Posts

Showing posts from February, 2020

मप्र पर्यटन के बैनर तले मेघा कोसिअसको फतह हेतु

Image
मध्‍य प्रदेश पर्यटन के बैनर तले मेघा परमार ऑस्ट्रेलिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट कोसिअसको पर फतह करने हेतु रवाना। मध्य प्रदेश साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु मध्‍य प्रदेश की पर्वतारोही मेघा परमार ऑस्ट्रेलिया की सबसे ऊंची चोटी ‘’ माउंट कोसिअसको (2228 mtrs)’’ पर फतह करने हेतु रवाना। देश के दिल मध्‍य प्रदेश के साहसिक पर्यटन का प्रतिनिधित्‍व करते हुए प्रदेश के दो पर्वतारोही इस 2228 मीटर ऊंची चोटी पर चढ़ाई करेंगे।  उल्लेखनीय है कि मेघा परमार द्वारा वर्ष 2019 में एशिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट , यूरोप की ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस एवं अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो को सफलता पूर्वक फतेह कर चुकी है ।  मेघा परमार मध्य प्रदेश की प्रथम महिला पर्वतारोही होंगी जो ऑस्ट्रेलिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट कोसिअसको की चढ़ाई करेंगी। मेघा के साथ शोभित नाथ शर्मा भी माउंट कोसिअसको का पर्वतारोहण करेंगे। सुश्री मेघा के साहसिक प्रयास को प्रोत्‍साहन देने हेतु मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा सराहा जाकर सहयोग किया जा रहा है। जिसका प्रदेश की बेटियों के साहसिक पर्यटन में भागीदारी को प्रोत्‍स...

स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो में अखरोट की लकड़ी से बनी हैण्डीक्राफ्ट शॉल भी उपलब्ध

Image
अंतिम तीन दिन शेष , एक्सपो में करायी पेंटिंग प्रतियोगिता,  डॉ रेखा भटनागर ने खरीदी 60 ग्राम की साड़ी भोपाल, 21.02.2020 ।  भोपाल हाट परिसर में संत रविदास हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम लिमि. भोपाल द्वारा दिनांक 09.02.2020 से 24.02.2020 तक स्पेशल हैण्डलूम एक्सपोे मेला लगा हुआ है। इस एक्सपो के प्रायोजक विकास आयुक्त हाथकरघा वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली है। भोपाल हाट में स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो लगा हुआ है। जहां ग्राहकों की आवक अंतिम तीन दिन शेष होने कारण और महाशिव रात्रि का शासकीय अवकाश होने के कारण आम दिनों कि अपेक्षा भीड़ ज्यादा दिखी  स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो में अनेेक राज्यों के 70 से ज्यादा हैण्डलूम स्टॉल लगे है। हस्तशिल्प विकास निगम के बैनर तले चल रहे एक्सपो ने पेंटिंग प्रतियोगिता कराई जिसमें दो ग्रुप बनाये गये ग्रुप ‘ए’ मे कक्षा चौथी से सातवीं एवं ग्रुप ‘बी’ में आठवीं से ग्यारहवीं छात्र छात्राओं ने बढ़ - चढ़कर हिस्सा लिया। पेंटिंग प्रतियोगिता को जज करने के लिये राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नाम कमा चुकी तीन महिलाओं को जज की भूमिका के लिये आमंत्रित किया गया। जिस...

श्री एन. बैजेन्‍द्र कुमार, सीएमडी, एनएमडीसी बिजनेस लीडरशिप अवार्ड से सम्‍मानित

Image
एनएमडीसी को वित्‍तीय निष्‍पादन तथा मूलभूत सुविधाओं के विकास हेतु सीएसआर अवार्ड भी प्राप्‍त हुआ हैदराबाद, 21 फरवरी, 2020. नई दिल्‍ली में गवर्नेंस नाउ पीएसयू अवार्ड  के सातवें अधिवेशन में श्री एन. बैजेन्‍द्र कुमार, आईएएस, सीएमडी, एनएमडीसी को बिजनेस लीडरशिप अवार्ड, 2020 प्रदान किया गया। ये वार्षिक अवार्ड पीएसयू के प्रशासन में विशिष्‍ट नेतृत्‍व का प्रदर्शन करने वाले व्‍यक्तियों तथा व्‍यापार को मान्‍यता प्रदान करते हैं जिन्‍होंने अपने स्‍टेक धारकों के संरक्षण तथा दीर्घावधि मूल्‍य को सुनिश्चित किया है। इस अवार्ड के द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के ऐसे उपक्रमों (पीएसयू) को सम्‍मानित किया जाता है जिन्‍होंने देश की आर्थिक प्रगति तथा सामाजिक  विकास में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई हो। इस सातवें अवार्ड अधिवेशन में श्री अर्जुन राम मेघवाल, माननीय राज्‍य मंत्री, संसदीय कार्य मंत्रालय एवं जल संसाधन मंत्रालय, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण, भारत सरकार तथा श्री शैलेश लोढा, भारतीय कलाकार, कामेडियन तथा लेखक उपस्थित थे। श्री अर्जुन राम मेघवाल ने विभिन्‍न वर्गों - वित्‍त, मूलभूत सुविधाओं के विकास में सीएसआर तथ...

एनसीसीसी विजेता बना

Image
आरएनटीयू चैंपियन्स ट्राफी 2020 के ओपेन ग्रुप में उपविजेता बना टैगोर क्लब  भोपाल, 21/02/2020। रबीन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित क्रिकेट चैंपियन्स ट्राफी 2020 के ओपेन ग्रुप के मैच का आज समापन मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसियेशन के अध्यक्ष अभिलाष खांडेकर जी की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। आज फाईनल मुकाबले का मैच टैगोर क्लब विरुद्ध एनसीसीसी के मध्य बाबेअली ग्राउंड पर खेला गया। जिसमें टैगोर क्लब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। एनसीसीसी की टीम निर्धारित ओवर में बल्लेबाजी करते हुए मोहित झावा ने 27 गेंदों पर 49 रन, जय ने 25 गेंद पर 28 रन, प्रत्युष ने 14 गेंद पर 22 रन की बदौलत 167 रन का लक्ष्य रखा। टैगोर क्लब से गेंदबाजी करते हुए शिवम ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट, अरबाज ने 4 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट, पियूष ने 4 ओवर में 23 रन देकर 1 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टैगोर क्लब की टीम निर्धारित ओवर में 8 विकेट पर 150 रन ही बना सकी। टैगोर क्लब से बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक ने अर्द्धशतक लगाते हुए 44 गेंद पर 52 रन, राहुल ने 16 गेंद पर 26 रन और अरबाज ने 25 गेंद पर 25 रन बन...

कार्पोरेट ग्रुप के लीग में वैष्णो हॉस्पिटल जीता

Image
आरएनटीयू चैंपियन्स ट्राफी 2020 के ओपेन ग्रुप के फाइनल में एनसीसीसी और टैगोर क्लब के बीच 21 फरवरी को होगा खिताबी मुकाबला, भोपाल 19/02/2020। रबीन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी आयोजित क्रिकेट चैंपियंस ट्रॉफी 2020 के ओपेन ग्रुप का पहला सेमीफाइनल मैच आईसेक्ट विरुद्ध एनसीसीसी के मध्य आरएनटीयू ग्राउंड पर खेला गया। जिसमें एनसीसीसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। एनसीसीसी ने निर्धारित ओवर में 3 विकेट पर 173 रन बनाए। एनसीसीसी से बल्लेबाजी करते हुए शुभम ने अर्द्धशतक लगाते हुए 51 रन, समद ने 43 रन, प्रत्युष ने 21 रन बनाए। आईसेक्ट से गेंदबाजी करते हुए विशाल ने 4 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट, मंजीत ने 4 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट और अभय ने 4 ओवर में 41 रन देकर 1 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आईसेक्ट की टीम 19.3 ओवर में 118 रन पर आलऑउट हो गई। आईसेक्ट से बल्लेबाजी करते हुए सोनू ने सर्वाधिक 38 रन और शिवांष ने 27 रन बनाए। एनसीसीसी के गेंदबाज अभिराज ने 3 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट, शुभम ने 4 ओवर में 41 रन देकर 2 विकेट और प्रत्युष ने 3 ओवर में 4 रन देकर 2 विकेट झटके। एनसीसीसी ने यह मैच 55 र...

नन्हीं कली का आयोजन आज

भोपाल 16/02/2020। नोवल सोशल फाउण्डेशन की एक्सट्रा चाइल्डहुड गतिविधि के अन्तर्गत आज दिनांक 22 फरवरी 2020 को शासकीय हाई स्कूल, लक्ष्मीमंडी में नन्हीं कली का आयोजन किया जा रहा है। इस गतिविधि के अन्तर्गत लगभग 120 बच्चों को क्राफ्ट के सामान से कार्डशीट पर नन्हीं गुडि़या बनाना सिखाया जायेगा। कार्यक्रम के अतिथि गतिविधि के डोनर श्री चन्द्रशेखर एवं प्रभा दीवान रहेंगे। संस्था के संस्थापक ने बताया कि बच्चों में सृजनात्मक गतिविधियों के प्रति रुचि पैदा कर उनमें खुशियाँ बाँटने के लिए इस तरह के कार्यक्रम स्कूलों में आयोजित किये जाते हैं। समाज सेवा के लिए इच्छुक व्यक्ति कार्यशाला को डोनेशन देकर बच्चों में खुशियाँ बाँटने का कार्य करते हैं।  कार्यक्रम का नाम     :    नन्हीं कली कार्यक्रम का प्रकार   :    क्राफ्ट कार्यशाला दिन/दिनांक            :    शनिवार , 22/02/2020 समय                    :    प्रातः 10 बजे से स्थान             ...

हैण्डलूम एक्सपो के अंतिम चार दिन शेष बढ़ेगी भीड़,

Image
स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो, 2020 दिनांक 09.02.2020 से 24.02.2020 तक मृगनयनी के स्टॉल में द रॉयल हेरीटेज का शानदार कलेक्शन भोपाल, 21.02.2020 ।   भोपाल हाट परिसर में संत रविदास हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम लिमि. भोपाल द्वारा दिनांक 09.02.2020 से 24.02.2020 तक स्पेशल हैण्डलूम एक्सपोे मेला लगा हुआ है। इस एक्सपो के प्रायोजक विकास आयुक्त हथकरघा वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली है। भोपाल हाट में स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो लगा हुआ है। जहां ग्राहकों की आवक अंतिम चार दिन शेष होने कारण अब भीड़ बढेगी । स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो में अनेेक राज्यों के 70 से ज्यादा हैण्डलूम स्टॉल लगे है। हस्तशिल्प विकास निगम के बैनर तले चल रहे एक्सपो में इस बार मृगनयनी का स्टॉल आकर्षक का केन्द्र बना हुआ है क्योकि इस स्टॉल में द रॉयल हेरीटेज कलेक्शन के नाम से अच्च क्वालिटी मनभावन के डिजाइन में पठानी सूट एवं साड़ीयॉं उपलब्ध है। ये कलेक्शन राजा रानी के शाही अंदाज में बने है ग्राहको की इच्छा को पूरा करते है । साथ ही मृगनयनी के स्टॉल में प्रसिद्ध पशुपतिनाथ की चांदी की मुर्ति विक्रय हेतुं उपलब्ध है इनमें शेरवानी पेंटर्न मे...

केंद्रीय भंडारण निगम इंदौर यूनिट क्र.05 पर माननीय श्री रावसाहेब पाटिल दानवे, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री का दौरा

Image
दिनांक 19/02/2020 को माननीय श्री रावसाहेब पाटिल दानवे, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री द्वारा केंद्रीय भंडारण निगम, इंदौर यूनिट क्र 05, सांवेर रोड, इंडस्ट्रियल एरिया, का दौरा कर उसकी प्रतिष्ठा में संवर्धन किया गया। उनका स्वागत क्षेत्रीय प्रबंधक श्री पी़के साव, एवं भण्डारगृह प्रबंधक श्रीमती मीनल अग्रवाल द्वारा किया गया। तत्पश्चात श्री साव द्वारा पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से केभनि की कार्यकारी प्रणाली से उन्मुखीकरण कराया, एवं माननीय श्री पाटिल तथा श्री अभिषेक यादव, महाप्रबंधक (क्षे), भाखानि द्वारा पौधारोपण कर अनुग्रहित किया गया। श्री अनिरुद्ध चौहान, अधि.अभि. केभनि ने शॉल तथा श्रीफल और क्षेप्र श्री साव ने माननीय श्री पाटिल को स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सममानित किया। श्रीमती अग्रवाल ने आभार माना। इस अवसर पर माननीय मंत्री महोदय के साथ आए श्री जगन गाधे, एपीएसए भारतीय खाद्य निगम से उप  मप्र श्री वी के भारतीए श्री मोहित मोहन, जिप्र श्री समर वर्मा एवं केंद्रीय भंडारण निगम से भप्र श्री पुरुषोत्तम गुप्ता, श्री रवि गोयल, श्री संजय शाह, श्री नवीन भनोदिया उपस्थित थे।...

सबघानी ने पेश की मानवता की मिसाल

Image
संत नगर में  गुरुवार को जैन नगर स्थित निवासी श्रीमती अमिता श्रीवास्तव का  कैन्सर की बीमारी के कारण कल रात आकस्मिक निधन हो गया, जिनकी शवयात्रा आज सुबह 11 बजे रखी गयी थी,परंतु लालघाटी एरिया के  मुक्ति रथ/वाहन को चलाकर पार्थिव शरीर को छोला रोड विश्रामघाट घाट तक पहुचाने के लिए ड्राइवर को होशंगाबाद से आने में 3 घंटे का समय लग रहा था, ऐसे में रिश्ते समझ सेवी एवं शिक्षाविद अनंद सबधानी ने खुद शव वाहन चलाकर उनके निवास स्थान से विश्राम घाट तक पहुँचाया। कल उनके पार्थिव शरीर को रात भर रखने के लिए रेफ़्रीजरेटर की आवश्यकता थी, ऐसी दुःख की घड़ी में ग्रीन एकर्स सोसायटी के नवनियुक्त पदाधिकारी अमर लाल ठाकुर, हीरानंद आहूजानी ने सीनियर सिटिज़न होते हुए इंसानियत का परिचय देते हुए, खुद रेफ़्रीजरेटर अपने हाथों से मुक्ति रथ में रखवाया। इससे तो बहुत कुछ सीखने को  मिला है और मुसीबत के वक्त  में जो समाज के काम आता है वो ही सच्चा समाजसेवी कहलाता है‌।

आईफ़ा के आयोजन से मध्‍य प्रदेश को लाभ -किदवई

Image
    आईफ़ा अवार्ड ,भारतीय सिने जगत का एक प्रतिष्ठित अवार्ड है जिसका आयोजन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल एवं प्रदेश की व्यवसायिक राजधानी, इंदौर में होने जा रहा है जो हमारे लिए गौरव का विषय है मध्यप्रदेश में आईफा अवार्ड 2020 के कार्यक्रम की तारीख़ों का ऐलान राजधानी भोपाल में 3 फरवरी, 2020 को मिन्टो हॉल में प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री कमलनाथ जी, सिने सुपर स्टार श्री सलमान खान एवं अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज द्वारा संयुक्त रूप से एक वृहद प्रेस वार्ता में किया गया, उक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजधानी भोपाल,सहित प्रदेश व देश के सभी बड़े शहरों से प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि शामिल हुए। प्रमुख सचिव, पर्यटन एवं प्रबंध संचालक मध्‍य प्रदेश पर्यटन श्री फैज़ अहमद किदवई ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आयोजक संस्था की ओर से प्रस्‍तुत की गई PR IMPACT रिपोर्ट के अनुसार 182 से अधिक आर्टिकल देश-दुनिया की प्रिंट मीडिया के संस्करणों में, 164 से अधिक, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, एफएम(FM) रेडियो चैनल्स पर प्रसारण, ऑनलाइन आर्टिकल्स, 145 से ज़्यादा ऑनलाइन आर्टिकल्स, तथा 45+ डिजिटल सोशल मीडिय...

‘जैसे प्यार अंधा होता है, वैसे ही हम हैं‘ - ‘पवित्र प्रेम‘ पर एक सीरीज

Image
अंतरराष्ट्रीय स्तर के फोटोग्राफर नीरज गेरा द्वारा प्रस्तुत है एक दृष्टिबाधित युगल की कहानी यह कहानी निश्चित रूप से आपके मन को प्रसन्न कर देगी। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित फोटोग्राफर नीरज गेरा दिल्ली में एक दिन एक नेत्रहीन जोड़े - दीपक और आरती से मिले, जब वह युगल राजीव चैक मेट्रो स्टेशन की ओर बढ़ रहा था। उनकी खूबसूरत बाॅन्डिंग को देखकर वह विस्मित रह गये और उनसे बात करने की अपनी इच्छा को रोक नहीं पाये। जब वे दोनों अपनी प्रेम कहानी को सुंदर शब्दों में साझा कर रहे थे, तो नीरज के मन में एक विचार चलने लगा कि क्यों न उन दोनों की प्रेम कहानी पर एक फोटो सीरीज तैयार की जाये। एक ऐसी सीरीज जिसमें पवित्र प्रेम को दर्शाया जाये, जो बाहरी लुक्स और दिखावे से परे हो। आरती ने बताया कि उसे एहसास ही नहीं हुआ कि कब दीपक के साथ बातचीत एक प्रेम प्रस्ताव में तब्दील हो गई, जिससे उनके दिलों में असीम चमक और रंग उत्पन्न्ा हो गये। जन्म से दृष्टिहीन दंपत्ति ने एक सुंदर और रंगीन जीवन की कल्पना करनी शुरू कर दी और उनके सपने उनके अंधकारपूर्ण जीवन की सीमाओं से आगे निकल गये। दीपक, जो आरती के स्वभाव और ...

क्रिस्प में उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

Image
सेंटर फाॅर रिसर्च एण्ड इण्डस्ट्रियल स्टाॅफ परफाॅरमेंस क्रिस्प भोपाल में छः सप्ताह अवधि का ”गाॅरमेंट मेकिंग विद कैड” पर आधारित उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत महिलाओं को गाॅरमेंट मेकिंग के क्षेत्र में उद्यमिता/स्वरोजगार की विस्तृत जानकारी प्रदान करना था जिससे वह अपना स्वयं का व्यवसाय करने हेतु खुद को तैयार कर सकें। प्रशिक्षण कार्यक्रम में क्रिस्प के विषय विषेषज्ञों ने अपने अनुभवों को साझा किया।  प्रशिक्षण में कम्प्यूटर आधारित डिजाइन तैयार करना, कपड़ों की कटिंग एवं मशीन द्वारा सिलाई हेतु प्रेक्टीकल प्रशिक्षण के साथ ही उद्यमिता की विचारधारा, शासकीय योजनाएं, उद्योग स्थापना की विधि, उद्यमिक सम्प्रेषण, बाजार सर्वेक्षण, परियोजना प्रपत्र तैयार करना एवं औद्योगिक भ्रमण आदि विषयों को सम्मिलित किया गया।  प्रशिक्षण में ग्राम तारा सेवनियां, झिरनियां एवं परवलिया सड़क की 26 महिलाओं ने प्रशिक्षण का पूर्ण लाभ लेकर स्वयं को एक व्यवसायी के रूप में स्थापित करने हेतु तैयार कर लिया। प्रशिक्षण उपरांत श्रीमति शकुन्तला ...

रक्तदान में रेडक्राॅस ने बनाया विश्व रिकाॅर्ड

Image
आज मिलेगा गोल्ड बुक आफ वल्र्ड रिकाॅर्ड का खिताब स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट ने शिविर में पंहुचकर बढाया हौसला, रेडक्राॅस के प्रयासों को सराहा भोपाल। भारतीय रेडक्राॅस सोसायटी शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में मप्र रेडक्राॅस शाखा इस साल सामाजिक क्षेत्र में कई गतिविधियां आयोजित करेगी। सोसायटी द्वारा सामाजिक और चिकित्सा के क्षेत्र में आयोजित गतिविधियों ने कीर्तिमान स्थापित किया है। 24 घंटे का रक्तदान  शिविर आयोजित कर चिकित्सा और ब्लड डोेनेशन के प्रति जागरूक करने का अच्छा प्रयास किया है। इसके लिए चेयरमेन आशुतोष पुरोहित और रेडक्राॅस के स्टाफ सहित रक्तदान करने वाले दानियों को में बधाई देता हूं। ये बात प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने रेडक्राॅस द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में कही। , - सेक्रेटरी जनरल श्री आर.के. जैन ने दी बधाई भारतीय रेडक्रास सोसायटी के शताब्दी वर्ष की श्रृंखला के अंतर्गत म.प्र.  रेडक्रास राज्य शाखा द्वारा 24 घण्टे के आयोजित रक्तदान शिविर को लेकर राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के सेक्रेटरी जनरल श्री आर.के. जैन द्वारा म.प्र. राज्य शाखा के चेयरमैन आशुतोष पुरोहित क...

राधारमण विहान स्पोर्ट्स मीट,वॉलीबॉल, बैडमिंटन, क्रिकेट  के हुए मुकाबले

Image
भोपाल। राधारमण समूह में चल रही राज्यस्तरीय विहान स्पोर्ट्स मीट के तीसरे दिन वॉलीबॉल बैडमिंटन वह क्रिकेट के मुकाबले खेले गए वॉलीबॉल का फाइनल मुकाबला एसआईआरटी वह आर जी आई  के बीच हुआ 3 सेट का यह मुकाबला एसआईआरटी ने जीत लिया एसआईआरटी ने पहला वह तीसरा सेट जीतकर यह मुकाबला अपने नाम किया पहला सेट 25/15 दूसरा सेट 27/ 29 और तीसरा सेट 15/13 से जीत लिया  बैडमिंटन के खेले गए मुकाबलों में गर्ल्स सिंगल का मुकाबला प्रियांशु तिवारी व मनीषा बरेली के बीच खेला गया जिसमें 28/18 से यह मुकाबला प्रियांशु तिवारी ने जीत लिया   पुरुषों का सिंगल मुकाबला सूरज कुमार व अंबर के बीच हुआ 16/13 व 21/18 से यह मुकाबला सूरज कुमार ने जीत लिया पुरुषों का डबल्स मुकाबला ऐश्वर्या / सूरज कुमार  बनाम  अमन /अंबर के बीच हुआ यह मुकाबला 7/0 और 21/ 14 से ऐश्वर्या / सूरज कुमार की जोड़ी ने जीत लिया   महिला क्रिकेट के फाइनल मुकाबला फार्मेसी गर्ल्स बनाम आर आई टी एस रॉकर्स के बीच हुआ फार्मेसी गर्ल्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया आर आई टी एस ने बैटिंग करते हुए निर्धारित ओवर मे...

सेंट मोंटफोर्ट स्कूल, भोपाल को विद्यालयीन  उत्कृष्टता पुरस्कार 2020

Image
भोपाल, 20.02.2020। प्रकृति परिर्वतन का नियम है, एवं परिवर्तन सफलता की और अग्रसर करता है। उस सफलता को प्राप्त करने में हम अपनी पूर्ण ऊर्जा एवं बुद्धि का प्रयोग करते है। ऐसी ही सोच को विकसित करते हुए हमारे सेंट मोंटफोर्ट  विद्यालय ने भोपाल शहर में अपनी उत्कृष्टता को प्राप्त किया। ‘‘ ब्रेन फीड शैक्षिक पत्रिका हैदराबाद’’ के द्वारा भारत के उत्तम 500 विद्यालयों में सन् 2020 के लिए हमारे सेंट मोंटफोर्ट विद्यालय को सम्मिलित होने का गौरव प्राप्त हुआ एवं विद्यालय को श्रेष्ठ उपाधि से सम्मानित किया गया। मंच की शोभा बढ़ाते हुए विद्यालय के प्राचार्य आदरणीय ब्रदर मोनाचन के. के. ने सभी शिक्षकों एवं छात्रों को बधाई दी। इसी प्रसन्नता को व्यक्त करते हुए विद्यालय की कोऑर्डिनेटर सिस्टर जैनी, सिस्टर ऐंजल, श्रीमती ज्योति विपिन नायर, वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती मीनाक्षी शर्मा, श्रीमती रेणुका सुरेश, मिस. संगीता हसीजा, श्रीमती लालिमा सिपाहा, श्रीमती दीप्ति कुलकर्णी, सुश्री आशा सिंह, श्रीमान कैलाश कतरवारा, एवं श्रीमती बिनी मैथ्यू ने प्राचार्य जी को बधाई के साथ प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट किए।  ...

अर्द्ध  सैनिक कल्याण बोर्ड गठन व एक्स मेन का दर्जा देने की मांग  

Image
 कॉनफेडरेशन ऑफ एक्स पैरा-मिलिट्री फोर्सेस वेलफेयर एसोसिएशन ने प्रदेश में सैनिक कल्याण बोर्ड की तर्ज पर अर्द्धसैनिक कल्याण बोर्ड का गठन करने व सेवानिवृत अर्द्धसैनिकों को एक्स मेन का दर्जा दिए जाने की मांग की है। इसी तारतम्य में एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने संगठन के महासचिव रणबीर सिंह के नेतृत्व में सोमवार को मुख्यमंत्री सचिवालय की विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी श्रीमती प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव से मुलाकात कर उन्हें अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया,कि 23 नवंबर 2012 को भारत सरकार द्वारा एक परिपत्र जारी कर राज्यों को अर्द्धसैनिक बलों के सेवानिवृत कर्मचारियों को एक्स सेंट्रल आम्र्ड पुलिस फोर्स पर्सनल का दर्जा दिए जाने व इन्हें संबंधित सुविधाएं प्रदान किए जाने के लिए निर्देशित किया गया है,लेकिन मप्र में इसका अब तक पालन नहीं किया जा सका। ज्ञापन में कहा गया,कि केंद्रीय सशस्त्र बल सीआरपीएफ,बीएसएफ,सीआईएसएफ,आईटीबीपी एवं एसएसबी  बलों के जवान अपने सेवाकाल के दौरान जटिल परिस्थितियों में भी देश की सेवा के लिए पहचाने जाते हैं। इनकी वीरता का इतिहास किसी से छिपा नहीं है. अपेक्ष...

हैण्डलूम एक्सपो के अंतिम 5 दिन शेष लोगो में उत्साह

Image
स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो, 2020 दिनांक 09.02.2020 से 24.02.2020 तक स्टॉल डिस्प्ले प्रतियोगिता सम्पन्न, डीसीएच के डिजाईनर बने जज भोपाल 19.02.2020।  भोपाल हाट परिसर में संत रविदास हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम लिमि. भोपाल द्वारा दिनांक 09.02.2020 से 24.02.2020 तक स्पेशल हैण्डलूम एक्सपोे मेला लगा हुआ है। इस एक्सपो के प्रायोजक विकास आयुक्त हथकरघा वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली है। भोपाल हाट में स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो लगा हुआ है। जहां ग्राहकों की आवक अंतिम 5 दिन शेष होने कारण बढ़ रही है। स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो में अनेेक राज्यों के हैण्डलूम स्टॉल लगे है। हस्तशिल्प विकास निगम के बैनर तले चल रहे एक्सपो में 19 फरवरी को स्टॉल डिस्प्ले प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें महिला पोलिटेक्निक एवं एस.एस.एफ.डी. के कॉलेज के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया स्टॉल डिस्प्ले के लिये 6 ग्रुप बनाये गये थे। जिसमें एक ग्रुप में चार छात्र/छात्राओं ने मिलकर स्टॉल को सजाया स्टॉल डिस्प्ले को जज करने के लिये फैशन डिजाईनिंग के लेक्चरर तथा डी.सी.एच. के इनपैनल डिजाईनर को बुलाया गया। जिसमें डिजाईनर कुमारी सुरति कपूर, डिजा...

*वेकोलि को NCST लीडरशिप अवार्ड - 2020*

Image
  वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) को प्रतिष्ठित नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया है। केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम श्रेणी में कम्पनी को राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (NCST) लीडरशिप अवॉर्ड- 2020 प्रदान किया गया।   राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के 16वें स्थापना दिवस पर नयी दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में भव्य समारोह में आज माननीय केंद्रीय मंत्री, आदिवासी मामले श्री अर्जुन मुंडा के हाथों कम्पनी के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री राजीव रंजन मिश्र ने यह सम्मान ग्रहण किया।   देश में अनुसूचित जनजाति की उत्कृष्ट सेवा तथा महत्वपूर्ण योगदान के लिए वेकोलि को यह अवार्ड प्रदान किया गया। सीएमडी श्री आर आर मिश्र ने इस उपलब्धि का श्रेय पूरी टीम वेकोलि को दिया है।   इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती रेणुका सिंह सरूता, माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री आदिवासी मामले, डॉ नन्द कुमार साय माननीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग, श्रीमती मायाताई इवनाते माननीया सदस्य, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

प्रेमाभिव्यक्ति पर आधारित रचनाओं ने मोहा सबका मन

Image
महिला काव्य मंच की मासिक गोष्ठी भोपाल। दिनाँक 19 फरवरी को ‘महिला काव्य मंच भोपाल इकाई’ की मासिक गोष्ठी श्री शिवम् मॉल, न्यू मार्केट में ‘प्रेमाभिव्यक्ति’ विषय पर सम्पन्न हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। श्रीमती साधना श्रीवास्तव के स्वागत वक्तव्य के पश्चात संस्था की उपाध्यक्ष डॉ. प्रीति प्रवीण खरे द्वारा महिला काव्य मंच भोपाल इकाई की कार्यकारिणी की विधिवत् घोषणा की गई। तत्पश्चात् प्रेमाभिव्यक्ति पर रचना पाठ करते हुए करुणा श्रीवास्तव की ‘तुम जब से मिले मन मीत मेरे,’ ने सुरीले कंठ से गाकर श्रोताओं की तालियां बटोरीं, वहीं दुर्गा रानी श्रीवास्तव की ‘रोम-रोम में बसे हैं कान्हा’ रचना में प्रेम का अलग ही रंग दिखा। सुधा दुबे ने मार्मिक पत्र पढ़ कर सबको भावुक कर दिया। इसी क्रम में डॉ. प्रभा मिश्रा, नविता जौहरी, नमिता सेन गुप्ता, सीमा शिवहरे‘सुमन’, नीलू शुक्ला, अंजलि खेर, रुपाली सक्सेना, प्रतिभा श्रीवास्तव ने भी एक से बढ़कर एक प्रेम रस में डूबी रचनाएँ प्रस्तुत कीं। सभी रचनाकारों ने रचना पाठ के साथ-साथ श्री शिवम् मॉल के लिए बड़ी सुन्दर टैग लाइन्स भी ...

वाल्मी में चल रहे एडवेंचर स्पोर्ट्स में हर उम्र वर्ग के लोग कर रहे सहभागिता

Image
साइकिलिंग मंकी क्रॉलिंग/ रिवर क्रॉसिंग में सबसे ज्यादा दिखा उत्साह मप्र जल एवं भूमि प्रबंध संस्थान ;वाल्मीद्ध एवं नेहरू युवा केन्द्र भोपाल के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे साहसिक शिविर में प्रतिभागियों ने साइकिलिंगए मंकी क्रॉलिंग, रिवर क्रॉसिंग. हॉर्स राइडिंग, कैमल राइडिंगएसिंगिंग सहित विभिन्न गतिविधियों में बढ़.चढ़ कर हिस्सा लिया। साहसिक गतिविधियों में प्रतिभागियों ने मंकी क्रॉलिंग रिवर क्रॉसिंग में सबसे अधिक सहभागिता की वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत संजय श्रीवास्तव, जय कुमार तिवारी, जया चतुर्वेदी, संजय लाड़, जैकी अभिषेक गुप्ता व अन्य ने गीतों की प्रस्तुति दी। प्रतिभागी विशाल यादव; विशु बॉय ने रैपिंग के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। साइकिलिंग में 20 गर्ल्स ने वाल्मी से लेकर 10 किलो मीटर का रुट कम्पलीट किया। इस अवसर पर संचालक वाल्मी उर्मिला शुक्ला, जिला युवा समन्वयक डॉ सुरेंद्र शुक्ला, अपर संचालक विकास अवस्थी, संघमित्रा तायवाडे, अनुविभागीय अधिकारी संजय श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।   साइकिलिंग एवं मंकी क्रॉलिंग  रिवर क्रॉसिंग एक्टिविटीज आज इच्छुक प्रतिभागी आज वाल...

महाराष्ट्रीयन कुणबी पाटिल समाज ने शिवाजी जयंती पर निकाला विशाल पैदल मार्च

Image
भोपाल  कुणबी पाटिल समाज सेवा समिति मध्य प्रदेश द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज की 390 जयंती के अवसर पर पैदल मार्च निकाला यह मार्च विधि विधान से पूजा कर  गैमन इंडिया से शिवाजी चौक तक निकाला गया इस मार्च में कुणबी पाटिल समाज के महिला पुरूष एवं बच्चों ने बड़ी संख्या में भाग लिया जगह-जगह फूल मालाओं से मार्च का स्वागत हुआ ढोल ताशे घोड़े के साथ भगवा ध्वज हाथ में लिए बड़ी संख्या में  लोगों का हुजूम चल रहा था आकर्षक सजी घोड़ों की बग्गी पर  बैठे शिवाजी महाराज का रूप धरे योद्धाओं ने लोगों को आकर्षित किया,यह मार्च का नेतृत्व समाज के युवा सदस्यों ने किया संगठन के प्रवक्ता प्रकाश सुरेश पाटील ने वीर शिवाजी पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा  छत्रपति शिवाजी का जन्म 19 फरवरी 1630 में शिवनेरी दुर्ग में हुआ था. उनका पूरा नाम शिवाजी भोंसले था. उनकी माता जीजाबाई तथा पिता शाहजी भोंसले थे. उनका जन्म शिवनेर दुर्ग में हुआ था. शिवाजी कई कलाओं में माहिर थे, उन्होंने बचपन में राजनीति एवं युद्ध की शिक्षा ली थी. 6 जून 1674 को शिवाजी मुगलों को पर...

गोदरेज अप्लायंसेज ने एयर कूलर श्रेणी में कदम रखा

Image
- इनवर्टर टेक्नोलॉजी वाला भारत का पहला कूलर ~ एयर कंडीशनर्स इनवर्टर टेक्नोलॉजी युक्त गोदरेज एयर कूलर बेहतर कूलिंग के साथ-साथ अधिक सेविंग्स का दोहरा लाभ देगा भोपाल , 19 फरवरी , 2020: होम अप्लायंसेज सेगमेंट की प्रमुख कंपनी , गोदरेज अप्लायंसेज ने भारतीय बाजार के लिए पहली बार एयर कंडीशनर की इनवर्टर टेक्नोलॉजी युक्त अपने विशिष्ट एयर कूलर्स लॉन्च किये। इन इको-फ्रेंड्ली कूलर्स के साथ , इस ब्रांड ने डेजर्ट कूलर श्रेणी में कदम रखा , जो अनुमानतः कुल कूलर इंडस्ट्री का लगभग 60-65 प्रतिशत है। पर्यावरण के प्रति गोदरेज की वचनबद्धता के अनुरूप , ब्रांड द्वारा एयर कूलर्स में इन्वर्टर तकनीक का पहली बार प्रयोग किया गया है , जो कि बेहतर क्षमता के साथ दमदार कूलिंग सुनिश्चित करता है और इससे बिजली की भी 50 प्रतिशत तक अधिक बचत होगी , जिससे 3 वर्षों में 3000 रु. तक की बचत हो सकेगी।  एक मजबूत डिजाइन के साथ गोदरेज एयर कूलर की विस्तृत श्रृंखला बेहतर सुविधाओं के साथ भरी हुई है। इन्वर्टर तकनीक कॉपर वायर्ड माइक्रोप्रोसेसर-इनेबल्ड बीएलडीसी (ब्रश लेस डीसी) फैन मोटर के साथ गोदरेज एयर कूलर जो फैन की गति को...

सेवा समाप्ति के विरोध में संविदा कर्मचारी हुये लामबंद

Image
बैठक कर बनाई आंदोलन की रणनीति भोपाल, बुधवार 19 फरवरी 2020 ! जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकों में दस वर्षो से 634 संविदा पर कार्यरत कम्प्यूटर आपरेटरों की सेवा समाप्ति के विरोध में भोपाल राजधानी के विधायक विश्राम गृह में आज संविदा कर्मचारियों की बैठक हुई । जिसमें यह निर्णय लिया गया कि म.प्र. कांग्रेस के घोषणा पत्र जिसे वचन पत्र तथा मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा किये गये वादे के विपरीत जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकों में कार्यरत संविदा कम्प्यूटर आपरेटरों की संविदा इसी सप्ताह सोमवार 17 फरवरी को संयुक्त आयुक्त सहाकरिता विभाग के आदेश से समाप्त कर दी गई । जिसके विरोध में पूरे प्रदेश में आंदोलन खड़ा किया जायेगा । संविदा कर्मचारियों की सेवा समाप्ति के विरोध में म.प्र. संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर ने कहा कि 5 जून 2018 के द्वारा सामान्य प्रषासन विभाग के आदेश में स्पष्ट है कि संविदा कर्मचारियों को हटाया नहीं जायेगा, वर्तमान कांग्रेस सरकार के घोषणा-पत्र में संविदा कर्मचारियों को नियुक्ति दिनांक से नियमितीकरण का वादा है तथा माननीय मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने भी संविदा कर्मचारियों...

सरस्वती विद्या मंदिर में मातृ सम्मेलन

Image
सरस्वती विद्या मंदिर सेमरा कला में 16 फरवरी को मातृ सम्मेलन एवं  सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हुआ. कार्यक्रम में 465 माताएं सम्मिलित हुईं. कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति की उमाजी ने की. मुख्य वक्ता के रूप में रेणु नायक, तपन ने माताओं को संबोधित किया. आभार विद्यालय के प्रधानाचार्य जेएल साहू द्वारा किया गया. 

बैंक कर्मियों ने किया प्रभावी प्रदर्शन

Image
  मार्च में तीन दिवसीय अखिल भारतीय बैंक हड़ताल, 1 अप्रैल 2020 ये अनिश्चितकालीन बैंक हड़ताल भोपाल, 17.02.2020। यूनाईटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के आह्वान पर देशभर के 10 लाख बैंक कर्मचारी एवं अधिकारी ”27 माह से लम्बित वेतन पुनरीक्षण समझौता एवं इससे सम्बन्धित मुद्दों का निराकरण शीघ्र किये जाने“ की माँग को लेकर आन्दोलित एवं आक्रोशित है। इस बावत् पूर्व में दो दिवसीय अखिल भारतीय बैंक हड़ताल की जा चुकी हैं। देशभर में प्रदर्शनों के दौर जारी हैं, इसके बावजूद भी यदि बैंक-कर्मियों की माँगों का निराकरण नहीं किया गया तो 11, 12 एवं 13 मार्च 2020 को तीन दिवसीय अखिल भारतीय बैंक हड़ताल एवं 01 अप्रैल 2020 से अनिश्चितकालीन बैंक हड़ताल की जावेगी। इसी तारतम्य में राजधानी भोपाल की विभिन्न बैंकों के सैकड़ों बैंक कर्मचारी एवं अधिकारी आज शाम 6ः00 बजे इलाहबाद बैंक जोनल ऑफिस, गौतम नगर, भोपाल के सामने एकत्रित हुए, उन्होंने अपनी माँगों के समर्थन में जोरदार नारेबाजी कर प्रभावी प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के पश्चात सभा हुई, जिसे फोरम की स्थानीय इकाई के पदाधिकारियों साथी वी.के. शर्मा, संजीव सबलोक, दीपक रत्न शर्मा, प्रद...

हैण्डलूम वस्त्रों का बढ़ा चलन एक्सपो हुआ ग्राहको से रोशन

Image
स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो, 2020 दिनांक 09.02.2020 से 24.02.2020 तक भोपाल  17.02.2020। भोपाल हाट परिसर में संत रविदास हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम लिमि. भोपाल द्वारा दिनांक 09.02.2020 से 24.02.2020 तक स्पेशल हैण्डलूम एक्सपोे मेला लगा हुआ है। इस एक्सपो के प्रायोजक विकास आयुक्त हथकरघा वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली है। भोपाल हाट में स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो लगा हुआ है। स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो में अनेेक राज्यों के हैण्डलूम स्टॉल लगे है। एक दौर था जब मशीनी कपड़े लोग बहुत पंसद करते थे। जो क्वालिटी में कैसे है कुछ पत। नही चलता था। लेकिन सरकार की हैण्डलूम के प्रति अच्छी सोच और प्रयास के कारण तथा जलवायु वायु परिवर्तन से लोग वापिस हाथकरघा की तरफ मुड़ गये। भोपाल हाट परिसर में लगे हैण्डलूम एक्सपो में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। जहां हस्तशिल्प विकास निगम के हैण्डलूूम एक्सपो में महिला, पुरूष, बच्चो सहित कॉटन, सूती एवं सिल्क के हैण्डलूम कपड़े बहुत ही चाव से खरीदते दिखे। अनेक ग्राहकों की भीढ़ के कारण एक्सपो रोशन होते हुये दिखा। एक्सपो में 70 से अधिक अलग-अलग राज्यों के बुनकरों ने हैण्डलूम क...

राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट परीक्षा का रिजल्ट घोषित

Image
चयनित विद्यार्थियों को कक्षा 12वीं तक प्रति वर्ष 12 हजार रुपये की छात्रवृति मिलेगी   भोपाल : सोमवार, फरवरी 17, 2020, 19:02 IST राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति (NMMS) चयन परीक्षा 2019-2020 का परीक्षा परिणाम राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा घोषित कर दिया गया है। इस परीक्षा में शामिल हुए विद्यार्थी अपना परिणाम स्कूल शिक्षा विभाग के पोर्टल www.educationportal.mp.gov.in पर देख सकते हैं जिस पर चयनित विद्यार्थियों की श्रेणीवार सूची उपलब्ध है। उल्लेखनीय है कि विगत 03 नवम्बर 2019 को आयोजित इस चयन परीक्षा में प्रदेश-भर के लगभग एक लाख दस हज़ार नौ सौ उन्तीस (1,10,929) बच्चे शामिल हुए थे। इनमें से मध्यप्रदेश के लिये निर्धारित कोटे के अनुसार प्रदेश के 6541 विद्यार्थी अंतिम रुप से छात्रवृति के लिये चयनित हुए हैं। राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति के तहत चयनित विद्याथियों को कक्षा 9वीं से 12वीं तक प्रति वर्ष 12,000/-रुपये की छात्रवृत्ति प्राप्त होती है। इस परीक्षा में कक्षा आठवीं में अध्ययनरत विद्यार्थी शामिल हुए थे। चयन परीक्षा के परिणामों की घोषणा के साथ ही राज्य शिक्षा केन्द्र ने चयनित विद्य...

बीएसएनएल की अनोखी योजनाः 5 मिनट बात करो - 6 पैसे पाओ

योजना 29 फरवरी 2020 तक भोपाल, दिनांक 17/02/2020ः- भारत सरकार की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल एक ऐसा ऑफर लेकर आ रही है जिसे नकारना मुश्किल होगा। अपनी तरह की पहली और अनोखी योजना के अनुसार कंपनी ग्राहकों को हर पांच मिनट की वॉयस काल के लिए 6 पैसे दे रही है। इस संबंध में डॉ. महेश शुक्ला, मुख्य महाप्रबंधक, बीएसएनएल मध्यप्रदेष परिमंडल, ने बताया कि दूरसंचार क्षेत्र में चल रही गला काट प्रतियोगिता, काल दरों को बढ़ाने के चलन और अत्यंत विषम परिस्थितियों में भी बीएसएनएल ने ना तो किसी भी तरह की दरों में वृद्धि की है बल्कि अपने वायरलाइन, ब्रॉडबैंड और एफटीटीएच के कनेक्षनों के उपभोक्ताओं को पाँच मिनट के आउटगोईंग काल पर 6 पैसे वापस भी कर रही है ।  इसके संबंध में डॉ. शुक्ला ने बताया कि लेवल 1 कॉल को छोड़कर किसी भी नेटवर्क के लैंडलाइन/मोबाइल पर सभी लोकल/एसटीडी कॉल, जो कि बीएसएनएल के अनलिमिटेड प्लान, सीमित मुफ्त कॉल के प्लान, जीरो रेंटल प्लान और जिनके पास रेंट फ्री दूसरा फोन हैं, इस तरह के किसी भी बीएसएनएल लैंडलाइन/ब्रॉडबैण्ड कनेक्शनों से किए जाते हैं तो 6 पैसे केश बेक किए जा सकेंगे। 6 पैसे प्रति कॉल का अर्...

इग्नू का तैतीसवाँ दीक्षान्त समारोह सम्पन्न

Image
इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय का तैतीसवॅा दीक्षंात समारोह सोमवार 17 फरवरी 2020 को सम्पन्न हुआ। मुख्य समारोह इग्नू मुख्यालय मैदानगढ़ी, नई दिल्ली में आयोजित हुआ जहाँ श्री रमेश पोखरियाल निशंक  माननीय मंत्री, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार, मुख्य अतिथि थे और उन्होने दीक्षान्त भाषण दिया।  प्रो. आर. जे. राव, कुलपति, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, भोपाल सम्मानित अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इसी तारतम्य में 39 क्षेत्रीय केन्द्रों पर साथ-साथ दीक्षान्त समारोह आयोजित किया गया जहाँ पर परास्नातक एवं स्नातक स्तर के व्यवसायिक पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों को व्यक्तिगत रूप से उपाधि प्रदान की गयी। भोपाल में यह कार्यक्रम सम्पर्ण मध्य प्रदेश के छात्रो के लिए इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र के सभागार में आयोजित किया गया  जहाँ पर क्षेत्रीय केन्द्र जबलपुर एवं क्षेत्रीय केन्द्र भोपाल के लगभग 3000 अह्रर्य अभ्यर्थियों में से लगभग 300 विद्यार्थियों को व्यक्तिगत रूप से उपाधि प्रदान की गयी। इस 33 वें दीक्षांत समारोह में पूरे भारत में 2,31,573 विद्यार्थियों की उपाधि पूर्ण हो...

पैरों से चि़त्र बनाने वाले को किया सम्मानित

Image
जूनियर रेडक्राॅस द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय चित्रकला में शामिल हुए प्रदेश भर के बच्चे शताब्दी वर्ष में समाजकार्य में रेडक्राॅस बना रहा कीर्तिमान- मंत्री शर्मा भोपाल। रेडक्राॅस सोसाइटी द्वारा प्रदेश स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के डेढ दर्जन जिलों के स्कूली बच्चों ने भाग लिया। चित्रकला प्रतियोगिता के पुरूस्कार वितरण समारोह में जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। मंत्री शर्मा ने कहा कि रेडक्राॅस का इतिहास समाजसेवा और चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराने में अद्वितीय रहा है। रेडक्राॅस शताब्दी वर्ष समारोह के अंतर्गत प्रदेश भर में किये जा रहे समाजसेवा के कार्याें से जनमानस को लाभ मिलेगा। चित्रकला प्रतियोगिता और अन्य प्रतियोगिताओं के द्वारा बच्चों और युवा पीढी को समाजसेवा की प्रेरणा मिलेगी। शताब्दी वर्ष के अंतर्गत सामाजिक प्रेरणादायी कार्यक्रम आयोजित करने के लिए में रेडक्रास चेयरमैन श्री आशुतोष पुरोहित को एवं रेडक्रास सोसायटी को बधाई देता हूं। -उज्जैन के पुनीत को मिला प्रथम पुरूस्कार जूनियर रेडक्रास के अंतर्गत आयोजित प्रदेश स्तरीय चित्र...

बाॅलीवुड जाने माने सिंगर शाहिद माल्या आएंगे भोपाल

Image
राधारमण का राज्यस्तरीय टेक्नो-कल्चरल एनुअल फेस्ट 24 फरवरी से भोपाल। राधारमण समूह का राज्यस्तरीय टेक्नो-कल्चरल एनुअल फेस्ट 24 से 26 फरवरी तक समूह की रातीबड़ स्थित परिसर में आयोजित होगा। इस आयोजन का इस वर्ष का बाॅलीवुड आकर्षण जाने माने सिंगर शाहिद माल्या रहेंगे जो 25 फरवरी को अपने म्यूजिक क्रू के साथ म्यूजिकल इवेंट पेश करेंगे। फिल्म यमला पगला दीवाना से फिल्मी जगत में एंट्री करने वाले माल्या पिछले नौ वर्षों से सिंगिंग के जरिये युवाओं में खासे लोकप्रिय हैं। वे अब तक लगभग 30 फिल्मों के लिए गाने गा चुके हैं। इसके अतिरिक्त इस फेस्ट में गीतकार एवं म्यूजिक डायरेक्टर अशोक पंजाबी भी शिरकत करेंगे। तीन श्रेणियों में आयोजित होने जा रहे इस फेस्ट के टेक्निकल सेगमेंट में लैन गेमिंग, फोटोग्राफी, पेपर प्रजेंटेशन, प्रोग्राम राइटिंग, एक्स्टेम्पोर तथा डीबेट का आयोजन होगा। वहीं कल्चरल केटेगरी में सिंगिंग, डांसिंग, फैशन शो, बैंड शो तथा स्किट जैसे मनोरंजक कार्यक्रम होंगे। इसी प्रकार स्पोर्ट्स कैटेगरी में स्लो बाइक रेस, बैडमिंटन, गली क्रिकेट, टेबल टैनिस, कैरम तथा चैस प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। राधारमण समूह के च...

आरएनटीयू चैंपियन्स ट्राफी 2020 के कार्पोरेट ग्रुप में जेएसडब्ल्यूएस जीता

Image
गवर्मेंट ग्रुप में फाईनल कल, नगर निगम विरुद्ध डीजीपी इलेवन के बीच खिताबी मुकाबला भोपाल, 16/02/2020 । रबीन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी आयोजित कार्पोरेट ग्रुप क्रिकेट चैंपियंस ट्रॉफी 2020 में आज का मैच अलीषा इंटरप्राइजेस विरुद्ध जेएसडब्ल्यूएस के मध्य आरएनटीयू ग्राउंड पर खेला गया। जिसमें अलीषा इंटरप्राइजेस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। अलीषा इंटरप्राइजेस बीस ओवर में 9 विकेट पर 133 रन ही बना सकी। अलीषा इंटरप्राइजेस से बल्लेबाजी करते हुए अक्षय ने 31 गेंद पर 33 रन, जीषान ने 22 गेंद पर 29 रन, और शाहिद ने 16 गेंद पर 33 रन बनाए। जेएसडब्ल्यूएस से गेंदबाजी करते हुए आर्यन ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट, जियाद ने 4 ओवर में 20 रन देकर 1 विकेट और सिद्धार्थ ने 4 ओवर में 23 रन देकर 1 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जेएसडब्ल्यूएस की टीम 1 विकेट खोकर आसानी से 134 रन बना कर मैच जीत लिया। जेएसडब्ल्यूएस से बल्लेबाजी करने उतरे सुमित तनेजा ने 34 गेंद पर नाटआउट 58 रन और सुषांत के 41 गेंद पर 41 रनों की बदौलत आसानी से लक्ष्य प्राप्त कर लिया। वहीं अलीषा इंटरप्राइजेस के गेंदबाज परमार ने 4 ओवर ...

एसबीआई ग्रुप ने भोपाल में ‘एसबीआई ग्रीन मैराथन‘  के तीसरे संस्करण को दिखाई हरी झंडी

Image
ऽ राजेंद्र कुमार, डीजी (साइबर सैल), भोपाल, एसबीआई के भोपाल सर्कल के सीजीएम राजेश कुमार और पर्वतारोही मेघा परमार व भावना डेहरिया ने ध्वज फहराकर मैराथन को किया रवाना ऽ एसबीआई ग्रीन मैराथन में शामिल हुए लगभग 4000 प्रतिभागी ऽ 5 किलोमीटर की दौड़ में शामिल होने वाले धावकों के बिब्स में बीज रखे गए, ताकि मैराथन के बाद कर सकें वृक्षारोपण  ऽ स्वच्छ और हरित शहर को बढ़ावा देने के प्रयासों के तहत धावकों को दी गई 100 प्रतिशत पुनर्नवीनीकरण सामग्री से बनी टी-शर्ट। भोपाल - 16 फरवरी, 2020ः पर्यावरणीय स्थिरता और हमारी आने वाली पीढि़यों के लिए बेहतर जीवन सुविधाएं उपलब्ध कराने से संबंधित जुनून के जश्न को मनाने के लिए देश के सबसे बड़े बैंक- भारतीय स्टेट बैंक ने ‘एसबीआई ग्रीन मैराथन‘ के तीसरे संस्करण का आयोजन किया। बैंक का यह प्रमुख वार्षिक कार्यक्रम 16 फरवरी, 2020 को भोपाल में आयोजित किया गया, जहां राजेंद्र कुमार, डीजी (साइबर सैल), भोपाल, एसबीआई के भोपाल सर्कल के सीजीएम राजेश कुमार और मध्यप्रदेश की प्रथम माउंट एवेरेस्ट फतेह करने वाली महिला पर्वतारोही मेघा परमार व भावना डेहरिया ने ध्वज फहराकर मैराथन को र...

एक्सपो के दौरान ग्राहको को दिया द रॉयल हैरिटेज कलेक्शन

Image
भोपाल हाट परिसर में हस्तशिल्प विकास निगम का अनूठा प्रयास स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो, 2020 दिनांक 09.02.2020 से 24.02.2020 तक  भोपाल 16.02.2020।  भोपाल हाट परिसर में संत रविदास हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम लिमि. भोपाल द्वारा दिनांक 09.02.2020 से 24.02.2020 तक स्पेशल हैण्डलूम एक्सपोे मेला लगा हुआ है। इस एक्सपो के प्रायोजक विकास आयुक्त हथकरघा वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली है। भोपाल हाट में स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो लगा हुआ है। स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो में अनेेक राज्यों के हैण्डलूम स्टॉल लगे है। हैण्डलूम कपड़ो का क्रेज लोगो पर सर चढ़कर बोल रहा है। इस बार चल रहे हैण्डलूम एक्सपो में ग्राहको में कुछ अलग ही माहौल है क्योकि इस बार के एक्सपो में हस्तशिल्प विकास निगम ने द रॉयल हैरिटेज डिजाईन के शानदार वेडिंग कलेक्शन मृगनयनी एक्पोरियम के स्टॉल में उपलब्ध है। हस्तशिल्प निगम के प्रबंध संचालक के निर्देशन में इस बार कमाल के हैरिटेज कलेक्शन उपलब्ध है। इन्हीं में से महाराजा और रानियों के एतिहासिक ड्रेस भी शामिल है। इस बार एक्सपो में रानी अहिल्या बाई हौलकर नाम की साड़ी भी मृगनयनी एम्पोरियम के ...