हैण्डलूम वस्त्रों का बढ़ा चलन एक्सपो हुआ ग्राहको से रोशन


स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो, 2020 दिनांक 09.02.2020 से 24.02.2020 तक
भोपाल  17.02.2020। भोपाल हाट परिसर में संत रविदास हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम लिमि. भोपाल द्वारा दिनांक 09.02.2020 से 24.02.2020 तक स्पेशल हैण्डलूम एक्सपोे मेला लगा हुआ है। इस एक्सपो के प्रायोजक विकास आयुक्त हथकरघा वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली है। भोपाल हाट में स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो लगा हुआ है। स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो में अनेेक राज्यों के हैण्डलूम स्टॉल लगे है। एक दौर था जब मशीनी कपड़े लोग बहुत पंसद करते थे। जो क्वालिटी में कैसे है कुछ पत। नही चलता था। लेकिन सरकार की हैण्डलूम के प्रति अच्छी सोच और प्रयास के कारण तथा जलवायु वायु परिवर्तन से लोग वापिस हाथकरघा की तरफ मुड़ गये। भोपाल हाट परिसर में लगे हैण्डलूम एक्सपो में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। जहां हस्तशिल्प विकास निगम के हैण्डलूूम एक्सपो में महिला, पुरूष, बच्चो सहित कॉटन, सूती एवं सिल्क के हैण्डलूम कपड़े बहुत ही चाव से खरीदते दिखे। अनेक ग्राहकों की भीढ़ के कारण एक्सपो रोशन होते हुये दिखा। एक्सपो में 70 से अधिक अलग-अलग राज्यों के बुनकरों ने हैण्डलूम के स्टॉल्स लगाये है। म.प्र. नरसिंगपुर जिले से आये ग्राहक प्रीतम सिंह ने बताया की उन्होंने अपनी मां के लिये पहली बार एक्सपो से प्योर सिल्क की साड़ी गिफ्ट की जिसे पाकर मॉं आंखों में अलग ही खुशी दिखी मां ने कहां सिल्क कपड़ो का चलन हमारे जमाने का चलन है। ये ऐसे ही फलता फूलता रहे।


विदेशी लोग भी एक्सपो से खरीद रहे है हैण्डलूम वस्त्र
    अनेक राज्यो के स्टॉल्स में से श्रीनगर जम्मू कश्मीर से आये बुनकर ने कश्मीरी शॉल की अनेक वैरायटी है। बुनकर रफी रोशन ने बताया उनके पास इस बार ग्राहकों के बीच गौतम बुद्ध की प्रतिमा रूपी प्रिन्टेड शॉल ग्राहकांे के बीच आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। इस शॉल की कीमत मात्र 800 रू. है। इनके स्टॉल नम्बर 8 में अखरोट की लकड़ी से बनी हैण्डीक्राफ्ट शॉल भी उपलब्ध है। इनके पास लेडिज के लिये लददाख सिल्क कोट महिलायें खूब खरीद रही है। जिसकी कीमत मात्र 2000 रू. है। बुनकर रोशन ने बताया कश्मीरी शॉल और सूट विदेशी ग्राहक भी खूब पंसद कर रहे है।
स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो में सास्कृतिक कार्यक्रम में गुंजा भोपाल हाट
स्पेशल एक्सपो की चकाचोंध के दौरान भोपाल हाट के मंच पर स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो हैण्डलूम वस्त्रों की खरीदी कर रहे ग्राहको और दर्शकों के लिये मनोरंजन की दृष्टि से एक्सपो समिति की ओर से म्यूजिकल प्रोग्राम हुआ जिसे सुर साज और आवाज ग्रुप के कलाकरों ने पेश किया। कार्यक्रम की शुरूआत गायक कुलदीप सिंह ने गीत “ जो तुमको हो पंसद “ गायिका माला उईके ने गीत “ हम भी तेरे आशिक है “, गायिका सोनिया यादव ने गीत “ क्या खूब लगती हो “, दीपा सोनी ने गीत “ लम्बी जुदाई “, गुडडू शैलके ने गीत “ तुम अगर साथ देने का वादा करो “, शंकर राव ने गीत “ गीत गाता हूंॅ में “,सोनिया सिंह ने गीत “ चहरे से जरा ऑचल “ राजेन्द्र मालवीय ने गीत “ आजा सनम मधुर चांदनी में हम “ सहित अनेक गीत गाकर खरीदी कर रहे ग्राहको का मन मोह लिया।   
कार्यक्रम का सफल संचालन आकाशवाणी के उदघोषक लखन गुरू ने किया। 18 फरवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत साक्षी म्यूजिकल ग्रुप का  आर्केस्टा होगा। आप सभी परिवार सहित भोपाल हाट परिसर में सादर आमंत्रित है। यह एक्सपो दिन में 2 बजे से लेकर रात्रि 9 बजे तक भोपाल हाट परिसर में 24 फरवरी तक निरंतर जारी रहेगा।
नोट:- 1. प्रतिवर्ष की भॉति इस बर्ष भी हैण्डलूम एक्सपो की ओर से 19 फरवरी को स्टॉल डिस्प्ले प्रतियोगिता होगी एवं .एक्सपो की दूसरी प्रतियोगिता पेंिटंग प्रतियोगिता 21 फरवरी को होगी जिसके फार्म एक्सपो कार्यालय से प्राप्त करें। प्रतियोगिता का समय दोपहर 1ः30 बजे से 3ः00 बजे तक रहेगा।


 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस