एफटीआईआई में प्रवेश के लिए 29 दिसंबर को पीआईबी में एडमिशन सेमिनार
भोपाल- 26 दिसंबर 2019 फिल्म और टेलीविजन की दुनिया में अपना करियर बनाने की चाह रखने वाले और देश के प्रतिष्ठित संस्थानों भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई), पुणे और सत्यजीत रे फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एसआरएफटीआई) कोलकाता में प्रवेश के लिए इच्छुक मध्य प्रदेश के सभी युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है। एफटीआईआई, पुणे और एसआरएफटीआई, कोलकाता द्वारा 11, वैशाली नगर, भोपाल स्थित पीआईबी कार्यालय में 29 दिसंबर 2019 को अपरान्ह 3.00 बजे से एक एडमिशन सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। सेमिनार में एफटीआईआई और एसआरएफटीआई की प्रवेश परीक्षा और विभिन्न कोर्सेज के बारे में विस्तार से जानकारियां दी जाएंगी। सेमिनार में शामिल होने के लिए किसी रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं है और यह सबके लिए खुला है। साल 2020 के लिए एफटीआईआई और एसआरएफटीआई में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा 15 और 16 फरवरी 2020 (शनिवार और रविवार) को देश के 27 सेंटर्स पर आयोजित की जाएगी। संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JET 2020) में दोनों संस्थान (एफटीआईआई और एसआरएफटीआई) एक नई योजना लेकर आए हैं जिसके तहत अब अभ्यर्थियों को अपना सपना पूरा करने लिए...