Posts

राधारमणमें पांच दिवसीय 4 जी ट्रेनिंग आरंभ

Image
भोपाल। राधारमण समूह में वर्किंग इंजीनियर्स तथा विद्यार्थियों के लिए पांच दिवसीय शाॅर्ट टर्म 4 जी टेक्नालाॅजी प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ हुआ। इस कार्यक्रम में आईआईटी, एनआईटी तथा उद्योग जगत के दिग्गज विशेषज्ञ आज के दौर में उद्योगों में इस्तेमाल हो रही टेक्नालाॅजी तथा भविष्य में आने वाले बदलावों के बारे में प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं। आरजीपीवी  के डीन डाॅ. मुकेश पांडेय उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि थे। उन्होंने अपने उद्बोधन में 4 जी टेक्नालाॅजी के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि पहले जहां कारखानों में ज्यादातर मशीनें मैनुअल तरीके से चलाई जाती थीं लेकिन बीते वर्षों में सूचना तकनीक व कम्प्यूटर भी इनसे जुड़ गए हैं जिससे उत्पादकता व गुणवत्ता दोनों में ही सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं। ट्रेनिंग प्रोग्राम के पहले दिन आईआईटी बीएचयू से आज विशेषज्ञ डाॅ. एस के शर्मा ने लीन मैन्युफैक्चरिंग, जस्ट इन टाइम टेक्नालाॅजी तथा टोयोटा प्रोडक्शन के बारे में जानकारी दी। समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने अपने उद्बोधन में कहा कि मशीनों और कम्प्यूटर टेक्नालाॅजी के गठजोड़ के इस समय में मशीनें अब आर्टिफिश्यल...

रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने कैम्पियन के 5 स्केटर्स ग्वालियर रवाना

Image
भोपाल, 14 अक्टूबर 2019।    65वीं इंटर स्कूल रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कैम्पियन स्कूल भोपाल के पाँच प्रतिभावान रोलर स्केटर्स की टीम घोषित कर दी गई हैं। इस रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में सभी पाँच स्केटर्स का चयन भोपाल में उनके शानदार प्रदर्शन व उनकी योग्यता के आधार पर हुआ हैं। इन खिलाडि़यों ने पूर्व में संभाग स्तर पर 9 स्वर्ण, 1 रजत एवं 3 काँस्य पदक जीते थे। यह पाँच दिवसीय इंटर स्कूल प्रतियोगिता 15 से 19 अक्टूबर तक ग्वालियर मध्यप्रदेश में एसजीएफआई द्वारा आयोजित की जा रही हैं। कैम्पियन स्कूल की कक्षा सातवीं से बारहवीं तक अध्ययनरत् अक्षय शर्मा, अनिरूध्द् दुबे, स्वाति चावड़ा, मो. अनस बक्ष, तेगबीर सिंह ने इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कैम्पियन स्कूल के शारीरिक शिक्षा शिक्षक एवं कोच श्री संजय मिश्रा के मागदर्शन में स्केटिंग रिंक में नियमित प्रशिक्षण लिया। गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता में संपूर्ण मध्यप्रदेश राज्य के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के लगभग 500 स्केटर्स हिस्सा ले रहें हैं। प्राचार्य फादर डॉ.अथनस लकड़ा एस.जे. व उप प्राचार्य फादर अमृतलाल टोप्पो...

देश के अन्य शहरों में भी हो भोपाल जैसी स्मार्ट बाईक

Image
50 डॉक्टरों ने चलाई पीबीएस साईकिल, बोले सेहत व पर्यावरण के लिए बहुत ही अच्छा इनिशिएट भोपाल। भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के पब्लिक बाईक शेयरिंग प्रोजेक्ट की देशभर के एम्स संस्थानों से भोपाल आए डॉक्टरों ने सराहना की है। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रोजेक्ट देश के अन्य शहरों में भी होना चाहिए। यह सेहत के साथ-साथ पर्यावरण के लिए बहुत ही उपयोगी है। यह बात भोपाल में आयोजित कान्फ्रेंस मेें आए करीब 50 डॉक्टरोें ने पीबीएस की बाईक चलाने के दौरान कही। डॉक्टर्स ने बोट क्लब, वनविहार आदि स्थानों का स्मार्ट साईकलों से भ्रमण किया। डॉक्टरों ने कहा कि पब्लिक बाईक शेयरिंग को लोगों को रूटीन का हिस्सा बनाना चाहिए। रोजाना साईकिल के इस्तेमाल से सेहत बनी रहती है और बीमारियां भी दूर रहती है। साईक्लिगं फिट रहने के लिए बहुत अच्छी एक्सरसाईज है। भोपाल के पीबीएस प्रोजेक्ट को देखने के बाद उन्होनें कहा कि आर्युविज्ञान व बड़े संस्थानों को व्हिकल मुक्त किया जाएगा। इन संस्थानों में वाहनों की बजाए साईकिल के उपयोग को बढ़ावा देगें। इससे प्रदूषण के साथ-साथ ईधन की भी बचत होगी। उल्लेखनीय है कि भोपाल में पब्...

भोपाल के 3 साहित्यकार मथुरा में सम्मानित

Image
भोपाल। तुलसी साहित्य-संस्कृति अकादमी न्यास तथा पं. हरप्रसाद पाठक-स्मृति साहित्य पुरस्कार समिति के संयुक्त तत्वावधान में साहित्यकार सम्मान समारोह 13 अक्टूबर 2019 को मथुरा में आयोजित हुआ। इस अवसर पर भोपाल के तीन साहित्यकारों को सम्मानित किया गया। जिसमें क्रमशः किरण खोड़के को 'पं. हरप्रसाद पाठक बाल साहित्यश्री', कीर्ति श्रीवास्तव को 'श्रीमती धोरा देवी-स्मृति साहित्य साधिका सम्मान' एवं अनिल अग्रवाल को 'डॉ. वृंदावन दास पंड्या स्मृति सम्मान' से अलंकृत किया गया। सम्मान स्वरूप नकद राशि, प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह, शॉल, पुस्तकें भेंट की गई।

65वीं राज्य स्तरीय शालेय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता के लिए ए.आर.एस.ओ. के 29 खिलाडि़यों का चयन 

Image
भोपाल14.10.2019। दिनांक 15 अक्टूबर 2019 से 19 अक्टूबर 2019 तक ग्वालियर (म.प्र.) में आयोजित होने वाली 65वीं राज्य स्तरीय शालेय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में भोपाल संभाग से प्रतिनिधित्व करने के लिए अमर रोलर स्केटिंग ऑर्गेनाईजेशन के 29 खिलाडि़यों का चयन हुआ है। उन खिलाडि़यों की नाम सिद्धि मकोल, अदिति, रिद्धि मकोल, अनिरूद्ध दुबे, शिवोम सिंह बिसेन, संचय सिंह, दक्ष कुंभकार, आर्या मिश्रा, तृतीक्षा शर्मा, श्रुति मेवाड़ा, अस्मी रघुवंशी, आदित्य मेश्राम, अमन जयपुर, आदित्य शर्मा, श्रेयांश कुमार, तेगवीर सिंह, अबित झाजेड़, अयाम शर्मा, सुखप्रीत कौर, आर्या परिधि, वैष्णवी रमन शर्मा, अनुश्री बांके, अदिति शर्मा, अंजने कश्यप, जतिन पुनिया, रोहन माहेश्वरी, ईशा सिंह, साध्या नेनानी, संस्कृति मेवाड़ा हैं। यह सभी खिलाड़ी अर्जुन फिटनेस क्लब व मिनाल रेसीडेन्सी में स्केटिंग कोच अमर भटकर व सहायक कोच अनिल भटकर, राजेन्द्र नाड़कर, प्रशांत टेकाम, संदीप सीडाम एवं सुरेन्द्र बाथम से प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। अमर भटकर     सचिव  

पटेल काॅलेज आफ साईं एण्ड टैक्नोलाॅजी में टेक्विप आर.जी.पी.वी. द्वारा मशीन लर्नर फाॅर बिगनर पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 

Image
पटेल काॅलेज आफ साईंस एण्ड टैक्नोलाॅजी में टेक्विप आर.जी.पी.वी. द्वारा मशीन लर्नर फाॅर बिगनर पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मध्यप्रदेश के समस्त शासकीय एवं निजी संस्थान के विद्यार्थिय़ों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डाॅ. संजीव शर्मा प्रोफेसर आर.जी.पी.वी. एवं डाॅ. अजीत सिंह पटेल प्रो. चांसलर, मध्यांचल प्रोफेशनल विश्वविद्यालय थे। कार्यक्रम की शुरूआत डाॅ. रजनीश कर्ण डायरेक्टर पटेल काॅलेज आफ साईंस एण्ड टैक्नोलाॅजी ने की जिसमें उन्होंने बताया कि मशीनों का उपयोग आज के युग में कितना महत्तवपूर्ण योगदान दे रहा है और इसके उपयोग द्वारा उद्धयोगिक व्यवसायों को बढाने में महत्तवपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है। डाॅ. संजीव शर्मा प्रोफेसर आर.जी.पी.वी. ने मशीन के फायदे बताये। डाॅ. अजीत सिंह पटेल द्वारा बताया गया कि वर्तमान समय में सभी लोग मशीन के इतने आदि हो चुके हैं कि उन्होंने अपने दिमाग का उपयोग करना बंद कर दिया पर वह यह भूलते जा रहे हैं कि दिमाग का उपयोग सही समय पर किया गया तभी हमने मशीनों को बनाया और इसके उपयोग के साथ हमें अपना दिमाग भी उपयोग करना पड़ेगा तभी ...

स्टेट लेवल स्कूल फुटबाॅल प्रतियोगिता में कैम्पियन के खिलाड़ी चयनित 

Image
एस जी एफ आई द्वारा आयोजित की जा रही हैं प्रतियोगिता भोपाल 12 अक्टूबर 2019। कैम्पियन स्कूल भोपाल के होनहार एवं प्रतिभावान फुटबाॅल खिलाड़ी फरदीन खान और मानव दमभाले का चयन एस जी एफ आई द्वारा आयोजित होने वाली स्टेट लेवल स्कूल फुटबाॅल प्रतियोगिता 2019-20 के लिए हुआ है। यह पाँच दिवसीय फुटबाॅल प्रतियोगिता 14 से 18 अक्टूबर 2019 तक अंडर 19 बालक वर्ग के लिए छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश में आयोजित की जा रही हैं। हर वर्ष आयोजित होने वाले इस प्रतियोगिता में भोपाल संभाग की फुटबाॅल टीम में इस वर्ष मध्यप्रदेश के भोपाल, विदिशा एवं सीहोर जिले से कुल 18 फुटबाॅल खिलाड़ियों का चयन किया गया है जिसमें कैम्पियन के फरदीन खान और मानव दमभाले का नाम भी शामिल हैं। यह दोनों खिलाड़ी कल 13 अक्टूबर को अपने कोच व इस प्रतियोगिता में बालक 19 वर्ष में मैनेजर के रूप में नियुक्त श्री विकास सक्सेना के साथ छिंदवाड़ा के लिए रवाना होंगें। इस प्रतियोगिता में दोनों खिलाड़ियों का चयन पूर्व में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में उनके शानदार प्रदर्शन व उनकी योग्यता के आधार पर हुआ हैं। यह दोनों खिलाड़ी कैम्पियन स्कूल के शारीरिक शिक्षा शिक्षक एवं कोच श्...