केंद्रीय भंडारण निगम इंदौर यूनिट क्र.05 पर माननीय श्री रावसाहेब पाटिल दानवे, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री का दौरा


दिनांक 19/02/2020 को माननीय श्री रावसाहेब पाटिल दानवे, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री द्वारा केंद्रीय भंडारण निगम, इंदौर यूनिट क्र 05, सांवेर रोड, इंडस्ट्रियल एरिया, का दौरा कर उसकी प्रतिष्ठा में संवर्धन किया गया। उनका स्वागत क्षेत्रीय प्रबंधक श्री पी़के साव, एवं भण्डारगृह प्रबंधक श्रीमती मीनल अग्रवाल द्वारा किया गया। तत्पश्चात श्री साव द्वारा पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से केभनि की कार्यकारी प्रणाली से उन्मुखीकरण कराया, एवं माननीय श्री पाटिल तथा श्री अभिषेक यादव, महाप्रबंधक (क्षे), भाखानि द्वारा पौधारोपण कर अनुग्रहित किया गया। श्री अनिरुद्ध चौहान, अधि.अभि. केभनि ने शॉल तथा श्रीफल और क्षेप्र श्री साव ने माननीय श्री पाटिल को स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सममानित किया। श्रीमती अग्रवाल ने आभार माना। इस अवसर पर माननीय मंत्री महोदय के साथ आए श्री जगन गाधे, एपीएसए भारतीय खाद्य निगम से उप  मप्र श्री वी के भारतीए श्री मोहित मोहन, जिप्र श्री समर वर्मा एवं केंद्रीय भंडारण निगम से भप्र श्री पुरुषोत्तम गुप्ता, श्री रवि गोयल, श्री संजय शाह, श्री नवीन भनोदिया उपस्थित थे।


 


 


 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस