बाॅलीवुड जाने माने सिंगर शाहिद माल्या आएंगे भोपाल


राधारमण का राज्यस्तरीय टेक्नो-कल्चरल एनुअल फेस्ट 24 फरवरी से


भोपाल। राधारमण समूह का राज्यस्तरीय टेक्नो-कल्चरल एनुअल फेस्ट 24 से 26 फरवरी तक समूह की रातीबड़ स्थित परिसर में आयोजित होगा। इस आयोजन का इस वर्ष का बाॅलीवुड आकर्षण जाने माने सिंगर शाहिद माल्या रहेंगे जो 25 फरवरी को अपने म्यूजिक क्रू के साथ म्यूजिकल इवेंट पेश करेंगे। फिल्म यमला पगला दीवाना से फिल्मी जगत में एंट्री करने वाले माल्या पिछले नौ वर्षों से सिंगिंग के जरिये युवाओं में खासे लोकप्रिय हैं। वे अब तक लगभग 30 फिल्मों के लिए गाने गा चुके हैं।




इसके अतिरिक्त इस फेस्ट में गीतकार एवं म्यूजिक डायरेक्टर अशोक पंजाबी भी शिरकत करेंगे। तीन श्रेणियों में आयोजित होने जा रहे इस फेस्ट के टेक्निकल सेगमेंट में लैन गेमिंग, फोटोग्राफी, पेपर प्रजेंटेशन, प्रोग्राम राइटिंग, एक्स्टेम्पोर तथा डीबेट का आयोजन होगा। वहीं कल्चरल केटेगरी में सिंगिंग, डांसिंग, फैशन शो, बैंड शो तथा स्किट जैसे मनोरंजक कार्यक्रम होंगे। इसी प्रकार स्पोर्ट्स कैटेगरी में स्लो बाइक रेस, बैडमिंटन, गली क्रिकेट, टेबल टैनिस, कैरम तथा चैस प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।
राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि हर वर्ष आयोजित होने वाले इस फेस्ट का समूह के सभी विद्यार्थियों को बेसब्री से इंतजार रहता है। यह आयोजन उनमें छिपी प्रतिभा को मंच प्रदान करता है। साथ ही इस आयोजन के जरिये विद्यार्थी अपनी किताबी दुनिया से बाहर आकर तरोताजा महसूस करते हैं।  













Prakash Patil


Media Relations Officer


Radharaman Group of Institutes Bhopal.

















Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट