वर्मा ने ली पर्यावरण विभाग की समीक्षा बैठक
रीवा जिले के प्रवास के दौरान मध्यप्रदेश के लोक निर्माण एवं पर्यावरण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने ली पर्यावरण विभाग की समीक्षा बैठक, कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह में सम्मिलित हुवे ।
मध्यप्रदेश के लोक निर्माण मंत्री एवं पर्यावरण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा आज रीवा जिले के प्रवास पर पहुंचे, वहां उन्होंने रीवा कलेक्टर सभागार में पर्यावरण विभाग की समीक्षा बैठक ली, बैठक में विभाग के अधिकारियों से जिले में जारी कार्यों की समीक्षा की, साथ ही श्री वर्मा ने पर्यावरण विभाग द्वारा बनाए गए विज़न 2020 की कार्ययोजना के बारे में अधिकारियों को निर्देशित किया, प्रदूषण नियंत्रण के लिए किये जा रहे उपायों की भी समीक्षा की तथा सभी को निर्देशित किया। बैठक में पर्यावरण विभाग के जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी शामिल थे।
श्री वर्मा कर्पूरी ठाकुर जयंती के कार्यक्रम में भी सम्मिलित हुवे, सभी को संबोधित करते हुवे उन्होंने कहा कि आज देश में जो माहौल है वह बाबा साहेब अम्बेडकर और कर्पूरी ठाकुर जैसे महान लोगों की विचारधारा के बिलकुल विपरीत है, आज संविधान को बदलने का दुस्साहस किया जा रहा है। सेकड़ों महिलाऐं और बच्चे कड़कती ठण्ड में पिछले 1 महीने से प्रदर्शन कर रहें है उनके खिलाफ जो देश को तोड़ना चाहते है, धर्म के नाम पर बाँटना चाहते है।
इसके पश्चात् श्री वर्मा ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया और कहा की भाजपा वाले कहते थे की लंगड़ी सरकार है ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है, लेकिन यह उनका भ्रम था, माननीय कमलनाथ जी एक के बाद एक जनहितैषी फैसले ले रहें है, पुरे प्रदेश में एक भयमुक्त शासन दे रहें है, माफियाओं के खिलाफ उनकी नीति स्पष्ट है और आम जनता प्रदेश में एक सुखद अनुभव कर रही है।