दलित पिछड़ों के अधिकारों को खत्म कर, आरक्षण खत्म करना चाहती है भाजपा: विभा पटेल
भोपाल, 15फरवरी. प्रदेश कांग्रेस की प्रवक्ता एवं पूर्व महापौर विभा पटेल ने कहा कि भाजपा हमेशा से दलित-पिछड़ों के अधिकारों को कुचलने का काम कर रही है. यही वजह है कि आज भाजपा षडय़ंंत्र पूर्व· आरक्षण खत्म करना चाहती है. जबकि कांग्रेस ने हमेशा से गरीब आदिवासी, दलित, पिछड़ों के अधिकारों की चिंता की है. यही वजह रही कि इस वर्ग को आगे लाने के लिए आरक्षण की व्यवस्था लागू की थी, जिसे आज भाजपा खत्म करने पर तुली हुई है. विभा पटेल ने भाजपा की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इनकी सरकार ने ·भी भी आरक्षण को लेकर और गरीबों के अघिकार को लेकर कोई काम नहीं किया है. वे आज आरक्षण पर सिर्फ राजनीति कर रहे हैं. आरक्षण को लेकर इतनी ही चिंता होती तो मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार 15 साल तक रही, लेकिन उनकी सरकार ने पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण दिलाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया. पटेल ने कहा कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद पिछड़े वर्ग से आते हैं, लेकिन उन्होंने 15 साल तक मुख्यमंत्री रहते हुए इस वर्ग की बिल्कुल भी चिंता नहीं की मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद वे पिछड़े वर्ग के नाम पर सिर्फ राजनीति...