्ग और आदर्शों का अनुसरण करना है तथा भारत को विश्व शान्ति का अग्रदूत बनाना है।
इस अवसर पर निगम मुख्यालय के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।