यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट
रूस और यूक्रेन के बीच भीषण जंग हो रही है। दोनों देशों के बीच लड़ाई का चौथा दिन है। रूस की सेना ने यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकिव में घुस चुकी है। रूस अब यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जे की तैयारी कर रहा है। रूसी सेना ने राजधानी कीव की चारों तरफ से घेराबंदी की है। इस जंग के बीच 'कीव के भूत' की खूब चर्चा हो रही है।
दरअसल यह भूत कोई और नहीं है बल्कि यूक्रेन का बहादुर ाइटर पायलट है। यूक्रेन के नागरिकों का मानना है कि यह पायलट देश का हीरो है। लड़ाई शुरू होने के बाद यह पायलट रूस दस्ते में भयानक तबाही मचा चुका है। इस पायलट ने अब तक रूस के छह फाइटर प्लेन को मार गिराया है। इस पायलट ने रूस को भारी नुकसान पहुंचाया है। एक यूक्रेन का पायलट राजधानी कीव के ऊपर उड़ान भर रहा है और अपनी साहस का प्रदर्शन कर रहा है। इस पायलट ने रूस को भारी नुकसान पहुंचाया है। जंग के हालात में इन कहानियों पर यकीन नहीं होता है, लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस भूत के बारे में दावे किए जा रहे हैं।
यूक्रेन के एक पत्रकार ने लिखा है कि मैंने दो यूक्रेनी विमानों को कीव की तरफ जाते हुए और वहां से आते हुए देखा है। उनका कहना है कि उन विमानों में से एक भूत हो सकता है। अब सभी की यह जानने की इच्छा हो रही है कि क्या भूत होते हैं?
एक मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि एक यूक्रेन के पायलट ने छह रूसी एयरक्राफ्ट को तबाह कर दिया है। इस पायलट को कीव के भूत के नाम से बुलाया जा रहा है। इस पायलट के मिग-29 विमान के कई वीडियो देखे गए हैं। यूक्रेन के इस साहसी पायलट की तारीफ हो रही है। 36 वर्षीय इस पायलट का असली नाम सैमुयील हाइडे बताया जा रहा है।