स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो में अखरोट की लकड़ी से बनी हैण्डीक्राफ्ट शॉल भी उपलब्ध


अंतिम तीन दिन शेष , एक्सपो में करायी पेंटिंग प्रतियोगिता,  डॉ रेखा भटनागर ने खरीदी 60 ग्राम की साड़ी
भोपाल, 21.02.2020 ।  भोपाल हाट परिसर में संत रविदास हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम लिमि. भोपाल द्वारा दिनांक 09.02.2020 से 24.02.2020 तक स्पेशल हैण्डलूम एक्सपोे मेला लगा हुआ है। इस एक्सपो के प्रायोजक विकास आयुक्त हाथकरघा वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली है। भोपाल हाट में स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो लगा हुआ है। जहां ग्राहकों की आवक अंतिम तीन दिन शेष होने कारण और महाशिव रात्रि का शासकीय अवकाश होने के कारण आम दिनों कि अपेक्षा भीड़ ज्यादा दिखी  स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो में अनेेक राज्यों के 70 से ज्यादा हैण्डलूम स्टॉल लगे है। हस्तशिल्प विकास निगम के बैनर तले चल रहे एक्सपो ने पेंटिंग प्रतियोगिता कराई जिसमें दो ग्रुप बनाये गये ग्रुप ‘ए’ मे कक्षा चौथी से सातवीं एवं ग्रुप ‘बी’ में आठवीं से ग्यारहवीं छात्र छात्राओं ने बढ़ - चढ़कर हिस्सा लिया। पेंटिंग प्रतियोगिता को जज करने के लिये राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नाम कमा चुकी तीन महिलाओं को जज की भूमिका के लिये आमंत्रित किया गया। जिसमें डॉ अर्चना मुखर्जी एच.ओ.डी. फाइन आर्ट कमला नेहरू स्कूल, पेंटिंग में कालीदास चित्रकलां पुरूस्कार से सम्मानित डॉ रेखा भटनागर एवं भारत भवन में सेरेमिक वर्कशाप तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर कि पेंटिंग एग्जिबिशन लगा चुकी श्रीमति उषा लोखंडे उपस्थित रही।  पेंटिंग प्रतियोगिता जीतने वाले प्रतिभागीयों के नाम ग्रुप ‘ए’ से प्रथम स्थान मीत ने, द्वितीय स्थान मुकेश सिंह तथा शीतल एवं तृतीय स्थान जया पटेल ने प्राप्त किया। वही ग्रुप ‘बी’ में प्रथम स्थान रिया जैन ने द्वितीय स्थान अंतरिक्ष सेठिया एवं तृतीय स्थान तरून्नम शेख तथा अर्पित ने प्राप्त किया। पेंटिंग में उज्जवल भविष्य के लिये सभी प्रतिभागीयों को जजेस और एक्सपों समिति ने शुभकामनाऐं दी। एक्सपों समिति की दोनो प्रतियोगिता, स्टॉल डिस्प्ले एवं पेंटिंग प्रतियोगिता के पुरूस्कार, समापन के दिन 24 फरवरी की शाम को 06 बजे गणमान्य लोगों की उपस्थिति में दिये जायेंगे। हेण्डलूम एक्सपों से स्टॉल नं. 20 से डॉ रेखा भटनागर ने प्योर सिल्क की 60 ग्राम की साड़ी खरीदी । साथ ही तीनों जजो ने भी एक एक साड़ी खरीदी। और हेण्डलूम एक्सपों के कपडों की तारीफ की।
 
हेण्डलूम एक्सपों में महाशिव रात्री पर्व के कारण लोगो की आवक ज़्यादा 


    महाशिवरा़त्री के पर्व होने के कारण भोपाल हॉट परिसर में आम दिनों कि अपेक्षा अधििक लोग हेण्डलूम कपडे खरीदते दिखे। लगातार मिल रही हमारी खबरों से आपकों जानकारी है कि भोपाल हॉट परिसर में 70 से अधिक हेण्डलूम के स्टॉल लगे है । अनेक राज्यो के स्टॉल्स में से श्रीनगर जम्मू कश्मीर से आये बुनकर ने कश्मीरी शॉल की अनेक वैरायटी है। बुनकर रफी रोशन ने बताया उनके पास इस बार ग्राहकों के बीच गौतम बुद्ध की प्रतिमा रूपी प्रिन्टेड शॉल ग्राहकों के बीच आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। इस शॉल की कीमत मात्र 800 रू. है। इनके स्टॉल नम्बर 8 में अखरोट की लकड़ी से बनी हैण्डीक्राफ्ट शॉल भी उपलब्ध है। इनके पास लेडिज के लिये लददाख सिल्क कोट महिलायें खूब खरीद रही है। जिसकी कीमत मात्र 2000 रू. है। बुनकर रोशन ने बताया कश्मीरी शॉल और सूट विदेशी ग्राहक भी खूब पंसद कर रहे है।


हैण्डलूम एक्सपो में विकास नाईट के नये पुराने गानों की धूम


स्पेशल एक्सपो की चकाचोंध के दौरान भोपाल हाट के मंच पर स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो हैण्डलूम में वस्त्रों की खरीदी कर रहे ग्राहको और दर्शकों के लिये मनोरंजन की दृष्टि से एक्सपो समिति की ओर से म्यूजिकल प्रोग्राम हुआ। जिसे विकास नाईट ग्रुप के कलाकारों ने पेश किया। कार्यक्रम की शुरूआत सिंगर विकास सिरमोलिया ने गीत ‘‘ओ मेरे दिल के चैन, चैन आये मेरे दिल को दुआ किजिये, दिल है कि मानता नही, मेरे रस्के कमर, तुझमें रब दिखता है ’’सहित अनेक नये पुराने गीत गाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया । इस तरह नये पुराने गानो का सिलसिला देर रात 10 बजे तक चलता रहा।
एक्सपों समति आप सभी को परिवार सहित भोपाल हाट में लगे हैण्डलूम एक्सपो में सादर आमंत्रित है। यह एक्सपो दिन में 2 बजे से लेकर रात्रि 9 बजे तक भोपाल हाट परिसर में 24 फरवरी तक निरंतर जारी रहेगा।


   
स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो
मो.9981516168
प्रति, 
    संपादक,
    ......................................................


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस