राधारमणमें पांच दिवसीय 4 जी ट्रेनिंग आरंभ
भोपाल। राधारमण समूह में वर्किंग इंजीनियर्स तथा विद्यार्थियों के लिए पांच दिवसीय शाॅर्ट टर्म 4 जी टेक्नालाॅजी प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ हुआ। इस कार्यक्रम में आईआईटी, एनआईटी तथा उद्योग जगत के दिग्गज विशेषज्ञ आज के दौर में उद्योगों में इस्तेमाल हो रही टेक्नालाॅजी तथा भविष्य में आने वाले बदलावों के बारे में प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं। आरजीपीवी के डीन डाॅ. मुकेश पांडेय उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि थे। उन्होंने अपने उद्बोधन में 4 जी टेक्नालाॅजी के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि पहले जहां कारखानों में ज्यादातर मशीनें मैनुअल तरीके से चलाई जाती थीं लेकिन बीते वर्षों में सूचना तकनीक व कम्प्यूटर भी इनसे जुड़ गए हैं जिससे उत्पादकता व गुणवत्ता दोनों में ही सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं। ट्रेनिंग प्रोग्राम के पहले दिन आईआईटी बीएचयू से आज विशेषज्ञ डाॅ. एस के शर्मा ने लीन मैन्युफैक्चरिंग, जस्ट इन टाइम टेक्नालाॅजी तथा टोयोटा प्रोडक्शन के बारे में जानकारी दी। समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने अपने उद्बोधन में कहा कि मशीनों और कम्प्यूटर टेक्नालाॅजी के गठजोड़ के इस समय में मशीनें अब आर्टिफिश्यल...