Posts

एफटीआईआई में प्रवेश के लिए 29 दिसंबर को पीआईबी में एडमिशन सेमिनार

भोपाल- 26 दिसंबर 2019 फिल्म और टेलीविजन की दुनिया में अपना करियर बनाने की चाह रखने वाले और देश के प्रतिष्ठित संस्थानों भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई), पुणे और सत्यजीत रे फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एसआरएफटीआई) कोलकाता में प्रवेश के लिए इच्छुक मध्य प्रदेश के सभी युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है। एफटीआईआई, पुणे और एसआरएफटीआई, कोलकाता द्वारा 11, वैशाली नगर, भोपाल स्थित पीआईबी कार्यालय में 29 दिसंबर 2019 को अपरान्ह 3.00 बजे से एक एडमिशन सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। सेमिनार में एफटीआईआई और एसआरएफटीआई की प्रवेश परीक्षा और विभिन्न कोर्सेज के बारे में विस्तार से जानकारियां दी जाएंगी। सेमिनार में शामिल होने के लिए किसी रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं है और यह सबके लिए खुला है। साल 2020 के लिए एफटीआईआई और एसआरएफटीआई में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा 15 और 16 फरवरी 2020 (शनिवार और रविवार) को देश के 27 सेंटर्स पर आयोजित की जाएगी। संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JET 2020) में दोनों संस्थान (एफटीआईआई और एसआरएफटीआई) एक नई योजना लेकर आए हैं जिसके तहत अब अभ्यर्थियों को अपना सपना पूरा करने लिए...

स्पोर्ट्स कार्निवल से सागराईट्स ने किया री-यूनियन 

Image
भोपाल , दिसम्बर 26, 2019: सागर पब्लिक स्कूल साकेत नगर मे सागराईट्स ने रि-युनियन एलुमनाई मीट स्पोर्ट्स कार्निवल से किया । एक बार फिर हँसी ठिठोली से स्कूल के गलियारो गूंज उठे । ' ए सागा' के स्पोर्ट्स कर्निवल में 250+ एक्स-सागराईट्स सम्मलित हुए । पुराने दोस्तों और शिक्षकों से मिलने की उमंग और अपने बैच के सहपाठीयो का साथ एक रोमांचकारी पल ने माहौल को बदल दिया जिसे हर कोई कैमरे मे कैद करना चाहता था । स्पोर्ट्स कार्निवल मे स्कूल की प्रिंसिपल पंकज शर्मा व अन्य टीचर्स सम्मलित हुए और सागराईट्स को विकसित देख उन पर गर्व व्यक्त किया। बा स्केटबॉल , फुटसल , बैडमिंटन , मनोरंजक खेल और मेगा साँप सीढ़ी , ट्ग-ऑफ- वार , संगीत और डांस के साथ पिट्ठू जैसे मनोरंजक खेलों ने सागराईट्स को अपनी दोस्ती का आनंद उठाया और बिताये हर पल को यादगार बनाया । एक्स-सागराईट्स ने स्कूल के हर कोने को अपना सेल्फी पॉइंट बनाया और यादों को कैमरे मे कैद किया ।  सागराईट्स जो आज इंजीनियरिंग , आर्किटेक्ट , एमबीबीएस , चार्टेड अकाउंटेंट , कंपनी सेक्रेटरी , लॉ ग्रेजुएट , एमबीबीएस और एंटरप्रेन्योरर्स की भूमिका मे अपना योगदान द...

महाराष्ट्रीयन कुणबी पाटिल समाज का 19 जनवरी को होगा हल्दी कुमकुम परिवार मिलन समारोह

Image
भोपाल विगत दिवस   महाराष्ट्रीयन कुणबी पाटिल समाज  की नई व पुरानी कार्यकारिणी की बैठक चिनार पार्क में हुई  जिसमें  समस्त कार्यकारिणी के पदाधिकारी मौजूद थे बैठक की जानकारी देते हुए  समाज के अध्यक्ष सुनील नत्थू पाटिल ने बताया बैठक में  सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 19 जनवरी  को सुबह 11 बजे  से शाम 4 बजे तक  अन्ना नगर स्थित कस्तूरबा हॉस्पिटल के पास धन्वंतरी पार्क में कुणबी पाटील समाज का परिवार मिलन समरोह एवं महिला हल्दी कुमकुम  कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है  समाज के लोग कार्यक्रम हेतु आर्थिक रूप से भी बढ़ चढ़ कर सहयोग कर रहे है  , कार्यक्रम स्थल पर  बच्चों के लिए  खेलकूद एवं महिला संगीत वह पुरुषों के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन कर विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा इस अवसर पर समाज के संयुक्त सचिव एवं प्रवक्ता प्रकाश सुरेश पाटिल  ने कहा  समाज  में आज के समय मातापिता की सबसे बड़ी  समस्या  बच्चों के रिश्ते को लेकर रहती  इसी समस्या के निवारण हेतु   इस ब...

नीलमणि दुबे प्रान्तीय प्राच्य संस्कृत छात्र परिषद के निर्विरोध प्रदेशाध्यक्ष निर्वाचित

Image
परिषद मंडल ने स्वागत कर दी शुभकामनाएं भोपाल- नीलमणि दुबे को प्रान्तीय प्राच्य संस्कृत छात्र परिषद का निर्विरोध प्रदेशाध्यक्ष  निर्वाचित किया गया है जिसकी अध्यक्षता परिषद के संयोजक डॉ आर.के. देवालिया जी एवं निवर्तमान अध्यक्ष प्रणब शर्मा जी उपाध्यक्ष श्री गोविंद शर्मा जी कार्यकारिणी अध्यक्ष श्री सुधीर पाराशर जी उपाध्यक्ष श्री मधुसूदन शर्मा जी कार्यालय मंत्री कपिल शर्मा जी कोषाध्यक्ष श्री घनश्याम शर्मा जी एवं परिषद के सचिव श्री सुनील शास्त्री जी एवं प्रवक्ता पंडित गोरेलाल शर्मा जी है। परिषद अध्यक्ष बनने के बाद नीलमणि दुबे ने कहा है कि हमारी सनातन धर्म की को संस्कृत भाषा  देववाणी वेद पुराण एवं शास्त्र की भाषा को उन्नति की ओर इस भाषा को जन भाषा बनाने का संकल्प लिया है एवं प्राच्य संस्कृत पध्दति  द्वारा के पढ़े जाने वाले विद्यार्थियों को भी हर संभव मदद का आश्वासन दिया परिषद का मुख्य लक्ष्य है सनातन धर्म के वेद पुराण शास्त्र जो की संस्कृत विषय में उल्लेख हैं उनका सनातन धर्म को मानने वाले लोग ज्यादा से ज्यादा संस्कृत भाषा में उपयोग करें।  जिससे लोग आसानी से वेद शास्त्र एवं प...

मध्यप्रदेश लेखक संघ के वार्षिक समारोह में सम्मानित होंगे 22 साहित्यकार 

भोपाल । मध्यप्रदेश लेखक संघ के स्वर्ण जयंती वर्ष का शुभारंभ एवं वार्षिक सम्मान समारोह 5 जनवरी 2020 को मानस भवन में आयोजित किया जायेगा जिसमें वर्ष 2019 के वार्षिक साहित्यिक सम्मान प्रदान किये जायेंगे । उक्त जानकारी देते हुए संघ के प्रादेशिक मंत्री कैलाश चन्द्र जायसवाल ने  बताया कि इस वर्ष संघ के प्रतिष्ठित "अक्षर आदित्य सम्मान" से जबलपुर के वरिष्ठ साहित्यकार डाॅ. राजकुमार "सुमित्र" को, "सारस्वत सम्मान" से मुरैना के साहित्यकार श्री गंगाशरण "प्यासा" को तथा अरविन्द चतुर्वेदी स्मृति साहित्य सेवा सम्मान से भोपाल के पं. सुरेश तांतेड़ को अलंकृत किया जायेगा । अन्य प्रतिष्ठित सम्मानों में "डाॅ. सरोजिनी कुलश्रेष्ठ कहानी सम्मान" भोपाल के प्रसिद्ध कहानीकार श्री मुकेश वर्मा को, "इन्जीनियर प्रमोद शिरढ़ोणकर 'विरहमन' स्मृति राष्ट्र प्रेरणा सम्मान" मुरैना के वरिष्ठ कवि श्री भगवती प्रसाद कुलश्रेष्ठ को तथा "वल्लभदास शाह अनुवाद सम्मान" भोपाल के श्री इन्दु प्रकाश कानूनगो को प्रदान किया जायेगा । "सरदार दिलजीत सिंह "रील...

बी-नेस्ट: एक साल में स्टार्टअप्स ने दिये 620 लोगों को रोजगार और जनरेट किया 6 करोड़ का रेवेन्यू

Image
बी-नेस्ट की सफलता भोपाल। भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के इंक्यूबेशन सेंटर बी-नेस्ट के स्टार्टअप्स ने एक साल में 620 लोगों को रोजगार दिया है और 6 करोड़ 2 लाख रु. का रेवेन्यू जनरेट किया है। बी-नेस्ट की सफलता यही नही रूकी है, बल्कि 4 स्टार्टअप्स ऐसे है जिन्होनें कंपनी के रूप में बिजनेस शुरू कर दिया है। बी-नेस्ट में अभी 37 स्टार्टअप्स अपने आईडिया पर काम कर रहे हैं।  भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के बी-नेस्ट का शुभारंभ 2018 में हुआ था और दिसम्बर 2019 तक इंक्यूबेशन सेंटर में 37 आईडियाज को लेकर स्टार्टअप्स आए और उन्होनें अपने आईडिया को प्रोडक्ट के रूप में तब्दील करने के लिए कार्य किया। हर 6 महिने में स्टार्टअप्स के आईडिया एवं ग्रोथ का रिव्यूव किया गया। जो लोग अपने आईडियाज पर काम नहीं कर पाए उनके स्थान पर नये स्टार्टअप्स को जगह दी गई। वर्तमान में 37 स्टार्टअप्स अपने आईडिया को लेकर इंक्यूबेट है। यह स्टार्टअप्स हेल्थकेयर, वॉटर, ट्रांसपोर्ट, सॉलिड वेस्ट, एनर्जी, इंडस्ट्रीयल ; (IOT) , सिटीजन, सर्विसेस, सिटी सर्विलेंस, फिनटेेक, ड्रोन, रोबोटिक टेक्नोलॉजी पर क...

उज्बेकिस्तान के जी.एम. याकूबबोएव नादिरबैक का पलटवार 7वें चक्र के बाद ली एकल बढत’’

Image
''भोपाल इंटरनेशनल ग्रेंड मास्टर शतरंज प्रतियोगिता-2019              भोपाल में चल रहे विश्व शतरंज संघ के द्वारा और अखिल भारतीय शतरंज संघ द्वारा अधिकृत भोपाल इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज चौंपियनशिप में आज सातवें चक्र की समाप्ति पर टेबल नंबर 1 पर पहली वरीयता प्राप्त उज्बेकिस्तान के जीएम याकूबबोएव नादिर बैक ने मजबूत वापसी करते हुए दूसरी वरीयता प्राप्त और टॉप पर चल रहे यूक्रेन के जीएम बोगदानोविच को मात्र 18 चालों में पराजय स्वीकार करने के लिए मजबूर कर दिया दरअसल 13वी चाल में ऊंट की शह से गच्चा खाए बागदानोविच बाद की स्थिति को संभाल नहीं पाए और लगातार हो रहे हमले से पीछा छुड़ाने में असमर्थ रहे। टेबल नंबर 2 पर चौथी वरीयता प्राप्त कोलंबिया के जीएम क्रिश्चियन कैमिलो का मुकाबला तीसरी वरीयता प्राप्त यूक्रेन के जीएम तूखैव एडम के साथ सिसिलियन डिफेंस की 54 चालों के पश्चात ड्रॉ रहा। टेबल नंबर 3 पर भारत के शीर्ष खिलाड़ी जीएम एमआर वेंकटेश और चौथी वरीयता प्राप्त स्लोवाकिया के मनिक मिकुलस का मुकाबला भी सिसिलियन डिफेंस ओपनिंग में खेली गई 30 चालों में बराबरी पर समाप्त हुआ...