केन्द्रीय विद्यालय क्र. 3, भोपाल में स्पिक मैके कार्यक्रम का आयोजन


 भोपाल, 15-02-2020।  केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3,  भोपाल में 15 फरवरी 2020 को स्पिक मेके का रंगारंग कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें  प्रसिद्ध सारंगी वादक उस्ताद सरवर हुसैन ख़ान ने शास्त्रीय संगीत से लेकर सुगम संगीत तक की यात्रा को विविध रागों:  एक ताल, त्रिताल, मियां की तोड़ी, राग खाामत के माध्यम से  सुमधुर प्रस्तुतियों के साथ विद्यार्थियों से संवाद स्थापित किया। इस दौरान उन्होंने गांधी जी के प्रिय भजन "वैष्णव जन ते" की सारंगी पर प्रस्तुति से पूरे विद्यालय प्रांगण को भक्तिमय बना दिया। संगतकार प्रसिद्ध तबला वादक श्री नफीस अहमद ने तबले पर संगत देकर सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।





 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट