वाल्मी में चल रहे एडवेंचर स्पोर्ट्स में हर उम्र वर्ग के लोग कर रहे सहभागिता
साइकिलिंग मंकी क्रॉलिंग/ रिवर क्रॉसिंग में सबसे ज्यादा दिखा उत्साह
मप्र जल एवं भूमि प्रबंध संस्थान ;वाल्मीद्ध एवं नेहरू युवा केन्द्र भोपाल के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे साहसिक शिविर में प्रतिभागियों ने साइकिलिंगए मंकी क्रॉलिंग, रिवर क्रॉसिंग. हॉर्स राइडिंग, कैमल राइडिंगएसिंगिंग सहित विभिन्न गतिविधियों में बढ़.चढ़ कर हिस्सा लिया। साहसिक गतिविधियों में प्रतिभागियों ने मंकी क्रॉलिंग रिवर क्रॉसिंग में सबसे अधिक सहभागिता की वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत संजय श्रीवास्तव, जय कुमार तिवारी, जया चतुर्वेदी, संजय लाड़, जैकी अभिषेक गुप्ता व अन्य ने गीतों की प्रस्तुति दी। प्रतिभागी विशाल यादव; विशु बॉय ने रैपिंग के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
साइकिलिंग में 20 गर्ल्स ने वाल्मी से लेकर 10 किलो मीटर का रुट कम्पलीट किया। इस अवसर पर संचालक वाल्मी उर्मिला शुक्ला, जिला युवा समन्वयक डॉ सुरेंद्र शुक्ला, अपर संचालक विकास अवस्थी, संघमित्रा तायवाडे, अनुविभागीय अधिकारी संजय श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
साइकिलिंग एवं मंकी क्रॉलिंग रिवर क्रॉसिंग एक्टिविटीज आज
इच्छुक प्रतिभागी आज वाल्मी प्रक्षेत्र, कलियासोत डेम के पास सुबह 8 बजे से निशुल्क पंजीयन कराकर सहभागिता कर सकते हैं।