सेंट मोंटफोर्ट स्कूल, भोपाल को विद्यालयीन  उत्कृष्टता पुरस्कार 2020


भोपाल, 20.02.2020। प्रकृति परिर्वतन का नियम है, एवं परिवर्तन सफलता की और अग्रसर करता है। उस सफलता को प्राप्त करने में हम अपनी पूर्ण ऊर्जा एवं बुद्धि का प्रयोग करते है। ऐसी ही सोच को विकसित करते हुए हमारे सेंट मोंटफोर्ट  विद्यालय ने भोपाल शहर में अपनी उत्कृष्टता को प्राप्त किया। ‘‘ ब्रेन फीड शैक्षिक पत्रिका हैदराबाद’’ के द्वारा भारत के उत्तम 500 विद्यालयों में सन् 2020 के लिए हमारे सेंट मोंटफोर्ट विद्यालय को सम्मिलित होने का गौरव प्राप्त हुआ एवं विद्यालय को श्रेष्ठ उपाधि से सम्मानित किया गया। मंच की शोभा बढ़ाते हुए विद्यालय के प्राचार्य आदरणीय ब्रदर मोनाचन के. के. ने सभी शिक्षकों एवं छात्रों को बधाई दी। इसी प्रसन्नता को व्यक्त करते हुए विद्यालय की कोऑर्डिनेटर सिस्टर जैनी, सिस्टर ऐंजल, श्रीमती ज्योति विपिन नायर, वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती मीनाक्षी शर्मा, श्रीमती रेणुका सुरेश, मिस. संगीता हसीजा, श्रीमती लालिमा सिपाहा, श्रीमती दीप्ति कुलकर्णी, सुश्री आशा सिंह, श्रीमान कैलाश कतरवारा, एवं श्रीमती बिनी मैथ्यू ने प्राचार्य जी को बधाई के साथ प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट किए। 


 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस