हैण्डलूम एक्सपो के अंतिम 5 दिन शेष लोगो में उत्साह


स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो, 2020 दिनांक 09.02.2020 से 24.02.2020 तक
स्टॉल डिस्प्ले प्रतियोगिता सम्पन्न, डीसीएच के डिजाईनर बने जज
भोपाल 19.02.2020।  भोपाल हाट परिसर में संत रविदास हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम लिमि. भोपाल द्वारा दिनांक 09.02.2020 से 24.02.2020 तक स्पेशल हैण्डलूम एक्सपोे मेला लगा हुआ है। इस एक्सपो के प्रायोजक विकास आयुक्त हथकरघा वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली है। भोपाल हाट में स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो लगा हुआ है। जहां ग्राहकों की आवक अंतिम 5 दिन शेष होने कारण बढ़ रही है। स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो में अनेेक राज्यों के हैण्डलूम स्टॉल लगे है। हस्तशिल्प विकास निगम के बैनर तले चल रहे एक्सपो में 19 फरवरी को स्टॉल डिस्प्ले प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें महिला पोलिटेक्निक एवं एस.एस.एफ.डी. के कॉलेज के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया स्टॉल डिस्प्ले के लिये 6 ग्रुप बनाये गये थे। जिसमें एक ग्रुप में चार छात्र/छात्राओं ने मिलकर स्टॉल को सजाया स्टॉल डिस्प्ले को जज करने के लिये फैशन डिजाईनिंग के लेक्चरर तथा डी.सी.एच. के इनपैनल डिजाईनर को बुलाया गया। जिसमें डिजाईनर कुमारी सुरति कपूर, डिजाईनर विजय गोरडे एवं डिजाईनर दीपिका जडि़या ने इस प्रतियोगिता में जज की भूमिका निभाई 1 घण्टा 30 मिनिट चले स्टॉल डिस्प्ले काम्पीटीशन में छात्रा/छात्राओं में बुनकर के स्टॉल को एक आउट लेट की तरह सजाया स्टॉल डिस्प्ले में प्रथम पुरस्कार महिला पोलिटेक्निक की छात्राओं सिमरन सिंह बघेल, मनीषा सोनगरे, अंकिता एव ंप्रीति पुरतरे ने प्राप्त किया।
    वही दूसरे स्थान पर एस.एस.एफ.डी.कॉलेज की छात्राएं रानू रघुवंशी, आकांक्षा चौरसिया, प्रियांका एवं राखी श्रीवास ने बाजी मारी वही तीसरा स्थान एस.एस.एफ.डी. कालेज की ही छात्राएं अपूर्वा सोनी, वर्षा लोधी, मधुरी दुबे के ग्र्रुप ने प्राप्त किया। हस्तशिल्प विकास की ओर से जीते हुये प्रतिभागियो को 24 फरवरी को समापन के दिन पुरस्कार दिया जावेगा। एक्सपो में अगली प्रतियोगिता 21 फरवरी को ड्राईग एवं पेटिंग प्रतियोगिता की जावेगी। ड्राईग एवं पेटिंग  प्रतियोगिता का समय 1ः30 बजे से 3ः00 बजे तक रहेगा। 


हैण्डलूम वस्त्रों में साडि़यों के अलावा रजाईयां भी उपलब्ध
    स्पेशल एक्सपो में साडि़यों की अनेक वैरायटी है जिन्हें 70 से ज्यादा बुनकरो के स्टॉल में समाई हुई है। ग्राहक बढ़चढ़ अपनी पंसद की साडि़यां खरीद रहे है। स्पेशल एक्सपो में आये बुनकर ने बताया की उनके स्टॉल में जयपुर की प्रसिद्ध रजाईया जो वजन बहुत हल्की है और सफर के दौरान इन रजाईयो को आसानी से कैरी किया जा सकता है और इन रजाईयों को घर पर ही धोया जा सकता है  अब तक एक्सपो में अनेक रजाईया ग्राहक खरीद चुके है । इन रजाईयों की कीमत आठ सौ रूपये से लेकर पच्चीस सौ रूपये है ।
हैण्डलूम एक्सपो में पियूष म्यूजिकल ग्रुप ने बिखेरा जलवा
स्पेशल एक्सपो की चकाचोंध के दौरान भोपाल हाट के मंच पर स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो हैण्डलूम वस्त्रों की खरीदी कर रहे ग्राहको और दर्शकों के लिये मनोरंजन की दृष्टि से एक्सपो समिति की ओर से म्यूजिकल प्रोग्राम हुआ। जिसे पियूष म्यूजिकल गु्रप के कलाकारों ने पेश किया। कार्यक्रम की शुरूआत सिंगर माला उईके ने गीत “ सोलह उमर की वाली उमर को सलाम “ गाकर मंच के सामाने खरीद कर रहें। ग्राहकों की भीढ़ एकत्रित कर ली उसके बाद ग्रुप के दूसरे कलाकार गायक तारीक अंसारी ने गीत “ दिल हू हू करे गाकर दर्शको को संगीत के अलग ही फिलेवर में पहुचा दिया वही गायक साहिद अंसारी ने गीत “ ओ महबूबा तेरे दिल के पास “ गाकर खूब वाह वाही लूटी, वही गायिका माला उईके ने गीत “ अजी रूठकर कहां जाईयेगा “ गाकर अनेक दर्शकों को मंच के पास एकत्रित कर लिया। इस तरह नये पुराने गानो का सिलसिला देर रात 9 बजे तक चलता रहा।
20 फरवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत मेलोडी ग्रुप द्वारा भोले बिसरे गीत का धमाका होगा। आप सभी परिवार सहित भोपाल हाट परिसर में सादर आमंत्रित है। यह एक्सपो दिन में 2 बजे से लेकर रात्रि 9 बजे तक भोपाल हाट परिसर में 24 फरवरी तक निरंतर जारी रहेगा।


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस