राधारमण विहान स्पोर्ट्स मीट,वॉलीबॉल, बैडमिंटन, क्रिकेट  के हुए मुकाबले


भोपाल। राधारमण समूह में चल रही राज्यस्तरीय विहान स्पोर्ट्स मीट के तीसरे दिन वॉलीबॉल बैडमिंटन वह क्रिकेट के मुकाबले खेले गए


वॉलीबॉल का फाइनल मुकाबला एसआईआरटी वह आर जी आई  के बीच हुआ 3 सेट का यह मुकाबला एसआईआरटी ने जीत लिया एसआईआरटी ने पहला वह तीसरा सेट जीतकर यह मुकाबला अपने नाम किया पहला सेट 25/15 दूसरा सेट 27/ 29 और तीसरा सेट 15/13 से जीत लिया 


बैडमिंटन के खेले गए मुकाबलों में गर्ल्स सिंगल का मुकाबला प्रियांशु तिवारी व मनीषा बरेली के बीच खेला गया जिसमें 28/18 से यह मुकाबला प्रियांशु तिवारी ने जीत लिया  


पुरुषों का सिंगल मुकाबला सूरज कुमार व अंबर के बीच हुआ 16/13 व 21/18 से यह मुकाबला सूरज कुमार ने जीत लिया


पुरुषों का डबल्स मुकाबला ऐश्वर्या / सूरज कुमार बनाम अमन /अंबर के बीच हुआ यह मुकाबला 7/0 और 21/ 14 से ऐश्वर्या / सूरज कुमार की जोड़ी ने जीत लिया


 महिला क्रिकेट के फाइनल मुकाबला फार्मेसी गर्ल्स बनाम आर आई टी एस रॉकर्स के बीच हुआ


फार्मेसी गर्ल्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया आर आई टी एस ने बैटिंग करते हुए निर्धारित ओवर में 3 विकेट खोकर 51 रन बनाए जिस में सर्वाधिक प्रियांशु तिवारी ने 2 छक्के दो चौकों की मदद से 12 बॉल पर 28 रन बनाए उनका साथ देते हुए आकांक्षा ने भी 1 छक्के एक चौके की मदद से 14 रन बनाए ,


लक्ष्य का पीछा करने उतरी  फार्मेसी रॉकर्स ने यह मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया दोहरे प्रदर्शन के लिए  लिए सपना को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया उन्होंने बेहतरीन बॉलिंग करते हुए1 ओवर  में 9 रन देकर 1 विकेट लिया और अच्छी बैटिंग करते हुए 1 चौके की मदद से मात्र 8 बॉल पर 14 रन बनाएं


Prakash Patil


Media Relations Officer


Radharaman Group of Institutes Bhopal.


 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट