एक्सपो के दौरान ग्राहको को दिया द रॉयल हैरिटेज कलेक्शन

भोपाल हाट परिसर में हस्तशिल्प विकास निगम का अनूठा प्रयास



स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो, 2020 दिनांक 09.02.2020 से 24.02.2020 तक
 भोपाल 16.02.2020।  भोपाल हाट परिसर में संत रविदास हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम लिमि. भोपाल द्वारा दिनांक 09.02.2020 से 24.02.2020 तक स्पेशल हैण्डलूम एक्सपोे मेला लगा हुआ है। इस एक्सपो के प्रायोजक विकास आयुक्त हथकरघा वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली है। भोपाल हाट में स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो लगा हुआ है। स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो में अनेेक राज्यों के हैण्डलूम स्टॉल लगे है। हैण्डलूम कपड़ो का क्रेज लोगो पर सर चढ़कर बोल रहा है। इस बार चल रहे हैण्डलूम एक्सपो में ग्राहको में कुछ अलग ही माहौल है क्योकि इस बार के एक्सपो में हस्तशिल्प विकास निगम ने द रॉयल हैरिटेज डिजाईन के शानदार वेडिंग कलेक्शन मृगनयनी एक्पोरियम के स्टॉल में उपलब्ध है। हस्तशिल्प निगम के प्रबंध संचालक के निर्देशन में इस बार कमाल के हैरिटेज कलेक्शन उपलब्ध है। इन्हीं में से महाराजा और रानियों के एतिहासिक ड्रेस भी शामिल है। इस बार एक्सपो में रानी अहिल्या बाई हौलकर नाम की साड़ी भी मृगनयनी एम्पोरियम के स्टॉल में लोगो के लिये आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। इसकी कीमत 1450 से 24500 रू. तक है। इसी स्टॉल में मंदसौर के प्रसिद्ध मंदिर पशुपति नाथ की चांदी की मूर्ति भी ग्राहकों को आकर्षित करती दिखी। साथ ही इनके स्टॉल में आपके घरों की दीवार को आकर्षक एवं सुन्दर बनाने के लिये पिथौरा प्रिन्ट केनवास पर उतारा है। जो बहुत ही आकर्षक है।


 कोलकाता का प्रिन्ट सिल्क खरीदते दिखे ग्राहक
    एक्सपो में यू तो अनेक राज्यों के स्टॉल लगे है उनमें से एक 18 नम्बर का स्टॉल है जिसे कोलकाता के शान्तनू हलदर ने लगाया है। बुनकर के अनुसार उनके पास कॉटन हैण्ड वर्क, रॉ सिल्क वर्क प्रिन्टेड सिल्क की अनेक वैरायटी उपलब्ध है। जिनकी कीमत 1200 रू. से लेकर 2600 रू. तक है। इन साडि़यों को बनाने में लूम पर 10 से 12 दिन लगते है। इनके पास मिक्सड कोसा, कॉटन सिल्क एवं घींचा सिल्क में भी अनेक वैरायटी उपलब्ध है। इस तरह स्टॉल नम्बर 19 में जयपुर राजस्थान से आये पुष्पेन्द्र सिंह ने कॉटन चादरों की अनेक प्रिन्टेड वैरायटी लाये है। इनके पास वरली, कलमकारी, पेचवर्क, दाबू, बटिक प्रिन्ट की चादरों की भरमार है। जिसकी कीमत 300 रू. से लेकर 1500 रू. तक है। इनके पास लेडीज ब्लॉक प्रिन्ट ड्रेस, डेफरॉन र्स्कट प्लाजा में कपडे़ आकर्षक डिजाईन में उपलब्ध है। 
रूपेशलाल ने हैण्डलूम एक्सपो में की गजलों की शाम आपके नाम
स्पेशल एक्सपो की चकाचोंध के दौरान भोपाल हाट के मंच पर स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो हैण्डलूम वस्त्रों की खरीदी कर रहे ग्राहको और दर्शकों के लिये मनोरंजन की दृष्टि से एक्सपो समिति की ओर से गजलों का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें प्रदेश के जाने माने गजल गायक एवं म्यूजिक टीचर रूपेशलाल ने गजलो की महफिल से ग्राहकों का खूब मनोरंजन किया। कार्यक्रम की शुरूआत गणेश वंदना से की उसके बाद गजल “ न जी भरके देखा न कुछ बात की “ चांदी जैसा रंग है “ होठों से छूलो तुम “ तुमको देखा तो ये ख्याल आया “ होश वालो को खबर क्या सहित अनेक गजले गायी। दिग्गज़ फनकारो जगजीत सिंह, तलत अजीज, गुलाम अली, पंकज उदास, की गज़लों को सुना कर रूपेशलाल ने खरीदी कर रहे ग्राहकों से खूब तालियां बटोरी अन्य कलाकारो में ओक्टोपेड पर रीतेश श्रीवास (सानू), कीपेड पर समोद मुमताज, तबले पर मो.समी अल्लाह वाले ने बढि़या संगल दी इस तरह ये कार्यक्रम रात्रि 10 बजे तक चलता रहा है।   
कार्यक्रम का सफल संचालन आकाशवाणी के उदघोषक लखन गुरू ने किया। 17 फरवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत गुड्डु म्यूजिकल ग्रुप का आर्केस्टा होगा। आप सभी परिवार सहित भोपाल हाट परिसर में सादर आमंत्रित है। यह एक्सपो दिन में 2 बजे से लेकर रात्रि 9 बजे तक भोपाल हाट परिसर में 24 फरवरी तक निरंतर जारी रहेगा।


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस