Posts

भारतीय स्टेट बैंक : गलत तरीके से निकाली गई राशि सही खाते में बहाल

आलमपुर शाखा का मामला यह भिंड जिले में एसबीआई की आलमपुर शाखा के दो ग्राहकों से संबंधित है, जो एक ही नाम 'हुकुम सिंह' साझा करते हैं। दोनों के आधार परिचय पत्र एक ही नाम से थे। इन दोनों ग्राहकों के दो अलग-अलग बचत बैंक खाते 16 और 17 मई 2016 में खोले गए थे, परन्तु गांव रूरे के हुकुम सिंह को अनजाने में गांव रोनी के हुकुम सिंह  की बैंक पासबुक जारी कर दी गई, जो खाते में लगातार पैसे जमा करता रहा जबकि दूसरे हुकुम सिंह ने खाते से पैसा निकालना प्रारंभ कर दिया । यह मामला हाल ही में तब प्रकाश में आया जब रुरे गांव के हुकुम सिंह ने एसबीआई आलमपुर शाखा से संपर्क किया। गलत तरीके से निकाली गई राशि को सही खाते में बहाल कर दिया गया है।

वन प्रबंध संस्थान में महिला वैज्ञानिकों हेतु एनवायरनमेंटल लीडरशिप एण्ड लाइफ स्किल्स पर कार्यक्रम 

भारतीय वन प्रबंध संस्थान में 25 से 29 नवम्बर, 2019 के दौरान डा. पारूल ऋषि एवं डा. बी.के. उपाध्याय द्वारा भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा प्रायोजित महिला वैज्ञानिकों तथा प्रौद्योगिकीविदों हेतु '' एनवायरनमेंटल लीडरशिप एण्ड लाइफ स्किल्स '' कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में पर्यावरणीय संरक्षण, प्रतिरक्षण एवं सतत्पोषणीयता से संबंधित जीवन कौशलों तथा उभरते पर्यावरणीय नेतृत्व पर चर्चा होगी। इस कार्यक्रम में पूरे भारत के विभिन्न राज्यों से विविध पृष्ठभूमियों जैसे, कृषि वैज्ञानिक, पर्यावरणीय वैज्ञानिक, वास्तुविद्, जैवप्रौद्याोगिकीविद्, संचार एवं प्रबंधन विशेषज्ञ, स्वास्थ्य व्यवसायी, रक्षा अनुसंधान संगठनों से प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।  इस कार्यक्रम का उद्घाटन वन विहार की निदेशक श्रीमती कोमलिका मोहन्ता, भा.व.से. ने किया तथा भारतीय वन प्रबंध संस्थान के निदेशक डा. पंकज श्रीवास्तव ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर बोलते हुए भारतीय वन प्रबंध संस्थान के निदेशक डा. पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि यह कार्यक्रम भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिक...

बोलो, रोको और टोको अभियान शुरु

Image
महिला हिंसा विरोधी पखवाड़ा  उदय संस्था ने बस्ती में हिंसा को कम करने के लिए शुरु किया अभियान विभिन्न कारणों से महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार और हिंसा की जाती है। उदय संस्था के कार्य क्षेत्रों में "न्याय चौपाल- महिला सेल" के माध्यम से हिंसा के कई मामले सामने आए हैं। भोपाल की बस्तियों से हिंसा को कम करने के लिए, उदय ने 25 नवंबर से एक 21-दिवसीय अभियान शुरू किया है - महिलाओं के खिलाफ हिंसा के उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस और 16 दिसंबर-निर्भया दिवस पर इसका समापन किया जायेगा । अभियान के दौरान निम्नलिखित दिवस आयोजित किये जायेगे जो की अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस, ग्लोबल कैनडे, विश्व एड्स दिवस,अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस,सद्भावना दिवस मानवाधिकार दिवस और अभियान का आखरी दिन निर्भया दिवस के रूप में मनाया जायेगा । इस अभियान का उद्देश्य हिंसा के पीड़ितों को उन तरीकों पर शिक्षित करना है, जिससे वे सहायता ले सकें और समुदाय विशेषकर पुरुषों को अपनी पत्नियों पर हिंसा करने से रोक सकें | इस अवसर पर उदय संस्था  ने भोपाल के जाटखेड़ी बस्ती में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। उद्घ...

संविधान दिवस के अवसर पर सीआईएम पीजी ग्रुप द्वारा सेमिनार का आयोजन

Image
संविधान दिवस के अवसर पर सीआईएम पीजी ग्रुप द्वारा सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में मुख्य वक्ता श्री सुमेध थोरात (पुणे) ने स्लाइड शो के माध्यम से संविधान के अनुच्छेदों के बारे में समझाया। साथ ही उन्होंने बताया कि सभी नागरिकों को स्वतंत्रता के  मूल सिद्धांतों का सम्मान करना चाहिए। साथ ही मौलिक अधिकारों  की प्रासंगिकता बनाए रखने के लिए किसी भी प्रकार के दबाव में आए बिना प्रखरता के साथ प्रश्र किये जाने चाहिए।  कार्यक्रम के अन्य वक्ता एडवोकेट नामदेव नागले ने मौलिक अधिकारों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमें संवैधानिक अधिकारों की सैद्धांतिक जानकारी तो है पर उसके क्रियान्वयन की हमें जानकारी नहीं है। हर्षवर्धन गौतम ने संविधान के प्रस्तावना के उद्देश्य की विस्तार से जानकारी दी। अंत में केन्द्रीय जेल अधीक्षक दिनेश नरगावे ने समाज में विषमताओं को दूर करने के लिए मिलकर काम करने का आहवान किया। आभार प्रदर्शन ग्रुप के सदस्य दिगम्बर हुमने ने किया। यह जानकारी सीआईएम पीजी ग्रुप के दिगंबर हुमने एवं अविनाश बनसोड़े ने दी।      

बैंकिग क्षेत्र में साइबर सुरक्षा का ज्ञान बहुत जरूरी, ऑनलाइन ठगी से बचें

Image
सहकारिता मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह ने सहकारी बैंकों में साइबर सुरक्षा कार्यशाला में कहा   भोपाल : शनिवार, नवम्बर 23, 2019, 20:40 IST      सहकारिता मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह ने कहा है कि बैंकिंग क्षेत्रों में साइबर सुरक्षा का ज्ञान बहुत जरूरी है। आज के दौर में न केवल बिना पढ़े लिखे बल्कि पढ़े लिखे व्यक्ति भी साइबर क्राइम के शिकार हो रहे हैं। विशेष रूप से बैंकिंग क्षेत्र में आए दिन ऑनलाइन ठगी की घटनाएं होती रहती हैं। समुचित जानकारी एवं सतर्कता से इनसे बचा जा सकता है। बैंकों का दायित्व है कि वे न केवल साइबर क्राइम से स्वयं को सुरक्षित रखें अपितु उचित जानकारी प्रदान कर ग्राहकों को भी इससे बचाएं। डॉ. गोविन्द सिंह आज अपैक्स बैंक में सहकारी बैंकों के लिए साइबर क्राइम विषय पर आयोजित एक दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे।  डॉ. सिंह ने इस प्रकार की कार्यशालाओं के आयोजन की महत्ता बताते हुए कहा कि न केवल राज्य स्तर अपितु जिला सहकारी बैंकों एवं प्राथमिक साख सहकारी समितियों के स्तर पर भी इस प्रकार की कार्यशालाएं आयोजित की जानी चाहिएं।    कार्यशाला को ...

सहकारी बैंकों में पैसों की सुरक्षा के लिये डैवलप किये जा रहें सॉफ्टवेयर 

Image
जनसंपर्क मंत्री श्री पी.सी शर्मा साइबर सुरक्षा कार्यशाला में हुए शामिल   भोपाल : शनिवार, नवम्बर 23, 2019, 19:33 IST आईटी डिपार्टमेंट नागरिकों के पैसों की सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाने की दिशा में काम कर रहा है। जनसंपर्क एवं विज्ञान प्रोद्योगिकी मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने  म.प्र. राज्य सहकारी बैंक मर्या. (अपेक्स बैंक) और राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा आयोजित सहकारी बैंकों में साइबर सुरक्षा पर एक दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए ये बात कही।  मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि सहकारी बैंक आम आदमी और किसानों से जुडा बैंक है। इसमें गरीबों, आम नागरिकों का पैसा होता है, जो उनकी मेहनत की कमाई होती है। बैंकों की ऑनलाइन सुरक्षा को लेकर सॉफ्टवेयर डैवलपमेंट का कार्य किया जा रहा। ऐसे तकनीकी सॉफ्टवेयर बनाये जा रहे हैं जिससे आम लोगों के बच्चे/बच्चियों को भी सुरक्षा मिले। कार्यशाला में सहकारी बैंक के अधिकारी-कर्मचारी शामिल थे।

अखिल भारतीय खान बचाव प्रतियोगिता में वेकोलि को प्रथम स्थान

Image
  वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) की टीम ने 50 वीं अखिल भारतीय खान बचाव प्रतियोगिता" में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए कुल 11 पुरस्कारों के साथ ओवरऑल प्रथम पुरस्कार विजेता रही। वेकोलि के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री राजीव रंजन मिश्र ने कम्पनी की खान बचाव टीम के सभी सदस्यों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी है। महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) की मेज़बानी में कल सम्पन्न इस प्रतियोगिता की एक खास बात यह भी रही कि वेकोलि द्वारा प्रशिक्षित मॉइल लिमिटेड की टीम को भी मेटल माइन श्रेणी में प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ।