सेवा समाप्ति के विरोध में संविदा कर्मचारी हुये लामबंद


बैठक कर बनाई आंदोलन की रणनीति
भोपाल, बुधवार 19 फरवरी 2020 ! जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकों में दस वर्षो से 634 संविदा पर कार्यरत कम्प्यूटर आपरेटरों की सेवा समाप्ति के विरोध में भोपाल राजधानी के विधायक विश्राम गृह में आज संविदा कर्मचारियों की बैठक हुई । जिसमें यह निर्णय लिया गया कि म.प्र. कांग्रेस के घोषणा पत्र जिसे वचन पत्र तथा मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा किये गये वादे के विपरीत जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकों में कार्यरत संविदा कम्प्यूटर आपरेटरों की संविदा इसी सप्ताह सोमवार 17 फरवरी को संयुक्त आयुक्त सहाकरिता विभाग के आदेश से समाप्त कर दी गई । जिसके विरोध में पूरे प्रदेश में आंदोलन खड़ा किया जायेगा । संविदा कर्मचारियों की सेवा समाप्ति के विरोध में म.प्र. संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर ने कहा कि 5 जून 2018 के द्वारा सामान्य प्रषासन विभाग के आदेश में स्पष्ट है कि संविदा कर्मचारियों को हटाया नहीं जायेगा, वर्तमान कांग्रेस सरकार के घोषणा-पत्र में संविदा कर्मचारियों को नियुक्ति दिनांक से नियमितीकरण का वादा है तथा माननीय मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने भी संविदा कर्मचारियों से नियमितीकरण का वादा अनेक अवसरों पर किया है  तथा वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि संविदा कर्मचारियों का हटाया नहीं जाए और नियिमत किया जाए । संविदा कर्मचारियों को नियिमत करने का प्रकरण आयोग में भी गया है । उसके बावजूद संविदा कर्मचारियों को अनेक विभागों से सेवा समाप्त की जा रही है, इसलिए पूरे प्रदेश के संविदा कर्मचारी अब लामबंद होकर अंादोलन का रास्ता अपनायेगें, लेकिन इससे पहले जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकों में कार्यरत कम्प्युटर आपरेटरों की बहाली के लिये मुख्यमत्री कमलनाथ जी, कैबिनेट मंत्री सहकारिता मंत्री गोविन्द सिंह, जनसंपर्क मंत्री पी.सी. शर्मा, गृहमंत्री बाला बच्चन, कर्मचारी आयोग के सदस्य वीरेन्द्र खोंगल को ज्ञापन देकर वस्तु स्थिति से  अवगत कराया जायेगा।  उसके बाद भी यदि संविदा कर्मचारियों की बहाली नहीं हुई तो पूरे प्रदेश के संविदा कर्मचारी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगें । बैठक को म.प्र. संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर के अलावा विशाल भारद्वाज, श्याम पाटीदार, सुनील यादव, अंकुष शर्मा, संतोष शर्मा आदि ने संबोधित किया । 


(रमेश राठौर)
प्रदेश अध्यक्ष
                                     


 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट