आरएनटीयू चैंपियन्स ट्राफी 2020 के कार्पोरेट ग्रुप में जेएसडब्ल्यूएस जीता
गवर्मेंट ग्रुप में फाईनल कल, नगर निगम विरुद्ध डीजीपी इलेवन के बीच खिताबी मुकाबला
भोपाल, 16/02/2020 । रबीन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी आयोजित कार्पोरेट ग्रुप क्रिकेट चैंपियंस ट्रॉफी 2020 में आज का मैच अलीषा इंटरप्राइजेस विरुद्ध जेएसडब्ल्यूएस के मध्य आरएनटीयू ग्राउंड पर खेला गया। जिसमें अलीषा इंटरप्राइजेस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। अलीषा इंटरप्राइजेस बीस ओवर में 9 विकेट पर 133 रन ही बना सकी। अलीषा इंटरप्राइजेस से बल्लेबाजी करते हुए अक्षय ने 31 गेंद पर 33 रन, जीषान ने 22 गेंद पर 29 रन, और शाहिद ने 16 गेंद पर 33 रन बनाए। जेएसडब्ल्यूएस से गेंदबाजी करते हुए आर्यन ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट, जियाद ने 4 ओवर में 20 रन देकर 1 विकेट और सिद्धार्थ ने 4 ओवर में 23 रन देकर 1 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जेएसडब्ल्यूएस की टीम 1 विकेट खोकर आसानी से 134 रन बना कर मैच जीत लिया। जेएसडब्ल्यूएस से बल्लेबाजी करने उतरे सुमित तनेजा ने 34 गेंद पर नाटआउट 58 रन और सुषांत के 41 गेंद पर 41 रनों की बदौलत आसानी से लक्ष्य प्राप्त कर लिया। वहीं अलीषा इंटरप्राइजेस के गेंदबाज परमार ने 4 ओवर में 33 रन देकर 1 विकेट, अक्षय ने 3.1 ओवर में 13 रन दिये। जेएसडब्ल्यूएस ने यह मैच 9 विकेट से जीत लिया। मैन ऑफ दी मैच जेएसडब्ल्यूएस के सुमित तनेजा (58 रन) रहे।
कल खेले जाने वाले मैच (17 फरवरी 2020)-
ओपन ग्रुप का मैच
प्रातः 9ः00 बजे आरएनटीयू मैदान
अरेरा विरुद्ध आईसेक्ट के बीच खेला जाएगा
गवर्मेंट गुप का फाईनल मैच
दोपहर 12ः00 बजे आरएनटीयू मैदान
नगर निगम विरुद्ध डीजीपी इलेवन के बीच खेला जाएगा
जनसंपर्क विभाग
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय