रोबोट मेकिंग कार्यशाला में बच्चों ने दिखाया हुनर
भोपाल, 15/02/2020। नोवल सोशल फाउण्डेशन की एक्सट्रा चाइल्डहुड गतिविधि के अन्तर्गत आज 15 फरवरी 2020 को शास. कन्या जहांगीराबाद स्कूल में रोबोट मेकिंग क्राफ्ट कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में कक्षा पहली से 9वीं तक की लगभग 200 छात्राओं ने फोम शीट, गुगली आई, ऊन आदि का प्रयोग करते हुए शीट पर रोबोट की आकृति बनाई। कार्यशाला में भाग लेते हुए छात्राओं को उत्साह देखने लायक था। उनका कहना था कि आज हमने खुशियों वाला बचपन जिया है। संस्था अध्यक्ष संजीव दुबे ने जानकारी दी कि एक्सट्रा चाइल्डहुड गतिविधि की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसे समाज सेवा में रुचि रखनेवाला कोई भी व्यक्ति प्रायोजित कर सकता है। इससे बच्चों को नित नये लोगों से मिलने का अवसर मिलता है। आज की रोबोट मेकिंग कार्यशाला के प्रायोजक भारतीय वायुसेना से सेवानिवृत वारंट ऑफीसर श्री राजेश दुबे एवं श्रीमती ऊषा दुबे थीं।
इस अवसर पर शाला की प्राचार्य श्रीमती ऊषा खरे ने अपने वक्तव्य में कहा कि नोवल सोशल फाउण्डेशन द्वारा बच्चों में कलात्मक अभिव्यक्ति के क्षेत्र में जो कार्य किया जा रहा है, वह अनुकरणीय है। वहीं संस्था अध्यक्ष संजीव दुबे को कहना था कि ‘हमने बचपन से जरूरतमंद लोगों को वस्तुएं तथा अन्य सुविधाएं पहुंचाने वाली संस्था को देखा है। तब मैंने सोचा क्यों न ऐसी संस्था का निर्माण किया जाए, जो बच्चों तथा बड़ों में बचपन को पूरी तरह जीने, कलात्मक अभिव्यक्ति तथा हमारे भीतर विद्यमान एक्सट्रा स्किल्स को पहचाने और उसे बढ़ावा देने के अवसर प्रदान करे। इसी सोच से बनी नोवल सोशल फाउण्डेशन की ‘एक्सट्रा चाइल्डहुड गतिविधि’। इसके अन्तर्गत हमने बच्चों में एक्सट्रा स्किल को बढ़ावा देने एवं उन्हें मार्गदर्शन देने के लिए 15 क्षेत्रों को चुना है। इन्हीं क्षेत्रों को लेकर नोवल सोशल फाउण्डेशन ने मध्यप्रदेश में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करना प्रारंभ किया है। आगे चलकर राष्ट्रीय स्तर पर भी ऐसे प्रयोग किए जाएंगे।
अरविन्द शर्मा,
मीडिया प्रभारी
नोवल सोशल फाउण्डेशन, भोपाल